/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण Farrukhabad1
फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण


फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली फर्रूखाबाद व आदर्श थाना मऊ दरवाजा में पहुंचकर फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना ।

उन्होंने प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण करने से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवाद का मौके पर जाकर निस्तारण कराएं इसमें किसी भी तरीके की लापरवाही न बरती जाए।

घर के अंदर फांसी का फंदा डालकर ग्रामीण ने की आत्महत्या


फर्रुखाबाद l कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव समदपुर निवासी होरीलाल पुत्र खुन्नुलाल ने रात में शराब के नशे में अपने घर के कमरे में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है l

मृतक होरीलाल के बेटे ने थाने में तहरीर देते हुए कहा पिता जी होरीलाल विगत कई वर्षों से शराब के आदी थे l शिवम ने बताया परिवार में हम 4 बहन और तीन भाई हैं दो बहनों की शादी हो चुकी है l सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह की उपस्थिति में हलका इंचार्ज दरोगा राम लखन कांस्टेबल मोहम्मद जाहिद ने पंचनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक छा गया है भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष ,राजेश कुमार राजपूत, सहित तमाम गांव के लोग उपस्थित रहे l

हर्ष फायरिंग में दूल्हा बाल-बाल बचा, घोड़े को लगी गोली


फर्रुखाबाद। गेस्ट हाउस में होने वाले शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटनाएं पुलिस की लापरवाही से नहीं रुक पा रही है।देर रात्रि गोलियों की तड़तड़ाहट से लकूला क्षेत्र गूंज उठा ,तो रईसजादों की ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग में बेजुबान शिकार हो गया । जबकि घोड़ा बग्गी पर बैठा दूल्हा बाल-बाल बच गया।

फायरिंग के बाद कई उपनिरीक्षकों समेत मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया था । सदर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट चौकी क्षेत्र में स्थित लकूला मसेनी मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह चल रहा था। कई लोगों पर अवैध असलहों से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने लगे। हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे को लेकर आ रही घोड़ा बग्गी में लगे घोड़े के गोली लगने से लहूलुहान हो गया ।

बग्गी चला रहे व्यक्ति ने विरोध किया तो रईसजादों ने उसकी भी जमकर धुनाई कर दी ,देर रात्रि तक गेस्ट हाउस में पुलिस के आने पर भी हंगामा होता रहा । कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्षों की लापरवाही देखने को मिली। जिसके चलते पूरी रात लहूलुहान घोड़ा गेस्ट हाउस के बाहर ही खड़ा रहा और उसे इलाज नहीं मिला। किसी ने भी पशु चिकित्सक को बुलाकर बेजुबान को उपचार कराने की जरूरत नहीं समझी।

किसान यूनियन ने ब्लॉक कर्मचारियों पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, एसडीम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन ने ब्लाक राजेपुर परिसर की घेराबंदी की। खंड विकास अधिकारी के मौजूद न होने के चलते भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी पदम सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने किसानों से खंड विकास अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है।

विकासखंड राजेपुर वीडियो कौशल कुमार गुप्ता ने एक किसान राजेंद्र कुमार पुत्र सियाराम निवासी आशा की मड़ैया,जो लगभग 3 महीने से परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन नकल नहीं दी। जिसके चलते वीडियो कौशल कुमार गुप्ता ने हद ही कर दी।जिसके चलते कौशल कुमार गुप्ता ने कहा कि तुम रोज-रोज आ जाते हो, जब तक ₹1000 हमारे बाबू को नहीं दोगे तब तक तुम्हें नकल नहीं मिलेगी। राजेंद्र कुमार ने कहा कि मेरे पास रुपए नहीं है।

इसी बात को लेकर थप्पड़ मार कर कहा टोपी उतारो और मारपीट कर मां बहन की गालियां देकर भगा दिया।किसान राजेंद्र पुत्र सियाराम निवासी आशा की मड़ैया मजरा कंचनपुर ने बताया कि वह लगभग 3 महीने से परिवार रजिस्टर की नकल निकलवाने के लिए ब्लाक परिसर और सचिव के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। वहीं किसानों का आरोप है कि वीडियो कौशल कुमार गुप्ता ने राजेंद्र से ₹1000 की मांग की और अभद्रता भी की।जिससे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर की घेराबंदी की।

भारतीय किसान यूनियन ने धरना देते हुए कहा है कि अगर खंड विकास अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसमें प्रभा कांत मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, रामबरन वर्मा, सत्यांश राजपूत,बाबूराम,सत्यराम,बहादुर सिंह, सोबरन सिंह,कुलदीप अवस्थी युवा जिला अध्यक्ष, सर्वेश कुमार तिवारी, लालाराम,प्रदीप कुमार सिंह, अशोक यादव फौजी तथा अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

*इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के उदबोधन का हुआ सजीव प्रसारण*


