/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *दो दिन पूर्व हुई टावर में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार ,सामान बरामद* lucknow
*दो दिन पूर्व हुई टावर में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार ,सामान बरामद*


लखनऊ। रहीमाबाद थाना प्रभारी अख्तियार अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने मोबाइल टावर से लगभग दो दिन पूर्व हुई टावर में चोरी के सामान व चोरी में प्रयुक्त उपकरण के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि ग्राम भतोइया में स्थित एटीसी कम्पनी के मोबाइल टावर से दो दिन पूर्व चोरों ने टावर में मौजूद दो टीआरएक्स मशीन ,चार माड्यूल, छः जंफर केबल,दो कापर केबल, एक अलार्म केबल, सहित लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए थे । जिसका मुकदमा रहीमाबाद थाना पर विपिन तिवारी द्वारा पंजीकृत कराया गया था जिसको लेकर पुलिस द्वारा टीम गठित कर चोरों की तलाश जारी कर दी थी ।

पुलिस द्वारा गुरुवार को भतोइया चौराहे पर मारुति कार नम्बर यूपी 32 बीके 8573 में तीन व्यक्तियों मोहम्मद फैज़ निवासी अहमदाबाद कटौली, शत्रुजय सिंह उर्फ राजू निवासी ग्राम नकई जिला देवरिया, मोहम्मद अतीक निवासी अहमदाबाद कटौली को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से टावर से किया हुआ सामान व चोरी में इस्तेमाल किया गया सामान को बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

टेक्नीशियन ही निकला चोरों का सरगना

ग्राम भतोईया के ग्रामीणों ने बताया कि जिस टावर में दो दिन पूर्व चोरी हुई व उसी टावर में शत्रुजय सिंह उर्फ राजू निवासी ग्राम नकई जिला देवरिया टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। कुछ दिनपूर्व ही मोबाइल टावर को सौ मीटर की दूरी पर सेट किया जा रहा था । उसमें रखे सामान पर टेक्नीशियन ने अपने साथियों के साथ मिलकर टावर के सामान पर हांथ साफ कर दिया।

टावर से चोरी किया गया सामान किया गया बरामद

चोरों के पास से चोरी की गयी टीआरएस मशीन,मॉड्यूल, जंफर केबल, कॉपर केबल, एलार्म केबल, अर्चिग केबल, फीटल केबल, पावर केबल व घटना में प्रयोग किया गया उपकरण आरी, कटर, क्राउन, रिंच, बारह चाभियां, व घटना में उपयोग वाहन मारुति कार बरामद किया गया।

चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहे थे दुबग्गा

इंस्पेक्टर रहीमाबाद अखितयार अहमद अंसारी ने बताया कि पकड़े गए चोर काफी शातिर किस्म के हैं चोरों से पूछताछ पर बताया कि तीनों आरोपी बुधवार व गुरुवार को ग्राम भतोइया के टावर से चोरी किये गए सामान को दुबग्गा बेचने जा रहे थे।

*ई-रिक्शा की बैट्री चोरी*


लखनऊ। पारा के आलमनगर रोड के रंगरेजबाग में बीती रात घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की बैट्री अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। वहीं पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर नजर आया है।

आलमनगर रोड रंगरेजबाग निवासी कृष्ण कुमार वर्मा ने बीती रात घर के बाहर अपना ई रिक्शा जंजीर से बांधकर खड़ा किया था। बीती देर रात अज्ञात चोर ई रिक्शा की बैट्री चोरी कर ले गया। वहीं पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर बाईक पर बैट्री ले जाते हुए नजर आया है। घटना को लेकर कृष्ण कुमार वर्मा ने पारा थाना अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

*ट्रेन की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत*


लखनऊ ।पारा के भूहर फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पार करते हुए तड़के सुबह दो मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मजदूर का शव पारा व दूसरे मजदूर का शव रेलवे ट्रैक ठाकुरगंज में पड़ा मिला।

घटना को लेकर पारा व ठाकुरगंज पुलिस ने मजदरों के शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की।हरदोई गोपामऊ टडियांवा भैंसरी नया गांव निवासी निर्मल का 35 वर्षीय बेटा राजेश व अर्जुन का 30 वर्षीय बेटा प्रताप दोनों दोस्त है और पारा के भूहर पुल के पास कमरा किराए पर रहते थे और एक साथ मजदूरी करते थे।

