*यूएस-इंडिया ही नहीं कई देशों के ऊपर मंडरा रहा है “चीनी जासूस”, द वाशिंगटन पोस्ट का बड़ा दावा, अमेरिका ने किया आगाह*
#chinasspyballoonstargetedmanycountriesincluding_india
चीन अपनी दखलअंदाजी की आदत से बाज आने वाला नहीं है। दूसरों की सीमाओं में घुसपैठ का ड्रैगन ने नया तरीका ढूंढ निकाला है। इन दिनों चीन के जासूसी गुब्बारों की खबर सुर्खियों में हैं। अमेरिकी क्षेत्र में चीन के कथित जासूसी बैलून के उड़ने और उसे अमेरिका की ओर से नष्ट किए जाने के बाद मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि चीन ने भारत और अमेरिका ही नहीं कई देशों में जासूसी बैलून के जरिए निगरानी की है।
जापान, भारत, ताइवान समेत कई देशों पर निगाहें
अमेरिका का दावा है कि चीन ने केवल अमेरिका और भारत ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी अपने जासूसी गुब्बारे छोड़े थे।वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन गुब्बारे के जरिए कई साल से जापान, भारत, वियतनाम, ताइवान, फिलीपींस सहित उन तमाम देशों की जासूसी कर रहा है, जो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और जिनका चीन से विवाद है।
अमेरिका ने करीब 40 दूतावासों को दी जानकारी
अमेरिकी अधिकारियों ने भारत समेत अपने मित्रों एवं सहयोगियों को चीनी गुब्बारे संबंधी जानकारी से अवगत कराया है। अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने सोमवार को यहां करीब 40 दूतावासों के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी।
जासूसी बैलून को पांच महाद्वीपों में देखा गया
द वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट कई अनाम रक्षा एवं खुफिया अधिकारियों से साक्षात्कार पर आधारित है। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि चीन की पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) वायु सेना की ओर से संचालित इन निगरानी यान को पांच महाद्वीपों में देखा गया है।
देशों की संप्रभुता का किया गया उल्लंघन
रिपोर्ट में एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ये गुब्बारे पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के गुब्बारों के बेड़े का हिस्सा हैं, जिन्हें निगरानी अभियान चलाने के लिए विकसित किया गया है, जिसने अन्य देशों की संप्रभुता का भी उल्लंघन किया है।
हाल के सालों में चार गुब्बारे देखे गए
न्यूज पेपर के अनुसार, हाल के वर्षों में हवाई, फ्लोरिडा, टेक्सास और गुआम में कम से कम चार गुब्बारे देखे गए और इसके अलावा पिछले सप्ताह एक गुब्बारा देखा गया। इन चार में से तीन घटनाएं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान हुईं, लेकिन चीनी निगरानी यान के रूप में इनकी पहचान हाल में हुई। पेंटागन ने मंगलवार को गुब्बारे की तस्वीरें जारी कीं।
Feb 08 2023, 14:52