*राजस्थान में खुला बजट का पिटारा, चुनावी साल में गहलोत सरकार ने किए महंगाई से राहत देने वाले कई ऐलान*
#rajasthanbudgetsession_2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश किया।गहलोत ने चुनावी साल में बजट पेश करते हुए महंगाई से राहत दिलाने वाले कई बड़े ऐलान किए हैं।
युवाओं और छात्रों को सौगात
राजस्थान के युवाओं को सीएम गहलोत ने बड़ा तोहफा देते हुए 500 करोड़ रुपए के युवा कोष के गठन की घोषणा की है। इसके अलावा रिसर्च करने वाले छात्रों को सरकार 30 हजार रुपए की मदद भी करेगी। छात्रों के लिए 75 किलोमीटर तक मुफ्त बस यात्रा। छात्राओं को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन देगी सरकार। आरटीई के तहत 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा। वहीं सरकार ने पेपर लीक पर विशेष टास्क फोर्स गठन करने का भी ऐलान किया ह। 300 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी। साथ ही जयपुर में राजीव गांधी एविएशन यूनिवर्सिटी बनेगी।
500 रुपये में मिलेगा रसोई गैस का सिलेंडर
राजस्थान के 76 लाख गरीब परिवारों को अब सिर्फ 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में शुक्रवार को यह घोषणा की। इस योजना पर सरकार की ओर से 1 हजार करोड़ का खर्च आएगा। मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम गहलोत ने एलपीजी सिलेंडर में छूट देने का वादा किया था जिस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद थे। आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं को राहत देने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत सस्ती गैस उपलब्ध कराने की योजना शुरू की थी।
100 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त
वहीं सीएम ने बिजली को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत आने वाले साल में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को फ्री बिजली दी जाएगी। सीएम ने कहा कि राज्य में 15 लाख अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 300 रुपए प्रतिमाह तक की बिजली में छूट मिलती रहेगी।
मुफ्त दाल, नमक, चीनी, तेल और मसाला देगी सरकार
गहलोत ने विधानसभा में ऐलान किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले 1 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत लाभ देते हुए सभी परिवारों को हर महीने निशुल्क 1-1 किलो दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा चिरंजीवी बीमा योजना की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गई।
बसों में महिलाओं को मिलेगी छूट
राजस्थान रोडवेज की बसों में दिल्ली की तर्ज पर महिलाओं को छूट दी जाएगी। सीएम गहलोत ने बजट भाषण में ऐलान किया राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं को 50 फीसदी की रियायत दी जाएगी। आपको बता दें कि अभी तक प्रदेश में यह छूट 30 प्रतिशत की थी।
Feb 10 2023, 16:40