सोशल मीडिया पर बोलीं एक्ट्रेस रवीना टंडन, ट्विटर पूरी तरह से ध्रुवीकृत है, यहां या तो राइट विंग है या लेफ्ट विंग, बीच का रास्ता नहीं बचा
बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। सेलेब्स इस मंच के जरिए अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी की तमाम जानकारियां फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं। इसके अलावा वे सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं। कई बार उन्हें अपने विचारों की वजह से ट्रोलिंग का समाना करना पड़ जाता है। हाल ही में रवीना टंडन इस मुद्दे पर बात करती नजर आईं। रवीना टंडन ने कहा कि अगर सेलेब्स कुछ बोलते हैं तो भी उनकी आलोचना होती है और नहीं बोलते तो भी ट्रोल किया जाता है।
हाल ही में एएनआई से बातचीत के दौरान रवीना टंडन ने कहा कि सेलेब्स कुछ बोलें या कुछ न बोलें, उन्हें दोनों ही मामलों में झेलना पड़ता है। रवीना ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि ट्विटर पूरी तरह से ध्रुवीकृत है। यहां या तो राइट विंग है या लेफ्ट विंग है। पूरी तरह से इस प्लेटफॉर्म पर इनका कब्जा है, ऐसा कुछ नहीं है जो आप कर सकते हैं। ऐसे में आपको या तो 'संघी' कहा जाएगा या 'नक्सलाइट'। इसके अलावा कोई बीच का रास्ता नहीं बचा है। लेकिन, हां जब भी बात मेरे देश की आती है और मुझे अपने देश के लिए बोलना पड़ता है तो फिर मैं भी भिड़ जाती हूं।'
सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के बाद रवीना को किस तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ता है, उन्होंने इस पर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा, 'लोग मुझे कहते हैं, 'अरे तू तो एक्टिंग ही कर, तू क्या जानती है?' मैं पूछती हूं, 'क्यों? मैं देश की नागरिक नहीं हूं? क्या मैं एक मां नहीं हूं, जिसके बच्चे देश की अगली पीढ़ी बनेंगे। मैं अपना टैक्स नहीं देती? एक नागरिक के रूप में अपने फर्ज नहीं अदा करती? क्या मुझे अपने देश पर गर्व नहीं है?'
रवीना टंडन ने आगे कहा, 'जब भी मैं अपने देश के बारे में बोलना चाहती हूं तो एक एक्ट्रेस होने की वजह से मुझसे अपनी बात रखने का अधिकार क्यों छीन लिया गया?' अगर मैं आपके घर आकर आपसे मुद्दों पर बातें करने के लिए मना नहीं कर रही तो आप कौन होते हैं मुझसे यह सब कहने वाले? वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना जल्द ही फिल्म 'घुड़चढ़ी' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज 'अरण्यक' के दूसरे सीजन में भी नजर आने वाली हैं।
Feb 08 2023, 16:36