/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा से ही होता है व्यक्ति का निर्माण : प्रांत प्रचारक Gaya City News
मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा से ही होता है व्यक्ति का निर्माण : प्रांत प्रचारक

गया। शहर के माड़नपुर स्थित दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा समिति बिहार के तहत संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों का चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ. सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह एवं प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पार्चन कर किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार वर्मा ने की. वही संचालन विभाग प्रमुख राकेश नारायण अम्बष्ठ ने किया. अतिथियों का स्वागत व परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य शेखर राय ने किया. उन्होंने अतिथियों को अंग वस्त्र ,पौधा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. सम्मेलन का विषय प्रवेश कराते हुए प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा संस्कार की सतत प्रक्रिया है. शिक्षा जीवन मूल्यों पर आधारित होना चाहिए. विद्या भारती विद्यालय के तहत शिक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति, संस्कार, विभिन्न प्रकार के नवाचार, आयाम, नए शोध के साथ पुरे विश्व में आदर्श मानव निर्माण के लिए शिक्षा दे रही है.

वही मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए हो, प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं. शिक्षा स्वाभिमान और आत्म गौरव बढ़ाने वाली हो. उन्होंने कहा कि शिक्षा का भारतीय करण हो जो हमारी राष्ट्रीय शिक्षा का एक स्वरूप बन सके. शिक्षा में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रयास करना है.मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा से ही व्यक्ति का निर्माण होता है. वर्तमान चुनौतियां का समाना करने के लिए समग्रता के साथ कार्यकर्ताओं को कार्य करने को लेकर अपील की.

इसके अलावा पूरे दिन चक्रीय बैॆठकों में पंचपदी शिक्षण पद्धति, सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम , हमारा लक्ष्य समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सम्मेलन देशभर में संचालित विद्या भारती के विद्यालयों में एकरुपता लाने, शैक्षणिक विकास और गरीबों को बेहतर शिक्षा देने में मील का पत्थर साबित होगा. चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में दक्षिण बिहार के 17 जिलों के विभिन्न सरस्वती शिशु एवं मंदिरों से लगभग 250 प्रतिभागी शामिल हो रहे है. मौके पर विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, उमाशंकर पोद्दार , सतीश कुमार ,वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, निर्माल्य कुमार, रामचंद्र आर्य,परमेश्वर कुमार, गंगा चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

कंटेनर के धक्के से बाइक सवार की मौत, पीपरघट्टी यज्ञ में प्रवचन सुनने जा रहा था बाइक सवार, कंटेनर पर लदा था जानवर

गया/डोभी। डोभी-चतरा मोड़ के इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप स्थित जीटी रोड के क्रॉसिंग पर कंटेनर और बाइक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गया। यह घटना रविवार की रात्रि की बताई जाती है। कंटेनर पर जानवर लदा था, जिसे तस्कर की सहायता से वाहन को भगाने का प्रयास किया जा रहा था।

वाहनों की टक्कर इतना जबरदस्त था, कि बाइक सवार मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं, टक्कर से बाइक बुरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस की मदद से जानवर लदे कंटेनर को कब्जे में लेकर सुरक्षित रखा गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हाथों सौंपा गया। मृतक की पहचान डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगरा पंचायत के सिंह पोखर निवासी जगदीश यादव का 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र यादव के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया उक्त व्यक्ति में प्रवचन सुनने के लिए अपने बाइक से पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर पीपरघट्टी जाने के लिए क्रॉसिंग पार कर रहा था।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल जब्त, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली

गया। बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया गया। यह कार्रवाई कमांडेंट 29वी वाहिनी एस.एस.बी एच के गुप्ता के निर्देश पर डी कंपनी सलैया, सी कंपनी डुमरिया एवं भदवर थाना के संयुक्त अभियान में सफलता मिली है।

इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया गया। बताया जाता है कि विगत कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि पाननवान टांड एवं बाघमंडा के जंगलों में नक्सली सक्रिय हैं और बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं। इसी के आलोक में कमांडेंट एच.के. गुप्ता के निर्देश पर दोनों कम्पनी के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर सघन जांच अभियान चलाया गया, इसके दौरान रास्ते में एक वायर दिखा जिसको डी.एस.एम.डी के द्वारा जॉच करने पर एक केन बॉम्ब रास्ते में दबा हुआ मिला। उसके बाद इलाके को घेरा बंदी करके सघन जांच अभियान चलाया गया तो बिस्फोटक से 150 मीटर दूर पहाड़ के टेकरी पर 04 अन्य केन बॉम्ब एवं विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया। जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री 05 केन बॉम्ब जिसका अनुमानित वजन 30 किलोग्राम, इलेक्ट्रिक वायर, 42 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर को जब्त किया गया। 

उपरोक्त विस्फोटक को बम निरोधक दस्ता एसएसबी के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर बर्बाद किया गया। ज्ञात हो कि ए.डी.पी एवं ज्वाइंट पैट्रोलिंग के दरम्यान पार्टी उक्त टेकरी का इस्तेमाल बाउंड के रूप में करता था। नक्सलियों का इरादा बड़े पैमाने पर फौज को क्षति पहुंचाना था। डी कम्पनी का नेतृत्व शिव राम कृष्णन असिस्टेंट कमांडेंट, सी कंपनी का नेतृत्व इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार एवं पुलिस दल का नेतृत्व भादवाड़ एस.एच.ओ शंभू कुमार कर रहे थे।

मानस प्रभा प्ले स्कूल ने मनाया गया वार्षिकोत्सव, कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ ने किया

गया/फतेहपुर। फतेहपुर अंदर बाजार ठाकुरबाड़ी के पास संचालित मानस प्रभा प्ले स्कूल सोमवार को शिक्षक एवं छात्रो के बीच वार्षिकोत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ डॉ परमानंद पंडित, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष कुमार शौरभ, सेवा निवृत्त शिक्षक रामानंद पांडेय ने दीपक जलाकर किया।

मौके पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मौके पर दर्शक ताली बजाकर छात्रो का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में बीडीओ परमानंद पंडित ने कहा अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को नया रुप देता हैं। हमें समाज को शिक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम प्रस्तुति से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा का निखार होता है।

कार्यक्रम का प्रस्तुति गजानंद गणेश वंदना से किया। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस दौरान अंकित, अक्षरा,आयुष, फरहान विकास कुमार, संजीत कमार, दीपशिखा, सलोनी कुमारी उपस्थित थी।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले हार जीत तो खेल में लगी रहती : प्रधानाचार्य डॉ दीपक कुमार

गया। गया कॉलेज गया के खेल परिषद के प्रांगण में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ गया कॉलेज गया के एथलेटिक सोसाइटी के अध्यक्ष सह उप प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला क्रिकेट के पूर्व सचिव संजय कुमार सिंह, डॉ अभिषेक कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं बीएड विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर किया।

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में निम्नलिखित 8 कॉलेजों ने भाग लिया। जिसमें सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज जहानाबाद, स्वामी सहजानंद कॉलेज जहानाबाद, मिर्जा गालिब कॉलेज, एनएस कॉलेज नबीनगर, एम कॉलेज, सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद, राम लखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद, आयोजक गया कॉलेज गया आदि ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 

मैच की शुरुआत सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज जहानाबाद और मिर्जा गालिब कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें मिर्जा गालिब कॉलेज ने 59 रनों से पराजित किया। प्रधानाचार्य डॉ दीपक कुमार ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले हार जीत तो खेल में लगी रहती है। खेल हमें अनुशासन सिखाता है और उसके साथ-साथ खिलाड़ियों में सहयोग की भावना भी विकसित करता है। आशा करता हूं कि कॉलेज के विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी गया कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते हुए खेल जगत में गया कॉलेज गया को एक नई ऊंचाई प्रदान करने की दिशा में भी सफलता हासिल करेंगे। 

