भारत ने पारी और 132 रन से जीता नागपुर टेस्ट, कंगारू 91 रन पर ढेर, हासिल की सीरीज में 1-0 की बढ़त
#india_beat_australia_in_nagpur_test
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पारी और 132 रन से हराया। इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में यह टीम 91 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए।
टीम इंडिया की नागपुर में यह जीत बेहद खास रही। भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यह पारी के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत रही। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक तरफा खेल दिखाया। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को पहली पारी में 177 रनों पर ढेर कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस दौरान टीम पहली पारी में 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए जडेजा ने 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटके। जबकि अश्विन ने 15.5 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। शमी और सिराज को भी एक-एक विकेट मिला
भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन पर खत्म की। मेजबान टीम के लिए रोहित शर्मा ने 120 रन बनाए। जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली। इसके बाद अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 223 रनों की बढ़त ले ली थी। इसके सामने ऑस्ट्रेलिया दो घंटे 10 मिनट में ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 91 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
इस जीत के साथ भी भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है। 4 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 17-21 फरवरी के बीच दिल्ली में खेला जाएगा।
Feb 11 2023, 19:45