तुर्की-सीरिया बना कब्रगाह! भूकंप से मरने वालों की संख्या 21 हजार के पार, मलबे से अब भी निकल रहीं लाशें
#turkey_syria_quake_death_toll_rises_above_21,000
तुर्की और सीरिया में मौत का मातम थमने का नाम नहीं ले रहा है। भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई है कि परिवार के परिवार खत्म हो गए हैं। चार दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 21 हजार से अधिक हो गई है। मलबे के नीचे से लाशों के निकलने का सिलसिला अभी भी जारी है। तुर्किये और सीरिया में बचाव और राहत कार्य उसी तेजी के साथ जारी है।
तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने गुरुवार को कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या तुर्की में 17,674 हो गई। 72,879 लोग घायल हुए हैं। वहीं सीरिया में भी मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया में कम से कम 3,377 व्यक्ति मारे गए हैं। जिनमें 2,030 उत्तर पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में और 1,347 सरकार नियंत्रित क्षेत्रों में मारे गए हैं।
राहत और बचाव के लिए विश्व बैंक देगा 1.78 अरब डॉलर
विश्व बैंक ने तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत और बहाली के प्रयासों में मदद के लिए प्रारंभिक सहायता के बतौर 1.78 अरब डॉलर की घोषणा की है। वहीं भूकंप प्रभावित सीरिया और तुर्की की मदद के लिए अमेरिका ने 85 मिलियन डॉलर की सहायता की मानवीय सहायता की घोषणा की है। अमेरिका यू.एस. एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के माध्यम से दोनों देशों को तत्काल मानवीय सहायता में 85 मिलियन अमरीकी डालर प्रदान करेगा। मानवीय सहायता में शरणार्थियों और नए विस्थापित लोगों के लिए आपातकालीन भोजन और आश्रय प्रदान करना, आघात सहायता, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता और स्वच्छता सहायता शामिल है। अमेरिका ने डिजास्टर असिस्टेंस रिस्पांस टीम को तैनात किया है।
तुर्की राहत और बचाव में जुटी भारतीय सेना और एनडीआरएफ
तुर्की की मदद के लिए भारत भी आगे आया है. भारत ने तुर्की को 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत विशेष मदद भेजी है. भारतीय सेना ने हताए शहर में फील्ड हॉस्पिटल बनाया है। जहां लगातार घायलों का इलाज किया जा रहा है। इतना ही नहीं एनडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। भारत की तरफ से एनडीआरएफकी 3 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुर्की पहुंची हैं। इनमें विशेष रेस्क्यू डॉग स्क्वायड भी शामिल है।
7.8 तीव्रता का आया था भूकंप
बता दें कि तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का शक्तिकाली भूकंप आया था। सुबह आए इस विनाशकारी भूकंप की भयावह तस्वीरें और लोगों के मरने का आंकड़ा दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता जा रहा था। अब तक मरने वालों का आंकड़ा 21 हजार पहुंच चुका है। कई चश्मदीदों ने बताया कि उनके घर के सामने कई इमारतें उन्होंने भरभराकर गिरते देखीं।
Feb 10 2023, 12:45