/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *25 हजार इनामी को पुलिस ने दबोचा* Farrukhabad1
*25 हजार इनामी को पुलिस ने दबोचा*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है l

राजेपुर थाना क्षेत्र में गोटिया तिराहा के निकट 25 हजार रुपए इनामी अपराधी माशा अल्ला पुत्र नवाब अली निवासी मोहल्ला पश्चिमी धोक ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं का निवासी था जिस पर जनपद में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं और न्यायालय से वांछित चल रहा था कोर्ट ने जिस पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था l

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश उप निरीक्षक राजेश कुमार सुरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर कांस्टेबल अंकुर धर्मेंद्र ने बताए हुए स्थान पर पहुंचकर बाइक से जा रहे युवक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया।

*सोमवार से 24 फरवरी तक चलेगा विशेष नियमित टीकाकरण*


फर्रुखाबाद ।जिले में टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए विविध प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में खसरा व रूबेला (एमआर) से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा और अंतिम चरण 13 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। चरण 9 जनवरी से 20 जनवरी तक चल चुका है। सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि अपने बच्चे को टीका अवश्य लगवाएं। यह हमारे बच्चों के लिए बहुत जरूरी है और बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखता है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि मीजल्स रूबेला रोग संक्रामक वायरस के कारण होने वाला एक संक्रमण रोग है। इसे जर्मन खसरा भी कहा जाता है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बड़ी आसानी से फैल सकता है। खसरा होने पर इसमें पूरे शरीर पर लाल चकत्ते उभर आते हैं। खसरा होने पर यह लाल दाने शुरू में सिर पर होते हैं और फिर धीरे-धीरे पूरे शरीर पर फैल जाते हैं दानों में खुजली और जलन होती है व बच्चे को तेज बुखार आता है।

डीआईओ ने बताया कि खसरा से बचने के लिए टीकाकरण करवाने पर बच्चे को संक्रामक बीमारी का खतरा बहुत कम हो जाता है और बच्चा खसरे से असहज दाने, तेज बुखार और बीमारी व संक्रमण से सुरक्षित हो जाता है। इसीलिए इस बीमारी से बचने के लिए बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण ही बचाव है। डीआईओ ने बताया कि जिले के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का तय प्रारूप पर हेड काउंट सर्वेक्षण आशा किया गया। इसको ई- कवच पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है।

खसरा से बचाव के लिए मीजल्स रूबेला (एमआर) विशेष टीकाकरण अभियान के तहत माइक्रो प्लान तैयार कर विशेष सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। हाई रिस्क एरिया, मलिन बस्तियों और नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को भी माइक्रो प्लान में शामिल कर लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। डीआईओ ने बताया कि जनपद में 13 फरवरी से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण पखवाड़े के तहत चलने वाले तीन चरणों में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण को शत प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।

यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा ने बताया कि इस 9 जनवरी से चले अभियान के दौरान बच्चों को टीबी से बचाने के लिए बीसीजी के 2637, ओपीवी के 13281, डीपीटी के 6569, डिप्थीरिया (गलघोंटू), काली खांसी, टेटनेस, हेपेटाइटिस-बी और हिब जैसी पांच जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए 8867, बच्चों को पेंटावैलेंट के टीके, इंजेक्टेबल पोलियो के 9115, रोटा वायरस से बचाव के लिए 8844, निमोनिया से बचाने के लिए 897 टीके लगाए गए, वहीं खसरा व रूबेला रोग से बचाव के लिए 7392 बच्चों को एमआर का टीका दिया गया | 6107 गर्भवती महिलाओं को टिंटनेस से बचाव के लिए टीके लगाए गए l रूबेला टीकाकरण को शत् प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।

*पुलिस ने दो वारंटियों को पकड़ कर न्यायालय में किया पेश*


अमृतपुर / फर्रुखाबाद | पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व में लगातार अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा रहा है। वही अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चपरा निवासी नन्हे उर्फ नक्षत्र पाल पुत्र सोनेलाल जो चोरी के मामले में न्यायालय से वांछित चल रहा था।

गांव गनुआपुर निवासी श्याम बाबू पुत्र सियाराम जो मारपीट के मामले में न्यायालय से वांछित चल रहा था थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ अलग-अलग स्थानों से मुखबिर की सूचना पर दोनों वारंटियों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

*तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज होने बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ नहीं कर रही कार्रवाई, डीएम से लगाई गुहार*


फर्रुखाबाद । मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत थाना मऊ दरवाजा में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट जारी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित महिला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की पुनः गुहार लगाई है।

थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला साहबजादगान निवासी अर्शी फातिमा पुत्री मोहम्मद शाकिर ने मंगलवार को जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत 25 अगस्त 2022 को थाना मऊ दरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक नाम दर्ज अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

