देश का विकास स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विकास के बगैर सम्भव नहीं : विधायक सीताराम वर्मा
सुलतानपुर। मुख्यालय स्थित एम.जी.एस. इंटर कालेज के मालवीय हाल में प्रधानाचार्य परिषद का जनपदीय सम्मेलन व प्रधानाचार्य सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उ.प्र. प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश संरक्षक श्रीनिवास शुक्ला व संचालन जिला मंत्री अजय कुमार ओझा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि देश का विकास स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विकास के बगैर सम्भव नहीं है।
प्रधानाचार्य परिषद का जनपदीय सम्मेलन व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
विशिष्ट अतिथि उ.प्र. प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां शिक्षा के संक्रमण के दौर से गुजर रही है ऐसे में प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को सजग रहने की जरूरत है।परिषद के प्रदेशीय महामंत्री डॉ. रविन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि संकल्प, संवाद और संघर्ष ही हमारे सम्मान को बचा सकता है।प्रदेशीय उपाध्यक्ष बजरंगी सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही हम अपनी समस्याओं का निवारण करा सकते हैं। मंडलीय मंत्री के.डी. सिंह ने कहा कि सरकार को अतिशीघ्र संस्था में कार्यरत अद्यतन सभी तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण करना चाहिये, लम्बी सेवा के बाद पद से आयोग चयनित अभ्यर्थी के कार्यभार ग्रहण के बाद पदच्युत होना उनका अपमान है।
जिलाध्यक्ष ने अतिथियों व प्रधानाचार्यों के प्रति आभार प्रकट किया
परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों व प्रधानाचार्यों के प्रति आभार प्रकट किया।माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने संगठन को मजबूत करने की अपील की। जिला मंत्री डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थाएं साधन विहीन हैं और सरकार चाहती है कि ग्रामीणांचल में स्थित संस्थाएं भी डिजिटल इंडिया का पालन करें।उक्त अवसर पर एम.जी.एस. इंटर कालेज के प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, देवेंद्र त्रिपाठी, श्यामलाल निषाद, डॉ. अतुल पांडेय, विजय बहादुर सिंह, राकेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. जयंत सिंह सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Feb 11 2023, 17:24