गया कॉलेज गया में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा मुहैया कराना मेरी प्रथम प्राथमिकता है। इस मौके अध्यक्ष एथलेटिक्स सोसाइटी गया कॉलेज गया डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी मेरे लिए महत्वपूर्ण है और उसकी प्रतिस्पर्धा और प्रतिभा को पहचानते हुए उसे हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देता हूंl सभी खिलाड़ियों को एवं टीम प्रबंधक को शुभकामनाएं दी। एथलेटिक सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उप प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीl

बिहार के गया में बंधुआ स्टेशन पर माल गाड़ी का एक डब्बा हुआ बेपटरी, किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं, कुछ देर के लिए रेल परिचालन रहा बाधित

गया। धनबाद गया रेल खंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन पर लगभग 2 बजकर 45 मिनट के आस पास डाउन लूप में माल गाड़ी का एक डब्बा बे पटरी हो गया है। इसमे दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है। रेल प्रसाशन मलवा को हटाने में जुट गई है। मेन सभी लाइन चालू है।

कुछ समय के लिए रेल परिचालन बाधित हुआ। रेल सूत्रों के अनुसार डाउन लाइन पर खड़ी एमटी (खाली माल गाड़ी) कोडरमा की ओर जाने के लिए खुली। डाउन लूप से मेन डाउन के लिए खुली। ट्रेन का सभी डब्बा सुरक्षित पार हुआ। गार्ड बोगी से 11वां डब्बा जो लूप में था। वो बेपटरी होकर नीचे उतरकर घसीटने लगा और ट्रेन दो भाग में बट गई। तत्काल रेल प्रसाशन जुटकर दो पार्ट में हुई भाग को आगे की ओर चला दिया गया।

पिछला हिस्सा डाउन लूप में पड़ी है। रेल क्रासिंग एक घन्टा तक बंद रहा। साढ़े तीन बजे रेलवे क्रासिंग को खोला गया। रेल के वरीय अधिकारी खबर लिखने तक नहीं पहुंच पाया। ट्रेन कोडरमा से गया की तरफ आ रही थी, तभी अचानक हादसा हो गया। जानकारी मिलने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ट्रेन को वापस पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है।

आमस पुलिस ने नक्सलियों की मांद में घुसकर दर्जनों शराब भट्टियों को किया नष्ट

गया/आमस। आमस पुलिस ने नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में घुसकर दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है।थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की आमस थाना क्षेत्र के झरी पंचायत अंतर्गत झरी डेम एवं रेगनिया पहाड़ों के बीच दर्जनों शराब भट्ठियों चलाई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गठित कर अवैध शराब के विरुद्ध उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। जहां दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है।वहीं शराब माफियों ने पुलिस के भनक लगते ही पहाड़ों के फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहें।जहां शराब धंधेवाजों को चिन्हित कर आगे की करवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस में गांधी आजाद पब्लिक स्कूल का मनाया गया 20वां वार्षिकोत्सव

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गाँव स्थित गांधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के 20वां वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंग जमा दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, संगीत, नृत्य, नाटक और कव्वाली आदि प्रस्तुतियां पेश किया। जिसे देख सैंकडों की संख्या में मौजूद रहे अतिथि व अभिभावक झूम उठे।

रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. रंजीता अग्रवाल, डॉ. विदया ज्योति, प्रिंसिपल ज़हीर अनवर, संस्थापक मो. अली, समाजसेवी इमरान अली,निदेशक शौकत अली,कैफ़ी खान और पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बच्चों ने नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और पानी बचाव, पर्यावरण की रक्षा और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुक किया।

