आमस में गांधी आजाद पब्लिक स्कूल का मनाया गया 20वां वार्षिकोत्सव
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गाँव स्थित गांधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के 20वां वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंग जमा दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, संगीत, नृत्य, नाटक और कव्वाली आदि प्रस्तुतियां पेश किया। जिसे देख सैंकडों की संख्या में मौजूद रहे अतिथि व अभिभावक झूम उठे।
रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. रंजीता अग्रवाल, डॉ. विदया ज्योति, प्रिंसिपल ज़हीर अनवर, संस्थापक मो. अली, समाजसेवी इमरान अली,निदेशक शौकत अली,कैफ़ी खान और पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बच्चों ने नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और पानी बचाव, पर्यावरण की रक्षा और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुक किया।
वहीं शाहिद अंसारी ने अपने बेहतरीन डांस से धमाल मचा दिया। वार्षिक उत्सव का मुख्य आकर्षण आर्मी जवानों का सर्जिकल स्ट्राइक बच्चों का पेशकश रहा। जिसने सभी का दिल मोह लिया। इस दौरान स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों मुख्यअतिथि व शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस लीडर सह भारत जोड़ो पदयात्री उमैर उर्फ टिक्का खान, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, राजद नेता वसीम अकरम, जदयू नेता वारिस अली खान, ज़िप प्रतिनिधि बबलू कुमार, मुखिया किशोर मांझी, शिक्षाविद हारिश कमाल, मो. नईमुद्दीन, मो. नसीमुद्दीन, मो. कलाम, जमशेद अशरफ, नदीम अहसान फेराज़ अहमद शाहीद इक़बाल, वसीम खान, अमिताभ सिंह,आदि के हाथों सम्मानित किया गया। 20 साल पूरा होने के मौके पर स्कूल का प्रोस्पेक्टेस भी लॉन्च किया गया इस मौके पर विधायक ने ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को देख जमकर सराहना की।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।


गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गाँव स्थित गांधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के 20वां वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंग जमा दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, संगीत, नृत्य, नाटक और कव्वाली आदि प्रस्तुतियां पेश किया। जिसे देख सैंकडों की संख्या में मौजूद रहे अतिथि व अभिभावक झूम उठे।

गया। गया गदाधर धामी पंडा समिति के युवा अघ्यक्ष पुजारी शिवा पांडेय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां कि असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा महाशिवरात्रि व रामशिला वेदी पतालेश्वर महादेव मंदिर के नाम पर चंदा वसूला जा रहा है जो गलत है।
गया/गुरुआ। गुरूआ प्रखंड के बेलौटी पंचायत के फुलवरिया गांव में रविवार को आग से निकली चिंगारी ने करीब एक दर्जन महादलितों को जला कर राख कर दिया। घर जल जाने से महादलितों के सामने एक बड़ी समस्या उत्तपन्न हो गई है।
गया/गुरुआ। गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गांव के भुई टोली में शनिवार की रात देवर ने अपनी विधवा भाभी के करीब साठ वर्षीय वृद्ध पिता की हत्या गला दबा कर कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारा फरार हो गया।
गया। शहर के धर्म सभा भवन में श्री रामनवमी पूजा केन्द्रीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी झंडा समितियों शामिल हुए। रामनवमी केन्द्रीय कमेटि के सभी मंत्रियों और प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिया गया कि जहां-जहां से झंडा निकलती है उन सभी समितियों से सम्पर्क कर सभी यात्रा को भव्य बनाने के लिए तैयारी जोर शोर से करें। अगर किसी झंडा समिति के सदस्यों को कोई समस्या हो रही है तो उसे दुर करने के लिए केन्द्रीय कमेटी हर सम्भव प्रयास करेगी।
गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने अपने छात्र जदयू कार्यालय में बिहार के राज्यपाल को बिहार से हटने के बाद खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं गुलाल लगाकर खुशी मनाया है। ज्ञात हो की पिछले कई महीनो से मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने राज्यपाल को हटाने के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था, इस मौके पर छात्र जदयू के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय को बर्बाद करने में अहम योगदान देने वाले राज्यपाल फागू चौहान की बिहार से छुट्टी कर दी गई इसके लिए समस्त मगध विश्वविद्यालय के छात्रों को धन्यवाद कहूंगा।
गया। गया में शुक्रवार की देर रात जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की हत्याकांड का गया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस घटना में मिले सुराग के आधार पर गया पुलिस की टीम ने मृतक जदयू नेता सुनील सिंह के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह, साले रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
गया/डोभी। पीपरघट्टी यज्ञ स्थल से बाइक की चोरी हो गई। इस घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। लिखित आवेदन के अनुसार पीड़ित ने बताया मैं संजय कुमार, पिता - योगेन्द्र मिस्त्री ग्राम- अच्छवाँ, थाना- डोभी, जिला-गया का निवासी हूँ।
गया/डोभी। डोभी नगर पंचायत के सेवईचक ग्राम स्थित अमारूत बजार पर पुराना शिव मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एक दिवसीय वैदिक मंत्रो के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Feb 13 2023, 18:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.4k