*दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की एक और कार्रवाई, वाईएसआर कांग्रेस सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार*
#edarrestsraghavmaguntasonofysrcongressparty_mp
दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का एक्शन जारी है। इस मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलुरेड्डी के बेटे मगुंटा राघव रेड्डी को गिरफ्तार किया है।इससे पहले इस मामले में सीबीआई ने तेलंगाना के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और केसीआर की बेटी कविता के पूर्व ऑडिटर बुचिबाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली शराब घोटाला मामले के तार दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक जुड़े हैं। ईडी ने प्रकाशम जिले के ओंगोलू के वाईएसआरसीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलुरेड्डी के बेटे राघवरेड्डी को गिरफ्तार किया।ईडी बीते कुछ दिनों से राघवरेड्डी से पूछताछ कर रही है। लेकिन जांच में सहयोग नहीं करने के कारण उनकी गिरफ्तारी की गई है।ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की धन शोधन जांच के सिलसिले में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद के बेटे को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पिछले साल अक्टूबर में हुई थी पूछताछ
राघवरेड्डी से सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में पूछताछ की थी। इसके साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी जांच के लिए बुलाया गया था। मगुंटा राघव रेड्डी को लेकर संदेह है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति के कथित घोटाले की योजना तैयार करने में उसका बड़ा किरदार रहा। जिसके साथ ही राघव पर घोटाले की कथित योजना से अनुचित लाभ हासिल करने का भी आरोप है।
केसीआर की बेटी के कविता भी घेरे में
दिल्ली शराब कांड मामले को लेकर केसीआर सरकार पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से आरोप लगाए गए थे। करीब एक पखवाड़े पहले अपनी दूसरी चार्जशीट में ईडी ने कथित तौर पर कहा था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के साथ राघव रेड्डी इंडोस्पिरिट का वास्तविक मालिक है। कथित तौर पर कविता ने शराब व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के जरिये अपनी हिस्सेदारी नियंत्रित किया। उनके साथ व्यवसायी विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली ऊथा गौतम और समीर महेंद्रू को सीबीआई ने पिछले साल चार्जशीट में आरोपी बनाया था।
Feb 11 2023, 14:09