फर्रुखाबाद l यूपी इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया ।इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उदबोधनों का सजीव प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम में विधायक सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह राठौर, श्रीमती सुरभि गंगवार सदर विधायक सुनील दत्त द्विवेदी, विधानपरिषद सदस्य प्रांशु द्वीवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मोनिका यादव, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स 2023 लखनऊ के प्रसारण स प्रारम्भ गया। प्रसारण के बाद जनपद एमएसएमई विभाग के हस्ताक्षरित एमओयू गया। उपायुक्त ने बताया कि जनपद को कुल एमओयू धनराशि 3967.58 करोड़ हस्ताक्षरित लगभग प्रतिशत निवेश 794.58 करोड़ एमएसएमई विभाग को प्राप्त है।

उन्होंने बताया कि ऑफ डुईंग बिजनेश रैकिंग में जनपद चौथा स्थान पर रहा, शासन निर्धारित लक्ष्य के अधिक निवेश प्रस्ताव के सम्बन्ध में निवेशकों का आभार व्यक्त किया एमओयू धरातल सम्बन्ध अपेक्षा और औद्योगिक वातावरण बनाने के लिए सबने मिल कर सार्थक किये जाने के लिए आवाहन किया l

जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रस्ताव को धरातल पर लाने का प्रोत्साहित किया l उन्होंने सभी एमओयू को प्रथामिकता के आधार पर बताया गया। जनपद एमओयू को सम्मानित किया l इस दौरान जन प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह दिया गया l

उन्होंने निवेश को बढ़ावा देने के उददेश्य से मिशन अस्पताल सामने ,राजकीय आईटीआई तक सभी जन प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जनपद स्तरीय अधिकारियों आईटीआई के छात्र छात्राओं के साथ रोड शो आयोजन किया गया ।जिसमें सम्बन्धित विभागों की सुसज्जित झाकियाँ सम्मिलित की गयी।

गुमशुदा पुत्री को परिजनों को सौंपा


फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कमालगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा पांच वर्ष की बच्ची को तलाश कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया। पुत्री को पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना न रहा। इसके लिए पुलिस को बहुत-बहुत धन्यबाद दिया।

दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल, एक की मौके पर मौत


मोहम्मदाबाद /फर्रुखाबाद । जनपद में शुक्रवार को दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र के गांव नगला भवानी सिंह निवासी 22 वर्षीय अंकित अपनी भाभी 24 वर्षीय सोनी व 1 वर्ष की बच्ची को लेकर फतेहगढ़ दवा लेने जा रहे थे तथा मैनपुरी जनपद के थाना बेवर के गांव मलहुआ निवासी 55 वर्षीय उमेश चंद्र बाइक से पत्नी निर्मला देवी के साथ फतेहगढ़ के नगला नैन में अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र के घर शांति पाठ में जा रहे थे । ग्रामीणों ने बताया की गैसिंग पुर तिराहे के निकट पीछे से आ रहे डंपर ने कट मार दिया तथा चालक डंपर भगा ले गया।

जिससे अनियंत्रित होकर दोनों बाइके आपस में टकरा गई । जिससे सोनी व सोनी की 1 वर्षीय बच्ची , अंकित व निर्मला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई तथा उमेश चंद्र की मौके पर मृत्यु हो गई । 112 पुलिस घायलों को सीएससी मोहम्मदाबाद ले गई हालत गंभीर होने पर अंकित ,सोनी ,निर्मला देवी को डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया है।

डीजीपी ने दो आरक्षयो को दिया उत्कृष्ट सेवा पदक


फर्रुखाबाद। डीजीपी पुलिस ने जनपद के दो आरक्षीयों को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया है ।इस सेवा पदक को शुक्रवार को अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा मुख्य्र आरक्षी मनोज कुमार चौरसिया एवं मुख्य आरक्षी धर्मपाल सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने पर डीजीपी द्वारा दिया गया अति उत्कृष्ट सेवा पदक – 2021 प्रदान किया गया।

सीएमओ ने 11 वर्षीय प्रियांशी को एलबेंडाजॉल की गोली खिला अभियान का किया शुभारंभ


फर्रुखाबाद।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है ।जिसमें 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाती है ।इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम विजाधरपुर में बने प्राइमरी विद्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कक्षा 4 की छात्रा प्रियांशी को एलबेंडाजॉल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया।

सीएमओ ने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि यानि कीड़ा है तो उसे तमाम तरह की परेशानियां हो सकती हैं। कीड़ों की वजह से बच्चों का संपूर्ण विकास नहीं हो पाता है और वह कुपोषित हो जाते हैं। जिले में 9 लाख से अधिक बच्चों और किशोरों को आज इसकी दवा खिलाई जाएगी।अगर किसी कारण वश कोई बच्चा छूट जाता है तो 13 फरवरी से 15फरवरी तक चलने वाले मॉपअप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।सीएमओ ने सभी विभागों और जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें जिससे बच्चों को दवा खिलाई जा सके और बच्चे खून की कमी का शिकार न हों।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल और एसीएमओ डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि पेट के कीड़े निकल जाने से बच्चों का बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास हो सकेगा। क्योंकि पेट में कीड़े होने के कारण बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। पेट में कीड़े होने की मुख्य वजह साफ पानी न पीना और दूषित व अधपके भोजन का सेवन करना है। बच्चों एवं किशोरों को पेट के कीड़ों से निजात दिलाने के लिए ही आज से यह अभियान चलाकर एलबेंडाजॉल की गोली खिलाई जा रही है। ताकि बच्चों को सेहतमंद बनाया जा सके। कीड़े होने का मुख्य लक्षण पेट में निरंतर दर्द रहना है।

