काउ हग डे” मनाने का फैसला वापस लिए जाने पर शशि थरूर ने कसा तंज, कहा-लगता है हिंदी राष्ट्रवादियों ने ‘Guy’ को ‘गाय’ सुन लिया
#shashitharooroncowhug_day
14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की जगह काउ हग डे मनाने की अपील सरकार ने वापस ले ली है। तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने काउ हग डे के 14 फरवरी को मनाए जाने के फैसले को वापस लेने पर तंज कसा। इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस फैसले को वापिस लिए जाने पर पूछा था कि यह आखिर किसके दिमाग की उपज थी।
थरूर ने कसा तंज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ने ट्विटर पर केंद्र सरकार और पशु कल्याण बोर्ड की खिल्ली उड़ाई है। शशि थरूर ने लिखा है कि मुझे लगता है कि सरकार ने ‘हिंदी राष्ट्रवादियों’ को मौखिक निर्देश दिया कि वेलेंटाइन डे पर लोगों को अपने साथी (Guy) को गले लगाने दो, लेकिन बोर्ड ने आखिरी शख्द ‘Guy’ को ‘Gaay’ सुन लिया। थरूर ने पूछा,”क्या सरकार अपने खर्च पर किए गए चुटकुलों से डर गई थी या यह केवल कायरता थी?
क्या है मामला
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने लोगों से 'वेलेंटाइन डे को 'काउ हग डे' (गाय को गले लगाने के दिवस) के रूप में मनाने का आग्रह करते हुए एक नोटिस जारी किया था, लेकिन इसे अब वापस ले लिया गया है। भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशु कल्याण बोर्ड की ओर से 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाने की अपील की गई थी। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं। अपील में आगे कहा गया है, हमारे समय में पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्ति की कगार पर हैं। पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को भूला हुआ बना दिया है।
इस कारण ली गई अपील वापस
हालांकि, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की बजाए काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील के बाद सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया था। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सैकड़ों मीम्स और जोक्स बने थे। जिसके बाद इस अपील को वापस ले लिया गया।
Feb 11 2023, 19:48