राहुल के बाद खड़गे का सरकार पर तीखा हमला, पीएम मोदी से पूछा-नफरत फैलाने वालों को क्यों नहीं डराते?
#mallikarjun_kharge_targets_govt
देश में इन दिनों अडानी समूह को लेकर बवाल मचा हुआ है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसका असर सदन में भी दिख रहा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष इस पूरे मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग कर रहा है। अडानी मामले में मंगलवार को राहुल के जोरदार हमले के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में पीएम मोदी पर जमकर सियासी तीर छोड़े।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को निशाने में लेते हुए आरोप लगाया कि जिम्मेदार मंत्री एवं सांसद 'हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं, वे अन्य किसी विषय पर चर्चा नहीं कर रहे।' कांग्रेस नेता ने कहा कि मंदिरों में प्रवेश करने पर दलितों को मारा-पीटा जा रहा है। खड़गे ने पूछा कि दलितों को यदि हिंदू समझा जाता है तो उन्हें मंदिरों में प्रवेश करने से रोका क्यों जाता है?
खड़गे ने पूछा-नफरत फैलाने वालों को क्यों नहीं डराते?
खड़गे ने कहा कि कई मंत्री ऐसे हैं जो दलितों के यहां खाना-खाकर दिखावा करते हैं। खरगे ने कहा- आखिर दलितों का सियासी इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? खरगे ने कहा कि इन सब पर पीएम चुप क्यों रहते हैं आप हर एक को डराते हो तो नफरत फैलाने वालों को आप क्यों नहीं डराते। आप मौनी बाबा मत बनिए। ऐसा बोलने वालों को आप टिकट मत दीजिये तो अपने आप ये सब सही हो जाएंगे।
पीएम के एक नजदीकी दोस्त की संपत्ति कुछ ही सालों में 13 गुना बढ़ गई-खड़गे
खरगे ने राज्यसभा में आगे कहा कि मैंने 2014 में कहा था कि न मैं खाऊंगा न मैं खाने दूंगा लेकिन पीएम मोदी के एक नजदीकी दोस्त की संपत्ति कुछ ही सालों में 13 गुना बढ़ गई, आखिर उन्होंने ऐसा क्या जादू कर दिया? खरगे ने कहा, इस व्यक्ति (गौतम अदाणी) को जो प्रोत्साहन मिला है। बैंकों ने 82 हजार करोड़ लोन दिया। मोदीजी को मालूम होगा कि गुजरात में एक किसान को 31 पैसे बकाया के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं मिला। पैसा भी हमारा, पोर्ट, एयरपोर्ट भी हमारे। हमारे ही पैसे से ये सेक्टर खरीद रहे हैं। अगर पब्लिक सेक्टर जिंदा होते तो उसमें रिजर्वेशन होता, नौकरियां होतीं। बीएसएनल होता, या ऐसे पब्लिक सेक्टर होते तो 30 लाख रोजगार होता और 15 लाख रिजर्वेशन मिलता। 10 फीसदी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन को मिलता। सब प्राईवेट कर दे रहे हैं। जो रोजगार था, वो खत्म कर दे रहे हैं। 10 लाख रोजगार यहां पर है। अडाणी को 82 हजार करोड़ दे दिए और उसके पास 20 हजार लोग काम करते हैं।
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर भी उठाए सवाल
खरगे ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर रोक की क्या जरूरत है। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री चलने दीजिए जितना आप उसे छिपाएंगे उतना लोग उसे देखने की कोशिश करेंगे। मैं ये कोट अटल बिहारी वाजपेयी जी का करूंगा। ये तो कर सकता हूं न? खरगे ने कहा कि अटल ने अहमदाबाद में कहा था कि सांप्रदायिक हिंसा से विदेशों में भारत की छवि खराब हुई है। क्या मुंह लेकर विदेश जाऊंगा, राजधर्म का पालन नहीं हुआ। ये मेरा नहीं है, अटल का है।
Feb 08 2023, 15:32