बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख की फिल्म पठान के कलेक्शन की सुनामी जारी, रिलीज के 17वें दिन भी थिएटर हॉल में जबरदस्त रिस्पॉन्स
शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता है। पठान से पहले शाहरुख खान फिल्म जीरो में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी। इस फिल्म के बाद जब जब पूरे चार साल बाद किंग खान ने टिकट खिड़की पर पठान के जरिए वापसी की तो कलेक्शन की सुनामी ला दी। पठान शाहरुख के फैंस को खूब पसंद आ रही है। पठान बॉक्स ऑफिस पर साल 2022 के सूखे को खत्म करती नजर आ रही है। फिल्म का कलेक्शन धमाकेदार है।
बॉलीवुड के बादशाह की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिलीज के 17वें दिन भी फिल्म को थिएटर हॉल में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। नतीजन फिल्म की कमाई भी बढ़ती जा रही है। इसी के साथ 'पठान' बॉलीवुड की अब तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। तो चलिए जानते हैं 'पठान' ने रिलीज के 17वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
शाहरुख खान ने पठान के जरिए करीब चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। शाहरुख का यूं वापस आना फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं था। पठान का बुखार शाहरुख के फैंस पर इस कदर चढ़ा कि जब शो हाउसफुल हो गए इसके बाद भी लोग टिकट की कीमत से ज्यादा पैसे देकर फिल्म देखने के लिए राजी थे। जबरा फैन्स के कारण ही पहले दिन इस फिल्म ने 57 करोड़ की ताबड़तोड़ ओपनिंग की।
पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 364.15 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे सोमवार को फिल्म ने 8.55 करोड़, मंगलवार को 7.75 करोड़, बुधवार को 6.75 करोड़, गुरुवार को 5.95 करोड़ और आज यानि कि 17वें दिन शुक्रवार को पठान ने 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब देशभर में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 463.40 करोड़ रुपये हो गया है
पठान यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब इसकी निगाह बाहुबली 2 के रिकॉर्ड पर है। बता दें कि बाहुबली 2 ने हिंदी भाषा में 510 करोड़ का कारोबार किया था। माना जा रहा जा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म प्रभास की फिल्म को पीछे छोड़ देगी।
Feb 11 2023, 12:18