बिहार के पहले स्टार्टअप बी-हब का हुआ शुभारंभ, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
डेस्क : बिहार में स्टार्टअप बी-हब का शुभारंभ हो गया। बीते बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के मौर्यालोक स्थित ए ब्लॉक के पांचवें तल पर पहला बिहार स्टार्टअप बी- हब का उद्घाटन किया। बी-हब के काउंटर पर जाकर स्टार्टअप उद्यमियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
साथ ही कंपनी द्वारा निर्मित उत्पाद / सेवाएं तथा लोगों को उससे मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जाना। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौन्ड्रिक ने बिहार स्टार्टअप नीति, 2022 के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत 10 वर्षों के लिए 10 लाख रुपये तक की ब्याज रहित सीड फंडिंग की व्यवस्था की गई है।
पहला बिहार स्टार्टअप बी- हब का उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना तथा स्टार्टअप उद्यम पर आधारित अलग-अलग पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में 28 नये स्टार्टअप को सीड फंड तथा एक स्टार्टअप को मैचिंग लोन कुल 1.78 करोड़ रुपये दिये गए हैं।
मुख्यमंत्री ने गोरूरल फूड्स एंड बेवरीजेज प्राइवेट लिमिटेड को 38 लाख 80 हजार 835 रुपये का, यूनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट एलएलपी को पांच लाख रुपये का, डिमाया इंफोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड को छह लाख रुपये का, क्यूरियस बी डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड को चार लाख 20 हजार रुपये का तथा मीडिकवाइजर प्राइवेट लिमिटेड को 10 लाख का सांकेतिक चेक सौंपा।
गौरतलब है कि पहला बिहार स्टार्टअप बी- हब का उद्घाटन किया। महिलाओं द्वारा प्रारंभ स्टार्टअप को पांच प्रतिशत, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांगों के स्टार्टअप को 15 प्रतिशत अधिक राशि सीड फंड के रूप में देने का प्रावधान किया गया है।
एक्सीलेरेशन प्रोग्राम में भागीदारी के लिए तीन लाख रुपये के अनुदान का प्रावधान भी है। एंजेल निवेशकों से निवेश प्राप्त होने पर कुल निवेश का दो प्रतिशत सफलता शुल्क और सेबी पंजीकृत कैटगरी एक तथा एंजेल समूह से प्राप्त फंड के बराबर अधिकतम 50 लाख रुपये तक के मैचिंग लोन की व्यवस्था बिहार स्टार्टअप फंड से की जाती है।
Feb 09 2023, 12:10