डोभी-गया मोड़ पर संतोष मिठाई की बंद दुकान में गैस सिलेंडर फटने से मची अफरा तफरी, 5 दुकान जलकर खाक
गया/डोभी। डोभी-गया मोड़ पर संतोष मिष्ठान की बंद दुकान में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गया। जिसके बाद दुकान में रखे गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। काफी देर बाद लोगों ने गैस फटने की तेज आवाज के साथ दुकान में आग लगने की बात बताया।
देखते ही देखते 5 दुकानों में आग लग गया और सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना की सूचना मौके पर अग्निशमन विभाग को दी गई परंतु सारा सामान जलकर खाक चुका था। मौके पर अग्निशमन विभाग की वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस घटना में तीन मिठाई की दुकान जिसमें संतोष मिष्ठान, बिजली की मिठाई की दुकान एवं पप्पू कोलड्रिंक एवम मिष्टान की मिठाई दुकान शामिल है।
वहीं, दो अन्य दुकान जिसमे मद्धेशिया चौमिन एवम एक सब्जी दुकान में भी जल गई है। इस घटना के बाद लाखों की संपत्ति के नुकसान की संभावना है। यह घटना मंगलवार की अहले सुबह की बताई जाती है। इस घटना में एक होटल संचालक सूरज कुमार के घायल होने की सूचना है। और एक टेंपो चालक डोभी निवासी योगेंद्र यादव के घायल होने की सूचना प्राप्त है। घटना के बाद स्थानीय थाना डोभी में सभी ने लिखित आवेदन दिया है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।


गया/डोभी। डोभी-गया मोड़ पर संतोष मिष्ठान की बंद दुकान में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गया। जिसके बाद दुकान में रखे गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। काफी देर बाद लोगों ने गैस फटने की तेज आवाज के साथ दुकान में आग लगने की बात बताया।


गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र के गजाधरपुर पंचायत के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापति का छोटा पुत्र 24 वर्षीय नेवी कोस्ट में कार्यरत की मौत अंडमान निकोबार समुद्र में डूबने से रविवार की शाम में हो गई। घटना की जानकारी पाकर घर मे कोहराम मच गया है। घर के परिजनों का रोने से बुरा हाल हो रहा है।
गया/डोभी। समेकित जांच चौकी डोभी से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इसको लेकर उत्पाद विभाग के उपायुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी। उन्होंने बताया ईऑन कंपनी की कार जप्त की गई है। जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 01 बी एफ - 5667 है। जप्त की गई वाहन को जांच की गई।
गया/गुरुआ। गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गांव के भुई टोली में शनिवार की रात्रि एक वृद्ध व्यक्ति के हत्या का आरोपी को गुरुआ थाने की पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गुरुआ थाने की पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धी मानी जारही है।
गया। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लड बैंक में 10% ब्लड देने के फरमान जारी होने के बाद विवाद शुरू हो गया था। ब्लड डोनर करने वाले लोगों में मायूसी छा गई थी। लेकिन आज सोमवार को मगध मेडिकल के अधीक्षक और ब्लड बैंक के प्रभारी के साथ शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच बैठक की गई।
गया। शहर के माड़नपुर स्थित दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा समिति बिहार के तहत संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों का चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ. सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह एवं प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पार्चन कर किया.
गया/डोभी। डोभी-चतरा मोड़ के इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप स्थित जीटी रोड के क्रॉसिंग पर कंटेनर और बाइक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गया। यह घटना रविवार की रात्रि की बताई जाती है। कंटेनर पर जानवर लदा था, जिसे तस्कर की सहायता से वाहन को भगाने का प्रयास किया जा रहा था।
गया। बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया गया। यह कार्रवाई कमांडेंट 29वी वाहिनी एस.एस.बी एच के गुप्ता के निर्देश पर डी कंपनी सलैया, सी कंपनी डुमरिया एवं भदवर थाना के संयुक्त अभियान में सफलता मिली है।
Feb 14 2023, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
120.1k