*अब 14 फरवरी को नहीं मनेगा 'काउ हग डे, सरकार ने वापस ली अपील
#no_cow_hug_day_on_feb_14_animal_welfare_board_withdraws_appeal
सोशल मीडिया पर बने मजाक और विपक्ष के विरोध के बाद 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के रूप में मनाए जाने की अपील को वापस ले लिया गया है। इससे पहले पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे को 'काउ हग डे' के रूप में मनाने की अपनी अपील की थी। इससको लेकर नोटिस भी जारी किया गया था।
बोर्ड के सचिव एसके दत्ता ने एक बयान में कहा, ‘सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने के लिए जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है।
इसे पहले भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशु कल्याण बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी की गई नोटिस में 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाने की अपील की गई थी। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ‘‘सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं। अपील में आगे कहा गया है, हमारे समय में पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्ति की कगार पर हैं। पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को भूला हुआ बना दिया है।
एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की बजाए काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील के बाद सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया था। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सैकड़ों मीम्स और जोक्स बने थे।
Feb 11 2023, 09:40