वहीं शाहिद अंसारी ने अपने बेहतरीन डांस से धमाल मचा दिया। वार्षिक उत्सव का मुख्य आकर्षण आर्मी जवानों का सर्जिकल स्ट्राइक बच्चों का पेशकश रहा। जिसने सभी का दिल मोह लिया। इस दौरान स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों मुख्यअतिथि व शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस लीडर सह भारत जोड़ो पदयात्री उमैर उर्फ टिक्का खान, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, राजद नेता वसीम अकरम, जदयू नेता वारिस अली खान, ज़िप प्रतिनिधि बबलू कुमार, मुखिया किशोर मांझी, शिक्षाविद हारिश कमाल, मो. नईमुद्दीन, मो. नसीमुद्दीन, मो. कलाम, जमशेद अशरफ, नदीम अहसान फेराज़ अहमद शाहीद इक़बाल, वसीम खान, अमिताभ सिंह,आदि के हाथों सम्मानित किया गया। 20 साल पूरा होने के मौके पर स्कूल का प्रोस्पेक्टेस भी लॉन्च किया गया इस मौके पर विधायक ने ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को देख जमकर सराहना की।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया गदाधर धामी पंडा समिति के युवा अघ्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले- असामाजिक तत्वों द्वारा वसूला जा रहा है चंदा

गया। गया गदाधर धामी पंडा समिति के युवा अघ्यक्ष पुजारी शिवा पांडेय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां कि असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा महाशिवरात्रि व रामशिला वेदी पतालेश्वर महादेव मंदिर के नाम पर चंदा वसूला जा रहा है जो गलत है।

जिससे धामी पंडा समाज में काफी आक्रोश है। किसी भी तरह के विकास का काम धामी पंडा के द्वारा किया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक अवैध सोमबरिया समिति संगठन बनाकर चंदा वसूली का काम कर रहे है। जबकि यह कार्य क्षेत्र धामी पंडा के अंतर्गत आता है। जिसको लेकर हमने जिलाधिकारी एवं सदर अनुमंडल कार्यालय में एक आवेदन पत्र देकर अवगत कराया है और चंदा का जो वसूली की जा रही है उसे रोक लगाने की मांग किया है।

  

आग से निकली चिंगारी ने करीब एक दर्जन महादलित का घर जलाया, गांव में हाहाकार मचा

गया/गुरुआ। गुरूआ प्रखंड के बेलौटी पंचायत के फुलवरिया गांव में रविवार को आग से निकली चिंगारी ने करीब एक दर्जन महादलितों को जला कर राख कर दिया। घर जल जाने से महादलितों के सामने एक बड़ी समस्या उत्तपन्न हो गई है।

महादलितों को तन ढ़कने के लिए ना ही वस्त्र बचे और ना ही खाने के लिए एक अनाज का दाना और ना ही घर। अगलगी की इस घटना से गांव में हाहाकार मच गई है। फुलवरिया गांव के सत्येंद्र रजक ने बताया कि उनका गांव के बगल में मोरहर नदी से सटे सरकी का पौधा लगी हुई है। किसी ने सरकी में आग लगा दिया। धीरे-धीरे आग काफी दूर तक फैल गई। आग से निकली चिंगारी एवं लपटों से महादलितों के घर मे आग लग गई।

अगलगी की इस घटना में फुलवरिया गांव के महादलित रामफल मंडल, उपेंद्र मंडल, सत्येंद्र मंडल, विरेंद्र मंडल, जोगन मंडल, वालेश्वर मंडल,राजकुमार मंडल,शीतल मंडल,खुटनी देवी,सीता मंडल,अरुण मंडल आदि का फूस,मिट्टी एवं पक्का मकान जल कर राख हो गई। 

उन्होंने बताया कि घर मे रखे अनाज, वस्त्र समेत सभी सामग्री जल कर राख हो गई। आगलगी की सूचना मिलने के कुछ घंटों बाद दमकल की दो वाहन आये। तत्व जाकर आग पर नियंत्रण किया गया। सीओ मनोज कुमार दुब्बे ने कहा कि पीड़ित महादलित परिवारों को आपदा प्रबंधन से नियमानुकूल सहायता दी जाएगी।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।