अदानी मामले को लेकर खड़गे ने सरकार को घेरा, कहा- पीएम मोदी ने सदन में नहीं दिया जवाब, मेरे भाषण से कुछ अंश भी हटाए गए
#mallikarjun_kharge_slams_pm_modi_on_gautam_adani_group_case
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरड़े ने अदानी मामले को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा।कांग्रेस अध्यक्ष राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन कार्यवाही के दौरान उनके भाषण से हटाए कुछ अंशों को लेकर आपत्ति जताई। साथ ही अदाणी मामले को लेकर पीएम की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।
खरगे ने कहा, मोदी जी के एक नज़दीकी दोस्त को लेकर जब हमने पूछा कि उनकी संपत्ति कैसे बढ़ी तो इसपर भी उन्हें आपत्ति थी। फिर कलंकित लोगों को मुआवजा देने पर पूछा। हर बात पर वे कह रहे थे इसे प्रमाणित कीजिए। मैंने कहा था आपके चुप्पी साधने और मौनी बाबा बनने के चलते ये स्थिति आई है, इसका इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है लेकिन इसे भी रिकॉर्ड से निकाल दिया।
खरगे ने कहा कि जेपीसी जांच की मांग एक साथ 17 पार्टियों ने की। इस विषय पर एकता है। हम गरीब की संपत्ति को बचाना चाहते हैं। एलआईसी डूब रही है, पंजाब नेशनल बैंक डूब रहा है तो क्या हम ये राष्ट्रीय हित की बात नहीं कर रहे हैं। आज पूछ रहे हैं कि आपने 60 साल क्या किया। हम सभापति से बोलते हैं, पूछते हैं साहब हमने क्या गलत बोला तो कुछ बोलते नहीं हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि क्या अदाणी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों की जांच नहीं होनी चाहिए? जेपीसी नहीं बननी चाहिए? क्या उस पैसे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अदाणी की कंपनी में लगाया है? इसमें जनता का पैसा लगा है। सरकार को अदाणी का नाम लेने में दिक्कत क्यों है?
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि क्या अदाणी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों की जांच नहीं होनी चाहिए? जेपीसी नहीं बननी चाहिए?क्या एसबीआई के अडानी को दिए गए कर्ज की चर्चा नहीं होनी चाहिए? अडानी के शेयर एक लाख करोड़ क्यों गिर गए? उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी के एजेंट के रूप में उन्हें कई देशों में ठेके दिलाए। इतना होने के बाद भी पीएम मोदी उनका नाम नहीं ले रहे हैं और हमारे सवाले के जवाब भी नहीं दिए।
Feb 10 2023, 16:41