सीएचसी बरौन के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राणा प्रताप ने बताया कि एलबेंडाजॉल की इस एक गोली से बच्चों को परजीवी कृमि से बचाया जा सकता है। क्योंकि ये कृमि आंतों में रहकर मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास के लिए लिए जाने वाले आवश्यक पोषण तत्वों को अपना आहार बनाते हैं। इसकी वजह से बच्चे कुपोषित हो जाते हैं।डॉ राणा प्रताप ने बताया कि पेट में कीड़ों के प्रमुख लक्षणों में भूख न लगना, वजन का कम होना, जी घबराना, उल्टियां होना, निरंतर पेट दर्द होना है। साथ कीड़ों की वजह से अक्सर बच्चे मिट्टी, चाक व खड़िया खाने लगते हैं।

डॉ राणा प्रताप ने बताया कि बच्चों में थोड़े-थोड़े समय पर हाथ धुलने की आदत डालें, क्योंकि छोटे बच्चे मिट्टी या गंदगी में खेलते हैं। इससे उनके हाथों के जरिए गंदगी पेट तक पहुंच जाती है। इस कारण पेट में कीड़े पनपने लगते हैं। बच्चों के नाखून समय-समय पर काटते रहें।डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से लेकर 19 साल तक के 9,07,820 बच्चों एवं किशोरों को एलबेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी।

डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक सक्सेना ने बताया कि छोटे बच्चों का कीड़े के संक्रमण से ग्रस्त होना आम बात है, इन्हें पिनवार्म या थ्रेडवार्म भी कहा जाता है। क्योंकि यह धागे जैसे दिखने वाले कीड़े होते हैं, जो संक्रमण होने पर लगातार बढ़ते चले जाते है। बड़े बच्चों में इसके संक्रमण का पता जल्दी चल जाता है, लेकिन छोटे बच्चों या शिशुओं में समस्या का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। जबकि पेट में कीड़े होने पर न केवल बच्चा परेशान रहता है, बल्कि उसकी ग्रोथ पर भी इसका असर पड़ता है। इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, आरबीएसके से डीइआईसी मैनेजर अमित शाक्य बीसीपीएम विनीता , एविडेंस एक्शन से अजय प्रताप सिंह सहित स्कूल के अध्यापक और बच्चे मौजूद रहे।

रोडवेज बस के रंग में रंगी बस को किया सीज


फर्रुखाबाद। एक रोडवेज बस के रंग में रंगी ट्रान्सपोर्ट चौराहे पर खड़ी है। उस पर सवारियां बैठी है। आकर चेक करे। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक फोर्स के साथ ट्रान्सपोर्ट चौराहा पर आए और खड़ी बस रोडवेज कलर में है को चेक किया तो निजी बस है और उस पर सवारियां बैठी है। मौके पर मौजूद ड्राइवर अंकित कुमार यादव पुत्र धनीराम सिंह निवासी अचलपुर थाना बागवाला जनपद एटा से पूछा गया तो बताया कि मैं बस को चलाता हूं और दिल्ली लेकर सवारियों को जाता हूं।

यह बस लम्बे प्रधान निवासी हरनावाली थाना बागवाला एटा की है। बस पर बैठे यात्री हसराम शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा निवासी नगरिया दैदरापुर थाना कमालगंज, अशोक कुमार जाटव पुत्र रामप्रकाश निवासी शाहपुर थाना कम्पिल ,गौरव पण्डित पुत्र दुर्ग विजय निवासी बाराबिक थाना कायमगंज, मो0 नन्ह पुत्र रफीक निवासी समसुद्दीन थाना कम्पिल, विनीत 'कुमार जाटव पुत्र रामसिंह निवासी शाहपुर गंगपुर थाना कम्पिल, विक्की कुमार ठाकुर पुत्र मेघनाथ मिस्त्री निवासी सिनौली थाना कायमगंज ने बताया कि हम लोगों को सरकारी बस कहकर बैठाया था।

कहां था कि यहां से सीधे दिल्ली ले चलूंगा और रास्ते में टिकट देगे। ड्राइवर से बस का कागजात प्रस्तुत करने को कहा लेकिन उस के पास कोई कागजात नहीं है । बस चालक का कृत 420 में आता है। मौके पर कागजात प्रस्तुत न करने पर धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत आता है। चालक एवं मालिक के खिलाफ धारा 420 में अभियोग पंजीकृत करने और कागजात न होने के कारण बस को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया।