/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz शादी के 18 साल बाद सुसराल वाले घर से निकालने की दे रहे धमकी Farrukhabad1
शादी के 18 साल बाद सुसराल वाले घर से निकालने की दे रहे धमकी


फर्रुखाबाद। शादी के 18 साल बाद ससुराल बाले घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं आए दिन उसके साथ मारपीट और उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं । बाहरी तत्वों को बुलाकर घर में जुआ शराब पिलाकर अभद्रता कराए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को मारपीट करने वाले ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है ।

जिलाधिकारी को दिए शिकायत में पीड़ित तारा देवी पत्नी शिव कुमार निवासी बाग लकूला.. चौकी कादरीगेट सदर कोतवाली की रहने बाली है। पीड़ित का मायके हरियाणा में है और शादी करीब 18 वर्ष पहले शिव कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बाग लकूला, थाना कोतवाली फतेहगढ़ के साथ हुयी थी। शादी के बाद से ही सास सुशीला देवी व जेठ प्रदीप, नीलम पत्नी प्रदीप, ननद शशी व नेकराम नन्दोई व ननद की बेटी ज्योति व पुत्र नरेश, देवर दीपक व अरूण पीड़ित के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। साथ ही घर में बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर अभ्रदता करवीते है। पीड़ित के पति मेहनत मजदूरी करने बाहर चले जाते हैं। तो यह लोग कई बार जान से मारने का प्रयास कर चुके है। ससुर रामपाल पक्ष लेते है तो यह लोग उन्हें भी भलाबुरा कहते है।

कुछ दिन पूर्व उनकी मृत्यु हो गयी है अब यह लोग रहने नहीं दे रहे है। ससुर ने शादी के बाद मुझे मेरे हिस्से के घर में एक कमरा व कुछ खाली जमीन दी थी। किन्तु सास, जेठ व ननद बराबर मारपीट कर रहे तभी पीड़ित बाहर मेहनत मजदूरी करने चली गयी तो गृहस्थी का सारा सामान निकाल कर ननद के घर पहुंचा दिया । पीड़ित के हिस्से की जमीन की विक्री करने की कह कर उसके हिस्से की जमीन पर दीवार बनवाना चाहती है। पीड़ित की सास, जेठ व ननद आये दिन अराजक तत्वों को बिठाकर पीड़ित के साथ अभद्रता करवाती हैं और घर में जुआ व शराब का अड्डा बना रखा है पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया था कि उसके साथ सभी लोग मारपीट कर धमकी दे रहे है कि तुझे यहां रहने नहीं देंगे । इसलिए सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक स पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की है।

दलित की भूमि पर लोगों ने फर्जी वसीयत कराकर किया कब्जा, कार्रवाई की मांग


फर्रुखाबाद। पीड़ित दलित ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्र दिया है कि कुछ जाति विशेष के लोगों ने जमीन पर फर्जी वसीयत के आधार पर कब्जा कर रखा है। फर्जी वसीयत कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार की है ।

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के पीड़ित रामसरन पुत्र बालकराम कोरी उम्र 70 वर्ष निवासी रोहिला मोहम्मदाबाद ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दिए पत्र में कहा है कि भूमि उसके पिता के नाम दर्ज है जिसके समस्तअभिलेख पीड़ित के पास है।पीड़ित की जमीन जो कि कबीर नगर संकिसा रोड, मोहम्मदाबाद पर स्थित है। जिस पर रामकुमार गुप्ता व बादाम सिंह यादव फर्जी वसीयत के आधार पर कब्जा किये हुए है।पीडित को आए दिन परेशान किया करते हैं।

डीएम को बताया है कि जो वसीयत लिखी गयी है उसके लेखक अमोल सिंह यादव गवाह नरेश सिंह व मुन्नू सिंह है। जिनके संज्ञान में ऐसी कोई वसीयत नहीं है।पीड़ित ने डीएम से कहा कि भूमि का मालिक कोरी जाति का है ।वसीयत पर कब्जेदार गुप्ता व यादव हैं। इस आधार पर वसीयत फर्जी साबित होती है। लोगों के जमीन पर कब्जा करने के कारण पीड़ित की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए डीएम से फर्जी वसीयत की सक्षम अधिकारी से जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।

*डीएम से लेखपाल के वारिश प्रमाण पत्र के 5 लाख रुपए मांगने की शिकायत*


फर्रुखाबाद। क्षेत्रीय लेखपाल ने वारिश प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए 5 लाख लाख रुपए की मांगने का आरोप लगाया है । पीड़ित ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र देकर लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

