ट्विटर ने भारत में भी शुरू की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत
#twitterblueisnowavailableinindia
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले लिए थे। इन्हीं में से एक फैसला यूजर्स से ब्लू टिक के लिए चार्ज लेने का भी था। बता दें कि ट्विटर ने भारत में भी सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है। यानी अब भारत में रहने वाले वे यूजर्स जो जो ब्लू टिक चाहते हैं उन्हें भी अब हर महीने ब्लू टिक रखने के लिए कंपनी को पैसे चुकाने होंगे। बता दें कि कंपनी ने ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया था। इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया गया था।
भारत में ब्लू सर्विस के लिए लगेंगे इतने
बता दें कि ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए ब्लू टिक के लिए प्रतिमाह 900 रुपये का चार्ज लेने का फैसला लिया है। बता दें कि भारत में एंड्रॉयड और एप्पल आईफोन यूजर्स दोनों के लिए ब्लू टिक का चार्ज एक समान है। वहीं कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है। यह प्लान वेब यूजर्स के लिए है। लेकिन अगर कोई यूजर एनुअल प्लान लेता है तो उन्हें प्रतिमाह का खर्च 566.70 रुपये आएगा।
दूसरे देशों में ब्लू सर्विस की कीमत
एलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद से उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में काफी बदलाव किए हैं। एलन मस्क ने पिछले दिनों ब्लू सर्विस का ऐलान किया था। इसके तहत आपको ट्विटर की कुछ अतिरिक्त सेवाओं के लिए चार्ज देना होगा। भारत से पहले ट्विटर ने पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में ब्लू सर्विस शुरू की थी। इन देशों में ट्विटर ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति महीने है। सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 84 डॉलर खर्च करने होंगे। ट्विटर 3 डॉलर ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स से चार्ज करके गूगल को कमीशन देगा।
ब्लू सर्विस में मिलेंगी ये सुविधाएं
कंपनी के अनुसार, भुगतान करके सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट बटन, 1080p वीडियो अपलोड, रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी। बताते चलें कि कंपनी ने अपने पुराने वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। कंपनी के अनुसार, पुराने ब्लू टिक अकाउंट होल्डर्स को अपने ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए कुछ महीनों की छूट दी जाएगी। यानी इन्हें भी थोड़े समय बाद अपने अकाउंट पर ब्लू टिक बनाए रखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा।
Feb 09 2023, 11:12