तुर्की-सीरिया में प्रकृति का कहर, भूकंप से अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम, मलबे में शवों की तलाश अब भी जारी
#turkey_and_syria_earthquakes
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद हालात और बद्दतर होते जा रहे हैं। हर तरफ मलबा बिखरा पड़ा है और चीख पुकार थमने का नाम नहीं ले रही है। हर बीतते दिन के बाद मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। नए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 80 हजार से ज्यादा लोग जख्मी है। यही नहीं इन आंकड़ों के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्यों कि हजारों इमारतें जमींदोज होने के बाद अभी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
तुर्किये और सीरिया में मौत के बढ़ते आंकड़े
तुर्किये सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक यहां 12 हजार 391 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 62 हजार 914 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, सीरियाई सरकार के अनुसार, देश में अब तक 2,992 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 1730 लोगों की मौत नॉर्थ वेस्ट के अलागवादी क्षेत्रों में हुई है, जबकि 1262 मौतें सरकार के कब्जे वाले इलाके में। 10 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
10 भारतीय तुर्की के भूकंप प्रभावित हिस्सों में फंसे
इस आपदा के बीच 10 भारतीय तुर्की के भूकंप प्रभावित हिस्सों में फंसे हुए हैं।विदेश मंत्रालय ने बताया कि तुर्की के भूकंप प्रभावित हिस्सों में फंसे ये भारतीय सुरक्षित हैं लेकिन एक भारतीय लापता है। भारत सरकार तुर्की में लापता भारतीय के परिवार के संपर्क में बना हुआ है।विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बुधवार को बताया कि भूकंप प्रभावित इलाके में एक भारतीय लापता है और 10 अन्य लोग दूर-दराज के इलाके में फंसे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जो शख्स लापता है वो बिजनेस विजिट पर तुर्की गया था। पिछले दो दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं है।शख्स बेंगलुरु के एक कंपनी का कर्मचारी है. वर्मा ने कहा कि हम शख्स की कंपनी और परिवार से संपर्क में हैं। बता दें कि तुर्की में रह रहे भारतीयों की संख्या 3000 है और सभी सुरक्षित हैं।
विनाश के बाद जिंदगी की तलाश जारी
तुर्की और सीरिया में महाविनाश के बाद जिंदगी की तलाश जारी है। भूकंप की भीषण आपदा झेल रहे तुर्की को भारत सहित दुनियाभर के 70 देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। दुनियाभर से भेजे गये चिकित्सा कर्मी, सैनिक और श्वान दस्तों के साथ राहतकर्मी लोगों की मदद के लिए भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया पहुंच रहे हैं। सोमवार को तुर्की और सीरिया में 7.8 की तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें हजारों इमारतें जमीदोंज हो गईं और हजारों लोगों की जान चली गई।
Feb 09 2023, 12:09