मोटी रकम लेने का विवेचना अधिकारी पर लगाया आरोप

विवेचना अधिकारी ने मोटी रकम लिए जाने का आरोप भी लगाया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से कहा कि आरोपी वृद्ध मां की हत्या भी करवा सकते हैं। फर्जी तीन तलाक देने वाले अली अशरफ कादरी पुत्र सहीदुल्लाह निवासी काजी मार हरा जनपद एटा के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

*प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से ग्राम प्रधान खुलेआम कर रहे अवैध वसूली, लाभार्थी परेशान*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आवास सरकार 120000 रुपए लाभार्थियों के खाते में देती हैं और 40 हजार रुपए की पहली किस्त आते ही।प्रधानों ने गरीब पात्र लाभार्थियों से 20 व 25 से 30 हजार रुपए प्रत्येक लाभार्थी से वसूले जा रहे है। यह काम खुलेआम हो रहा है और अधिकारियों द्वारा इस तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पैसा आने से पहले 20से 22 हजार रुपये प्रधान द्वारा ले लिया जा रहा है, यह है आरोप

फर्रुखाबाद के विकासखंड राजेपुर के गांव निविया में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों ने बताया गया की पैसा आने से पहले ही उनके ग्राम प्रधान द्वारा 20 से 22 हजार रुपए लाभार्थियों से वसूले गए। हैरत की बात यह है कि जिनकी हकीकत में झोपड़ी में निवास कर रहे हैं उन्हें आज भी आवास मुहैया नहीं कराया गया। प्रधान ने लाभार्थियों को खुली चेतावनी दी कि अगर रुपए नहीं दोंगे तो अगली किस्त नहीं आएगी। प्रधानों का खुलेआम कहना है कि मैं ही आवासों का कर्ताधर्ता हूं।

इस मामले में क्या बोले अधिकारी

जब इस संबंध में जिला परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास से की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अब मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी। यदि मामला सही हुआ तो संबंधित अधिकारियों व प्रधान के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिला विकास अधिकारी ने कहा कि आवास के नाम पर किसी भी प्रकार की वसूली स्वीकार्य नहीं है। यदि किसी भी प्रधान द्वारा आवास के नाम पर वसूली की जा रही है उसकी जांच कराई जाएगी। मामला सच होने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

*प्रधान ने बिना प्रस्ताव के काट लिए 300 हरे यूकेलिप्टस के पेड़*



फर्रुखाबाद। नवीन परती पर यूकेलिप्टस के 300 हरे पेड़ बिना किसी प्रस्ताव बिना किसी कार्य योजना के वर्तमान प्रधान हरसिंहपुर कायस्थ परगना व तहसील अमृतपुर के सुधीर कुमार द्वारा अवैध ढंग से काट लिये गये है और लकड़ी को बेच दिया गया है यूकेलिप्टस को नीलामी प्रक्रिया का प्रावधान न करके मनमाने ढंग से प्रधान द्वारा पेड़ काटकर बेच भी दिये गये है। प्रधान द्वारा अपनी दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया गया है।

पुराने स्कूल भवन की ई चैनल, बिन्डो आदि निकालकर अपने निजी मकान में प्रधाना द्वारा स्वयं प्रयोग कर लिये गय है जिन बच्चों के नाम स्कूल के रजिस्टर में दर्ज है उन्हें गांव के ही निवासी हरीराम की जमीन पर पढ़ाये जाने का कार्य चल रहा है ग्राम पंचायत के मजरा सगरपुर के प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल को बकराये जाने ने भी प्रधान द्वारा बड़े पैमाने पर गोलमाल किया गया है।

चकरोड आदि पर मिट्टी डलवाये जाने व मिट्टी का अन्य कार्य कराये जाने में भी जमकर लूट खसोट की गई है। दिलचस्प बात यह है कि लगभग 5 बीचा नवीन परती जमीन पर स्वयं प्रधान द्वारा बग ते कब्जा कर गेहूं बोया गया है। वर्तमान कार्यकाल में जो भी वित्तीय कार्य करा कराये जा रहे है की बड़े पैमाने पर सरकारी धन की लूट खसोट की गई है। प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित कर निष्पक्ष जांच कराकर दोषी प्रधान आदि के विरुद्ध कार्यवाही की जायें।

*परिवार नियोजन आज के समय की जरूरत*


फर्रुखाबाद | सरकार बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। लोगों को परिवार नियोजन के प्रति और जागरूक किया जाए इसलिए सास-बहु-बेटा सम्मेलनों के माध्यम से परिवार नियोजन की मुहिम शुरू की है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर सिकंदरपुर खास में सास-बहू-बेटा सम्मेलन का शुभारंभ ग्राम प्रधान हेमलता राजपूत ने फीता काटकर किया।

इस दौरान गुब्बारे उड़ाकर परिवार नियोजन का सन्देश देने के साथ ही प्रश्नोत्तरी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके माध्यम से योग्य दंपति को अपने हिसाब से परिवार को नियोजित करने के प्रति जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में सही जबाब देने के बदले शकीला को प्रथम पुरुस्कार सोनल को दूसरे और सोनी को तीसरा पुरस्कार दिया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज देश में जनसंख्या बढ़ रही है यह कहीं न कहीं चिंता का विषय है। इस ओर हम सभी को मिलकर ध्यान देना होगा। उतने ही बच्चों को जन्म दो जिनकी आप सही से परवरिश कर सको। अधिक बच्चे होने पर हम उनका सही से ध्यान नहीं रख पाते हैं जिससे हम उनको उचित शिक्षा, रोजगार नहीं दे पा रहे है।

सिकंदरपुर खास के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास ने कहा लोग बेटों की चाह में गर्भ में आई हुई बेटी का जन्म से पहले ही गर्भपात करा देते है यह सही नहीं है इसको हमको रोकना होगा | साथ ही हमारे दो या तीन बच्चे हो गए हैं और परिवार भी पूर्ण हो गया है लेकिन परिवार नियोजन के साधन नहीं लेना चाहते है ऐसे में हम गर्भपात कराते हैं जोकि पाप है इस पाप से बचने के लिए हमको परिवार नियोजन के साधनों के बारे में सोचना होगा| इसके लिए आप अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम दीदी या आपके गावं के आस पास बने स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी कर सकते हैं| जो भी आपको सही लगे वह साधन अपना कर अपने परिवार को अपने ढंग से चला सकते हैं |

इस दौरान सिकंदरपुर खास उपकेन्द्र की एएनएम मीरा वर्मा ने मौजूद लोगों से कहा कि छोटा परिवार सुख का आधार होता है | इसलिए हम सभी को परिवार को सीमित रखना चाहिए | परिवार नियोजन की सुविधाएँ, जैसे- महिला व पुरुष नसवंदी, कापर टी, अंतरा त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन और साप्ताहिक गोली छाया को अपनाकर हम अपने परिवार को सीमित कर सकते हैं |

इस दौरान प्रथम पुरुस्कार पाने वाली शकीला ने बताया कि मेरे एक बच्चा दो वर्ष का है, और मैं अब गर्भवती हूं अभी तक अपने अंतरा इंजेक्शन लगवा रही थी , मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई लेकिन मैने कुछ महीने पहले इसको बंद कर दिया था । मुझे और एक बच्चा चाहिए था बच्चा होने के बाद मैं दोबारा इंजेक्शन लगवाना शुरु कर दूंगी l

जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि गर्भ निरोधक साधनों को अपनाने पर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन परिवार विकास की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पुरूष नसबंदी पर 3000 तथा महिला नसबंदी पर 2000 रूपये लाभार्थी को दिए जाते हैं ।

प्रसव के सात दिन के अंदर नसबंदी कराने पर महिला को 3000 तथा प्रसव के 48 घंटे के भीतर पीपीआईयूसडी लगवाने पर महिला को 300 रूपये मिलते हैं। अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर लाभार्थी को 100 रूपये दिए जाते हैं।इस दौरान यूपी टीएसयू से बी ओ सी माथुर स्मिता सक्सेना,आशा कार्यकर्ता पिंकी, प्रीति, कामनी, मधुबाला, सीमा, साधना, पुष्पा सहित लगभग 55 प्रतिभागी मौजूद रहे |

*आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों लाभार्थियों को नहीं दे रही राशन*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद । नौनिहालों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए आने वाला राशन आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं समूह की मिलीभगत एवं विभागीय अधिकारियों की छत्रछाया के कारण लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। 

हालांकि शासन द्वारा तो विभाग को यह निर्देश दिया जाता है कि समयानुसार एवं मानक के अनुसार लाभार्थियों को राशन वितरण कराया जाए परंतु बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों की छत्रछाया के कारण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के हौसले बुलंद हैं कि लाभार्थियों को प्रति महीने जो राशन ( तेल, दाल, दलिया, चावल ) दिया जाना है वह राशन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थियों को दिया ही नहीं जाता है जिस कारण शासन की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ऐसा ही कुछ मामला विकासखंड राजेपुर के गांव शेराखार गौटिया का है। 

शेरखार गोटिया में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थियों को दो- दो ,तीन -तीन महीने तक राशन वितरण नहीं कराया जाता है। गांव की लाभार्थी महिलाओं द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा प्रति महीने राशन वितरण नहीं कराया जाता है। लाभार्थी महिलाओं द्वारा यह भी बताया गया कि राशन के साथ-साथ उन्हें चावल नहीं दिया जाता है। विकासखंड राजेपुर के शेराखार गोटिया की तरह ही अनेक ऐसे गांव हैं जहां आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रति महीने नियमानुसार वितरण नहीं कराया जाता है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

*किसान पैंटून पुल निर्माण के लिए सांसद विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों के लगा रहे चक्कर*


अमृतपुर फर्रुखाबाद ।विकास खण्ड राजेपुर की ग्रामपंचायत चिड़िया महुलिया सहित दर्जनों गांवों के किसानों को 35 किलो मीटर का रास्ता तय करके अपनी खेती करने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है l

पैंनटून पुल बनवाने के लिए सांसद विधायक ओर प्रशानिक अधिकारियों के दरबार में आये दिन हाजिरी लगाते लगाते थक हार कर विरोध पर उतर आए हैं l कोरे आश्वासन तो मिल रहा लेकिन किसानों की समस्या का कोई निदान अभी तक नहीं किया गया l बेचारे किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिये 35 किलोमीटर का चक्कर लगाकर अपने खेतों में किसानी करने को जाना पड़ रहा है। जबकि दूरी महज 2 किलोमीटर है।

पिछले बर्ष किसानों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए महुलिया घाट पर पैंटून पुल का निर्माण हुआ था। किसानों ने सुकून की सांस ली थी कि अब 35 किलोमीटर लम्बा सफर करके किसानी के लिये नहीं जाना पड़ रहा है। लेकिन पिछले कुछ महीनों पहले रामगंगा नदी में बाढ़ के कारण पुल को विभाग ने हटा लिया था और आश्वासन दिया था कि जैसे बाढ़ का पानी कम होगा पुल का निर्माण पुनः कर दिया जाएगा। बाढ़ तो आकर चली गई लेकिन किसानों के लिये 35 किलोमीटर लम्बा रास्ता तय करने को मजबूर कर गई।

किसानों ने पुल निर्माण कार्य करने वाले बिभाग के चक्कर लगाये, वहां सिर्फ कोरे आश्वासन देकर टरकाया जाने लगा। तो हार थक हारकर जन प्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया लेकिन सिर्फ कोरे आश्वासन से किसान वेचारा किसान ठहरा उसे तो धरती का सीना चीर कर इन्ही अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों का पेट जो भरना है। वेचारे लाचार किसान 35 किलोमीटर लम्बा सफर तय करके अपनी जमीन की जुताई बुआई कर फसलों की तैयारियों में जुट गए।

फसल की जुताई वुआई के बाद किसानों ने फिर कमर कसी ये सोचकर कि चलो किसी तरह जुताई बुआई तो हो गयी। अब कुछ दिनों बाद फसल मढ़ई होगी तब तक शायद पुल की व्यवस्था हो जाएगी। तो फिर चल पडे अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर दस्तक देने के लिए। लेकिन नतीजा फिर वही ढाक के तीन पात वाला ही निकला किसी के कान पर जूँ तक नहीं रेंगी।

परेशान किसान जब कभी गाँव में आये अधिकारी या मीडिया कर्मियों को देखता है तो उसी की तरफ दौड़ लगा देता इस उम्मीद से की शायद हमारा दर्द किसानों के मसीहा यशश्वी मुख्यमंत्री तक पहुँच जाये और हमारी इस सुरसा की तरह मुँह फाडे खड़ी समस्या का शायद निदान हो जाये।

*खेत के विवाद में बहु ने ससुर को टकोरा मारकर किया घायल*


फर्रुखाबाद l खेत के विवाद को लेकर बहू ने वृद्ध ससुर पर टकोरा व फुकनी स जानलेवा हमला बोल दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया l

थाना मऊ जवाजा क्षेत्र के ग्राम जिजुईया में बहु ने टकोला व फुकनी से हमला कर वृद्ध ससुर को गंभीर रूप से घायल कर दिया है lपरिजनों ने आनन फानन घटना की जानकारी पुलिस को दी

रविवार की रात्रि गंभीर हालत में वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l

ग्राम जिजुईया निवासी राजेंद्र सिंह उम्र करीब 62 की है और छोटे बेटे की मौत हो चुकी है l छोटे बेटे की बहू का वृद्ध से खेत को लेकर विवाद चल रहा है l वृद्ध के मझले पुत्र सतीश चंद्र का आरोप उसी खुन्नस में यह घटना हुई है lदेर रात्रि वृद्ध खाना खाकर घर बाहर बैठे थे तभी उनकी छोटी बहू ने पीछे से आकर हमला कर दिया था lआनन फानन परिजन घायल वृद्ध को लेकर पहुंचे थाना मऊदरवाजा, मजरुमी चिट्ठी मिलने के बाद बरौन सीएचसी में भर्ती कराया गया l

हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने वृद्ध को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है l जिला अस्पताल में घायल वृद्ध को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है l

हालांकि देर रात्रि तक वृद्ध का मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका था l