बीती शाम लाईट टेंट का काम करने के लिए गए थे। मजदूरी करके तड़के सुबह राजेश व प्रताप दोनों वापस कमरे पर लौट रहे थे। भूहर पुल के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय राजेश व प्रताप टेªन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों को मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें राजेश का शव पारा व प्रताप का शव ठाकुरगंज रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।

मौके पर पहॅुचें पारा इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह व ठाकुरगंज इंस्पेक्टर विकास राय ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की और दोनों युवकों के परिजनों को मामले की जानकारी दी।

यूपी आदर्श व्यापार मंडल के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में हुए शामिल


लखनऊ। राजधानी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में शिरकत की।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे निवेश के माध्यम से लग रहे उद्योगों के बढ़ने से प्रदेश के व्यापारियों के व्यापार को भी बढ़ने का उचित अवसर मिलेगा तथा प्रदेश के व्यापारियों में भी व्यापार बढ़ने की आशा जगी है।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का कदम सराहनीय है आज के इस समिट में आए निवेश के माध्यम से प्रदेश में रोजगार, उद्योग एवं व्यापार तीनों को गति मिलेगी उन्होंने कहा राजधानी के व्यापारियों सहित पूरे प्रदेश के व्यापारियों में इस आयोजन से उत्साह है।

इन्वेस्टर समिट में शामिल होने वाले पदाधिकारियों में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर साकेत चतुर्वेदी, रोहित जयसवाल, प्रवीण मिश्रा ,सर्वेश अग्रवाल, मोहम्मद सलीम, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अनिला अग्रवाल ,वर्तिका शुक्ला ,श्रीमती रीमा अग्रवाल ,संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल ,हिमांशु रस्तोगी, पंकज अरोड़ा, विवेक श्रीवास्तव ,अरविंद श्रीवास्तव, कानपुर सिलाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर चौरसिया, सीतापुर के प्रभारी प्रदीप गुप्ता सहित विभिन्न जिलों के 50 से अधिक पदाधिकारी शामिल रहे।

लखनऊ में 10-12 फरवरी तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, जानिए किन रास्तों पर आने-जाने की है मनाही


उत्तर प्रदेश की लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने अगले अगले तीन दिनों यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार के लिए प्रमुख रूटों में कुछ बदलाव किया है ताकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की वजह से आम लोगों को भी सड़कों पर परेशानी का सामना न करना पड़े। ट्रैफिक में किए गए ये बदलाव शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू होकर 12 फरवरी कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेंगे.।ऐसे में आम लोगों को उन रास्तों पर जाने की मनाही है जहां से वीवीआईपी मूवमेंट होना है।

इन रास्तों पर जाने की मनाही

- अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट के अंदर जाने पर रोक रहेगी

-सेक्टर-7 वृंदावन योजना से चिरैयाबाग, शहीद पथ अंडर पास से सेक्टर 9 सेक्टर 15 से कार्यक्रम स्थल तक

-सेक्टर 8 वृंदावन योजना शहीद पथ अंडरपास चौराहे से सेक्टर 10, सेक्टर 15 से कार्यक्रम स्थल

-सेक्टर 9 से मामा तिराहा से होते हुए सेक्टर 10

-सेक्टर 9 एलिड अपार्टमेंट से सेक्टर 11, 12 से 15 वृंदावन योजना

-ज्ञान सरोवर नहर पुल से सेक्टर 11,12,15 वृंदावन योजना स्थल से कार्यक्रम स्थल

-सेक्टर 16 बड़ी पानी टंकी वृंदावन योजना चौराहा, सेक्टर 15 ,18 चौराहा

-सेक्टर 15 सपना एंक्लेव तिराहे से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल तक रोक रहेगी

-10 सेक्टर वृंदावन योजना चौराहे से 15 कार्यक्रम स्थल से सेक्टर 14 नहर पुल चौराहा

-सेक्टर-13, नहर पुल सेक्टर 15, वृंदावन योजना कार्यक्रम

-सेक्टर 10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल

-13 सेक्टर11 वृंदावन योजना पानी टंकी से सेक्टर 12 नहर पुल चौराहा से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल

-कल्ली पश्चिम पुलिस लाइंस शिव मंदिर तिराहे से सेक्टर 18,15 कार्यक्रम स्थल।

इन रास्तों होकर जा सकेंगे

-अमौसी कमर्शियल मोड़ से बाएं होकर

-सेक्टर 7 वृंदावन योजना, सेक्टर 8 अमेटी इंटरनेशनल स्कूल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग से उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग

-सेक्टर 8 से शहीद पथ अंडरपास चौराहा उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग, अंडरपास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग

-सेक्टर 9 मामा तिराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल कालिंदी पार्क मोड़

-ज्ञान सरोवर नहर पुल चिरैयाबाग तेलीबाग या नहर रोड

-सेक्टर 16 से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चौराहा या सेक्टर 17 से नहर पुल चौराहा

-सेक्टर 18, 17 वृंदावन योजनाएं कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड

-सेक्टर 15 सपना एंक्लेव तिराहे से सेक्टर 18 चौराहा या ट्रामा सेंटर चौराहा से नहर पुल आवास विकास गेट पीजीआई तिराहा

-सेक्टर 18 वृंदावन योजना चौराहे से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर 19, 13 नहर पुल चौराहा, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग अंडर पास से वृंदावन योजना, तेली बाग

-सेक्टर 13 नहर पुल चैराहे से सेक्टर 19 तिराहा या उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ, रेलवे क्रॉसिंग अंडर पास से वृंदावन सेक्टर 7 सी तिराहे से तेलीबाग

-सेक्टर 10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर 13 नहर पुल चौराहा या उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास ।

सम्मिलत राज प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित


लखनऊ । सम्मिलित राज प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा का परिणाम लोक सेवा आयोग ने घोषित कर दिया है। इसमें 1070 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। कुल 383 रिक्तियां घोषित है।

लोक सेवा आयोग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 के मध्य प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ शहरों में आयोजित की गई थी। इसमें 5311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा के आधार पर लोक सेवा आयोग ने यह कहा है कि कुछ पदों के लिए न्यूनतम अहर्ता मानक पूरा न करने के कारण नियत अनुपात में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हो सके हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी परीक्षा फल को अपलोड किया जा चुका है। आयोग ने कहा कि परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ अंक आदि की सूचनाएं परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरांत दी जाएंगी। इसलिए प्राप्तांक कट ऑफ अंकों के संबंध में सूचना का अधिकार के अंतर्गत प्रार्थना पत्र प्रेषित न किए जाएं।

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने का सपना होगा साकार :ऊर्जा मंत्री एके शर्मा


लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश से आने वाले सभी निवेशकों, उद्योगपतियों, इन्वेस्टर्स का उत्तर प्रदेश की धरती और अपने देश में स्वागत है। अतिथियों के स्वागत के लिए शहरों को सजाने, संवारने और सुन्दर बनाने का बेहतरीन कार्य किया गया है। प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर से भी उन्हें परिचित कराया जायेगा, जिससे वे अपने साथ बेहतरीन यादें ले जाएं।

प्रदेश में निवेश से यूपी की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और उत्तर प्रदेश नये भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा।एके शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने तथा प्रधानमंत्री मोदी का देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने का जो सपना है। वह अब पूरा हो सकेगा। इस निवेश समिट से हमारा देश और प्रदेश इस दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश में जिन क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं बनी हैं और इसके लिए एमओयू हुए हैं या फिर इसके लिए कमिटमेंट आये हैं। इससे प्रदेश के सभी क्षेत्रों का विकास होगा।

श्री शर्मा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले निवेश से प्रदेश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी और इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा। साथ ही प्रदेश में ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह इन्वेस्टर्स समिट हमारे प्रदेश के विकास के लिए एक बहुत ही शुभ संकेत है। इस अवसर पर उन्होंने सभी निवेशकों तथा इसको भव्य व सुन्दर तरीके से आयोजित करने के लिए इस क्षेत्र में काम करने वाले सभी अधिकारियों/कर्मचारियां व सरकारी संस्थाओं को शुभकामनाएं दी हैं।

कृषि मंत्री ने खाद्यान्न तथा सब्जियों का निर्यात बढ़ाने की रूपरेखा बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश


लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (ईरी) के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। संस्थान की ओर से उत्तर प्रदेश में फसल प्रजातियों के उन्नयन, कृषि तकनीकी संवर्द्धन, विशेषकर चावल की प्रजातियां के गुणवत्ता सुधार के क्षेत्र में किए गए कार्यों के संबंध में उन्हें अवगत कराया गया। इस दौरान कृषि मंत्री ने उत्तर प्रदेश से खाद्यान्न तथा सब्जियों के निर्यात को बढ़ाकर कृषकों की आय में गुणात्मक सुधार करने के संबंध में भी रूपरेखा बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के समक्ष अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के निदेशक सुधांशु सिंह द्वारा विगत 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश में किए गए कार्यों की प्रगति पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने 110-115 दिन में तैयार होने वाली चावल की प्रजातियों पर किए गए शोध के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चावल की प्रजातियां कम दिन में अधिक फसल उत्पादन करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही इनमें प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों में भी अच्छी गुणवत्ता का उत्पादन देने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की सहभागिता से कृषि विश्वविद्यालयों कृषि विज्ञान केंद्रों के सहयोग से उन्नतशील बीजों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। श्री सुधांशु सिंह ने कृषि प्रशिक्षण, शोध तथा वैज्ञानिक कार्यों के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

कृषि मंत्री श्री शाही ने ईरी निदेशक से अपील की कि कम लागत तथा प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों में भी अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियों का विकास कर कृषि विश्वविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से अधिक से अधिक विशेषज्ञों तथा किसानों को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया जाए तथा कृषि क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने ईरी निदेशक को किसानों की समृद्धि के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए अधिकाधिक सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

बैठक के दौरान उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों से कृषि मंत्री ने कहा कि वे प्रदेश के किसानों की आय संवर्द्धन के लिए गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद के लिए किसानों को तैयार करने तथा उनके उत्पादों को निर्यात की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही एक मिलेट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जाय।बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी, विशेष सचिव कृषि विपणन ऋषिरेंद्र तथा कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एयर पोर्ट से निकल रही कार बाइक सवार व वर्दीधारी को टक्कर मारकर फरार


लखनऊ । सरोजनीनगर में गुरुवार को एयरपोर्ट से निकल रही एक सफेद रंग की कार एक बाइक सवार और थोड़ी दूर आगे खड़े एक वर्दीधारी को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। लेकिन वीआईपी कार्यक्रम के कारण रोड पर तैनात पुलिस फोर्स उसका कुछ न कर सकी। बल्कि सिर्फ वायरलेस सेट के जरिए ही उसको तलाशती रह गई।

बताते हैं कि गुरुवार अपराह्न करीब 2:30 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से तेज रफ्तार में निकली सफेद रंग की कार ने कानपुर रोड स्थित एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के पहले एक बाइक सवार को ठोकर मार दी। कुछ दूर आगे मौजूद एक दरोगा ने कार को रोकने की कोशिश की। लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी। बल्कि उसे भी ठोकर मार दिया और बाद में डिवाइडर से टकराते हुए कार नादरगंज की ओर लेकर फरार हो गया।

हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित करने के साथ ही कार का पीछा भी किया। लेकिन कार चालक पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों की आंख में धूल झोंक कर नौ दो ग्यारह हो गया। इस मामले में सरोजनीनगर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार नंबर के आधार पर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जी-20 की थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम लखनऊ में होंगे आयोजित


लखनऊ। जी-20 सम्मेलन के प्रति जागरूकता / एवेयरनेस के लिए शैक्षणिक संस्थानों की सहभागिता से जी-20 की थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम जनपदों में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जी-20 सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया कारपोरेशन के जरिए एक मोबाईल प्रदर्शनी वाहन आवश्यक तकनीकी उपकरणों के साथ जनजागरूकता के लिए जनपद में निर्दिष्ट तिथियों हेतु उपलब्ध कराया गया है।

उक्त मोबाइल वैन 15 फरवरी तक जनपद के विभिन्न स्थलों का भृमण करेगी।

कल 10 फरवरी को वैन का रूट प्लान

1. पूर्वाहन 10 बजे से 1 बजे तक जय नारायण पीजी कालेज चारबाग़ लखनऊ।

2. अपराहन 1 से 4 तक सीएमएस कानपुर रोड लखनऊ।

3. साय 4 बजे से 7 बजे तक अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ।

4. सायंकाल 7 से 10 बजे तक बस स्टेशन आलमबाग लखनऊ।