कायमगंज तहसील क्षेत्र के रामलाल पुत्र कुन्जीलाल निवासी मौजा ढिलावल मजरा गढिया मृतक के दो पुत्रियों कान्ती देवी व शान्ती देवी पुत्रियों रामलाल की है लेखपाल मृतक के वारिसान की तस्दीक कर रिपोर्ट नहीं दे रहा है। मृतक रामलाल पुत्र कुन्जीलाल निवासी ग्राम ढिलावल मजरा गढ़िया का निवासी थे उसके दो पुत्रियां कान्ती देवी व शानती देवी थी त्रुटिवश ग्राम के अभिलेखों में केवल कान्ती देवी दर्ज हो गयी।

लेखपाल अब वारिसान में दर्ज नहीं कर रहा है बल्कि पांच लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। पीड़ित ने ग्राम में चौपाल लगवाकर तहसीलदार को आदेशित करके मृतक रामलाल पुत्र कुन्जी के वारिसान पुत्रियों को तस्दीक कराकर दिलवाए जाने की मांग की है।

*प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची में नाम के बाद भी नहीं मिले आवास, 30 हजार रुपया प्रधान ने लिए नहीं कर रहे वापस*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र व्यक्तियों को आवास ना दिए जाने और प्रधान पुत्र की दबंगई के खिलाफ ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को कार्यवाही किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया है l

अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अमैयापुर तहसील अमृतपुर के दर्जनों ग्रामीणों में बुधवार को तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि पत्नियों के नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत श्रीमती शान्ती देवी पत्नी श्वसन्तराम, श्रीमती विनीता पत्नी धर्मेन्द्र, श्रीमती ज्योंती पत्नी प्रेम कुमार,

श्रीमती रामलली पत्नी मनोज कुमार, श्रीमती कीर्ती देवी पत्नी रजनीश आवास मुहैया कराया गया था l योजना के अन्तर्गत पात्रता सूची में आतें हैं और गरीब व्यक्ति हैं।

वर्तमान ग्राम प्रधान रामसिंह पुत्र नत्थूलाल द्वारा पात्र लाभार्थीयो स कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास आ चुके हैं मेरे पुत्र शिवदेश पुत्र रामसिंह से सम्पर्क कर लें और प्रति व्यक्ति 30,000/-रूपया के अनुसार दे दें। ग्रामीणों ने वर्तमान ग्राम प्रधान को 20-20 हजार रूपये नकद दे दिये तथा प्रधान पुत्र शिवदेश के मोबाइल नम्बर 9793953030 पर 10-10 हजार रूपये फोन पे द्वारा ट्रांसफर कर दिये, उसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा अपनी दबंगई के बल पर कुछ दिनों बाद लाभार्थी यो से कह दिया कि तुम लोगों के आवास शासन द्वारा काट दिये गये और जो पैसा आप लोगो द्वारा दिया गया था, वह अब शासन द्वारा वापस नहीं किया जायेगा।

वर्तमान प्रधान व उसके पुत्र शिवदेश के पास जब भी पैसे माँगने के लिए जाते हैं तो वह लाभार्थियों को गाली-गलौज कर भगा देता है। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में 4 फ़रवरी 2023 को ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी l

पीड़ित ने डीएम से कहा कि अति निर्धन व्यक्ति हैं और पात्रता सूची के आधार पर ग्रामीणों को आवास मुहैया कराया जाना अति आवश्यक है l वर्तमान प्रधान एवं उसके पुत्र शिवदेश पर कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है lडीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पात्रता सूची के आधार पर आवास मुहैया कराये जाने का आदेश करते हुए वर्तमान प्रधान व उसके पुत्र पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की आला अधिकारियों की चौखट पर पहुंचकर गुहार लगाई है l

रामनीश 1- रजनीश पुत्र रमेश

प्रेमकृवार 2- धर्मेन्द्र पुत्र हरनाथ

घमन्ड कुमार 3- मनोज कुमार पुत्र जयचन्द्र

मनोज कुमार 4- शान्त देख पत्नी सन्तराम

5- प्रेम कुमार पुत्र जागेश्वर

समस्त निवासीगण ग्राम अमैयापुर तहसील अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद।

*25 हजार इनामी को पुलिस ने दबोचा*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है l

