*दो दिन पूर्व हुई टावर में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार ,सामान बरामद*
लखनऊ। रहीमाबाद थाना प्रभारी अख्तियार अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने मोबाइल टावर से लगभग दो दिन पूर्व हुई टावर में चोरी के सामान व चोरी में प्रयुक्त उपकरण के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि ग्राम भतोइया में स्थित एटीसी कम्पनी के मोबाइल टावर से दो दिन पूर्व चोरों ने टावर में मौजूद दो टीआरएक्स मशीन ,चार माड्यूल, छः जंफर केबल,दो कापर केबल, एक अलार्म केबल, सहित लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए थे । जिसका मुकदमा रहीमाबाद थाना पर विपिन तिवारी द्वारा पंजीकृत कराया गया था जिसको लेकर पुलिस द्वारा टीम गठित कर चोरों की तलाश जारी कर दी थी ।
पुलिस द्वारा गुरुवार को भतोइया चौराहे पर मारुति कार नम्बर यूपी 32 बीके 8573 में तीन व्यक्तियों मोहम्मद फैज़ निवासी अहमदाबाद कटौली, शत्रुजय सिंह उर्फ राजू निवासी ग्राम नकई जिला देवरिया, मोहम्मद अतीक निवासी अहमदाबाद कटौली को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से टावर से किया हुआ सामान व चोरी में इस्तेमाल किया गया सामान को बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
टेक्नीशियन ही निकला चोरों का सरगना
ग्राम भतोईया के ग्रामीणों ने बताया कि जिस टावर में दो दिन पूर्व चोरी हुई व उसी टावर में शत्रुजय सिंह उर्फ राजू निवासी ग्राम नकई जिला देवरिया टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। कुछ दिनपूर्व ही मोबाइल टावर को सौ मीटर की दूरी पर सेट किया जा रहा था । उसमें रखे सामान पर टेक्नीशियन ने अपने साथियों के साथ मिलकर टावर के सामान पर हांथ साफ कर दिया।
टावर से चोरी किया गया सामान किया गया बरामद
चोरों के पास से चोरी की गयी टीआरएस मशीन,मॉड्यूल, जंफर केबल, कॉपर केबल, एलार्म केबल, अर्चिग केबल, फीटल केबल, पावर केबल व घटना में प्रयोग किया गया उपकरण आरी, कटर, क्राउन, रिंच, बारह चाभियां, व घटना में उपयोग वाहन मारुति कार बरामद किया गया।
चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहे थे दुबग्गा
इंस्पेक्टर रहीमाबाद अखितयार अहमद अंसारी ने बताया कि पकड़े गए चोर काफी शातिर किस्म के हैं चोरों से पूछताछ पर बताया कि तीनों आरोपी बुधवार व गुरुवार को ग्राम भतोइया के टावर से चोरी किये गए सामान को दुबग्गा बेचने जा रहे थे।
Feb 10 2023, 18:44