ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी- सिर्फ 5-6 साल में बदली यूपी की पहचान, बना देश का ग्रोथ इंजन
#pmmoditoinaugurateglobalinvestorssummit_2023
उत्तर प्रदेश में आज से तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन किया।इस मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें।
यूपी की पहचान यहां की कानून व्यवस्था है-पीएम मोदी
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल मेहमानों का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के प्रति मेरा विशेष स्नेह है। मैं जिम्मेदारी को निभाने के लिए इस समिट का हिस्सा भी बना हूं।पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब यूपी बीमारू राज्य कहलाता था। हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। यूपी की धरती अपने सांस्कृतिक वैभव के लिए जानी जाती है। यूपी की पहचान यहां की कानून व्यवस्था है। आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है। उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं।
5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला यूपी पहला राज्य
पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए जो कदम उठाए गए थे उसके परिणाम अब नजर आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा, जहां 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा।
बजट में 35 हजार करोड़ रुपये सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है। हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है।उन्होंने कहा कि आज इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हम हर साल इसको बढ़ा रहे हैं। ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उस पर मैं आपको विशेष रूप से आमंत्रित करता हूं। इस वर्ष बजट में हमने 35 हजार करोड़ रुपये सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं। यह दिखाता है कि हमारा इरादा क्या है।
समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगीं
बता दें कि लखनऊ में ये ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 12 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान 30 से ज्यादा सत्र आयोजित किए जाएंगे जिनमें कारोबारी जगत से जुड़े दिग्गज भाग लेंगे। तीन दिन के दौरान 30 से ज्यादा अलग अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में जहां पीएम मोदी मौजूद रहेंगे तो समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगीं।
Feb 10 2023, 14:29