राजेपुर थाना क्षेत्र में गोटिया तिराहा के निकट 25 हजार रुपए इनामी अपराधी माशा अल्ला पुत्र नवाब अली निवासी मोहल्ला पश्चिमी धोक ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं का निवासी था जिस पर जनपद में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं और न्यायालय से वांछित चल रहा था कोर्ट ने जिस पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था l

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश उप निरीक्षक राजेश कुमार सुरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर कांस्टेबल अंकुर धर्मेंद्र ने बताए हुए स्थान पर पहुंचकर बाइक से जा रहे युवक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया।

*सोमवार से 24 फरवरी तक चलेगा विशेष नियमित टीकाकरण*


फर्रुखाबाद ।जिले में टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए विविध प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में खसरा व रूबेला (एमआर) से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा और अंतिम चरण 13 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। चरण 9 जनवरी से 20 जनवरी तक चल चुका है। सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि अपने बच्चे को टीका अवश्य लगवाएं। यह हमारे बच्चों के लिए बहुत जरूरी है और बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखता है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि मीजल्स रूबेला रोग संक्रामक वायरस के कारण होने वाला एक संक्रमण रोग है। इसे जर्मन खसरा भी कहा जाता है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बड़ी आसानी से फैल सकता है। खसरा होने पर इसमें पूरे शरीर पर लाल चकत्ते उभर आते हैं। खसरा होने पर यह लाल दाने शुरू में सिर पर होते हैं और फिर धीरे-धीरे पूरे शरीर पर फैल जाते हैं दानों में खुजली और जलन होती है व बच्चे को तेज बुखार आता है।

डीआईओ ने बताया कि खसरा से बचने के लिए टीकाकरण करवाने पर बच्चे को संक्रामक बीमारी का खतरा बहुत कम हो जाता है और बच्चा खसरे से असहज दाने, तेज बुखार और बीमारी व संक्रमण से सुरक्षित हो जाता है। इसीलिए इस बीमारी से बचने के लिए बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण ही बचाव है। डीआईओ ने बताया कि जिले के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का तय प्रारूप पर हेड काउंट सर्वेक्षण आशा किया गया। इसको ई- कवच पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है।

खसरा से बचाव के लिए मीजल्स रूबेला (एमआर) विशेष टीकाकरण अभियान के तहत माइक्रो प्लान तैयार कर विशेष सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। हाई रिस्क एरिया, मलिन बस्तियों और नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को भी माइक्रो प्लान में शामिल कर लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। डीआईओ ने बताया कि जनपद में 13 फरवरी से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण पखवाड़े के तहत चलने वाले तीन चरणों में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण को शत प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।

यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा ने बताया कि इस 9 जनवरी से चले अभियान के दौरान बच्चों को टीबी से बचाने के लिए बीसीजी के 2637, ओपीवी के 13281, डीपीटी के 6569, डिप्थीरिया (गलघोंटू), काली खांसी, टेटनेस, हेपेटाइटिस-बी और हिब जैसी पांच जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए 8867, बच्चों को पेंटावैलेंट के टीके, इंजेक्टेबल पोलियो के 9115, रोटा वायरस से बचाव के लिए 8844, निमोनिया से बचाने के लिए 897 टीके लगाए गए, वहीं खसरा व रूबेला रोग से बचाव के लिए 7392 बच्चों को एमआर का टीका दिया गया | 6107 गर्भवती महिलाओं को टिंटनेस से बचाव के लिए टीके लगाए गए l रूबेला टीकाकरण को शत् प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।

*पुलिस ने दो वारंटियों को पकड़ कर न्यायालय में किया पेश*


अमृतपुर / फर्रुखाबाद | पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व में लगातार अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा रहा है। वही अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चपरा निवासी नन्हे उर्फ नक्षत्र पाल पुत्र सोनेलाल जो चोरी के मामले में न्यायालय से वांछित चल रहा था।

गांव गनुआपुर निवासी श्याम बाबू पुत्र सियाराम जो मारपीट के मामले में न्यायालय से वांछित चल रहा था थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ अलग-अलग स्थानों से मुखबिर की सूचना पर दोनों वारंटियों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

*तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज होने बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ नहीं कर रही कार्रवाई, डीएम से लगाई गुहार*


फर्रुखाबाद । मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत थाना मऊ दरवाजा में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट जारी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित महिला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की पुनः गुहार लगाई है।

थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला साहबजादगान निवासी अर्शी फातिमा पुत्री मोहम्मद शाकिर ने मंगलवार को जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत 25 अगस्त 2022 को थाना मऊ दरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक नाम दर्ज अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

मोटी रकम लेने का विवेचना अधिकारी पर लगाया आरोप

विवेचना अधिकारी ने मोटी रकम लिए जाने का आरोप भी लगाया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से कहा कि आरोपी वृद्ध मां की हत्या भी करवा सकते हैं। फर्जी तीन तलाक देने वाले अली अशरफ कादरी पुत्र सहीदुल्लाह निवासी काजी मार हरा जनपद एटा के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

*प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से ग्राम प्रधान खुलेआम कर रहे अवैध वसूली, लाभार्थी परेशान*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आवास सरकार 120000 रुपए लाभार्थियों के खाते में देती हैं और 40 हजार रुपए की पहली किस्त आते ही।प्रधानों ने गरीब पात्र लाभार्थियों से 20 व 25 से 30 हजार रुपए प्रत्येक लाभार्थी से वसूले जा रहे है। यह काम खुलेआम हो रहा है और अधिकारियों द्वारा इस तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पैसा आने से पहले 20से 22 हजार रुपये प्रधान द्वारा ले लिया जा रहा है, यह है आरोप

फर्रुखाबाद के विकासखंड राजेपुर के गांव निविया में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों ने बताया गया की पैसा आने से पहले ही उनके ग्राम प्रधान द्वारा 20 से 22 हजार रुपए लाभार्थियों से वसूले गए। हैरत की बात यह है कि जिनकी हकीकत में झोपड़ी में निवास कर रहे हैं उन्हें आज भी आवास मुहैया नहीं कराया गया। प्रधान ने लाभार्थियों को खुली चेतावनी दी कि अगर रुपए नहीं दोंगे तो अगली किस्त नहीं आएगी। प्रधानों का खुलेआम कहना है कि मैं ही आवासों का कर्ताधर्ता हूं।

इस मामले में क्या बोले अधिकारी

जब इस संबंध में जिला परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास से की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अब मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी। यदि मामला सही हुआ तो संबंधित अधिकारियों व प्रधान के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिला विकास अधिकारी ने कहा कि आवास के नाम पर किसी भी प्रकार की वसूली स्वीकार्य नहीं है। यदि किसी भी प्रधान द्वारा आवास के नाम पर वसूली की जा रही है उसकी जांच कराई जाएगी। मामला सच होने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

*प्रधान ने बिना प्रस्ताव के काट लिए 300 हरे यूकेलिप्टस के पेड़*



फर्रुखाबाद। नवीन परती पर यूकेलिप्टस के 300 हरे पेड़ बिना किसी प्रस्ताव बिना किसी कार्य योजना के वर्तमान प्रधान हरसिंहपुर कायस्थ परगना व तहसील अमृतपुर के सुधीर कुमार द्वारा अवैध ढंग से काट लिये गये है और लकड़ी को बेच दिया गया है यूकेलिप्टस को नीलामी प्रक्रिया का प्रावधान न करके मनमाने ढंग से प्रधान द्वारा पेड़ काटकर बेच भी दिये गये है। प्रधान द्वारा अपनी दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया गया है।

पुराने स्कूल भवन की ई चैनल, बिन्डो आदि निकालकर अपने निजी मकान में प्रधाना द्वारा स्वयं प्रयोग कर लिये गय है जिन बच्चों के नाम स्कूल के रजिस्टर में दर्ज है उन्हें गांव के ही निवासी हरीराम की जमीन पर पढ़ाये जाने का कार्य चल रहा है ग्राम पंचायत के मजरा सगरपुर के प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल को बकराये जाने ने भी प्रधान द्वारा बड़े पैमाने पर गोलमाल किया गया है।

चकरोड आदि पर मिट्टी डलवाये जाने व मिट्टी का अन्य कार्य कराये जाने में भी जमकर लूट खसोट की गई है। दिलचस्प बात यह है कि लगभग 5 बीचा नवीन परती जमीन पर स्वयं प्रधान द्वारा बग ते कब्जा कर गेहूं बोया गया है। वर्तमान कार्यकाल में जो भी वित्तीय कार्य करा कराये जा रहे है की बड़े पैमाने पर सरकारी धन की लूट खसोट की गई है। प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित कर निष्पक्ष जांच कराकर दोषी प्रधान आदि के विरुद्ध कार्यवाही की जायें।