बजट आगामी 25 वर्षों की दिशा व दिशा तय करेगा : सुशील त्रिपाठी
विद्याधर तिवारी
सुल्तानपुर । मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया 2023 - 24 का बजट दूरगामी परिणाम देने वाला है।यह कोई आम बजट नहीं अमृत काल का बजट है। बजट में गरीब, किसान, महिला, युवा एवं मध्यमवर्ग सबका ख्याल रखा गया है।यह बजट देश के आगामी 25 वर्षों की दिशा व दिशा तय करेगा। यह बातें भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक राजेश गौतम ने कहा अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के लिए सशक्त आधारशिला का निर्माण करेगा। यह गरीबों मध्यवर्ग और किसानों सहित एक महत्वाकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा।भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी को भाजपा जिला महामंत्री व कार्यक्रम के जिला संयोजक संदीप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा अमृत काल का पहला बजट महिलाओं, नौजवानों, किसानों, छात्रों, कर्मचारियों और व्यापारियों सहित अंतिम पंक्ति पर बैठे प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं की पूर्ति करता है।
यह बजट भारत को परम वैभव पर पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आनंद द्विवेदी ने आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया। बजट गोष्ठी में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अनीता पांडे,संजय त्रिलोकचन्दी, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान,धर्मेंद्र कुमार, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, रूपेश सिंह, प्रदीप शुक्ला,नरेंद्र प्रताप सिंह,अशोक सिंह, चंदन नारायण सिंह, गांधी सिंह, संजय सिंह बबलू,डॉ रामजी गुप्ता,संजय सोमवंशी,डॉ महिमा शंकर द्विवेदी, फतेह बहादुर सिंह, शौर्य वर्धन सिंह,डाबर खान, कलीम खान, रजनीश मिश्रा, धर्मेंद्र द्विवेदी,मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह सहित जिला पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व संयोजक एवं प्रबुद्ध जन आदि मौजूद रहे।
Feb 12 2023, 13:28