आरबीआई ने फिर दिया झटका, लगातार छठी बार बढ़ाया रेपो रेट, महंगा होगा लोन
#rbi_increases_the_repo_rate_by_25_basis_points
रिजर्व बैंक ने एक बार फिर रेपो रेट में इजाफा किया है।रिजर्व बैंक ने अब रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ा दिया है। जिसके बाद रेपो रेट 6.50 प्रतिशत हो गया है। आरबीआ गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) की बैठक खत्म होने के बाद पॉलिसी का ऐलान किया।
महंगाई पर नियंत्रण के लिए ये कठिन फैसले जरूरी थे- आरबीआई गवर्नर
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को एमपीसी की बैठक के नतीजों के बारे में जानकारी दी। इससे पहले तीन दिनों तक आरबीआई की एमपीसी की अहम बैठक चली। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, पिछले तीन वर्षों की अभूतपूर्व घटनाओं ने दुनिया भर में मौद्रिक नीति की परीक्षा ली है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कहा कि बीते तीन वर्षो के दौरान वैश्विक परिस्थितियों के कारण दुनिया भर के बैंकों को ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लेना पड़ा है। महंगाई पर नियंत्रण के लिए ये कठिन फैसले जरूरी थे।
एमपीसी के 6 में से 4 सदस्य रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के बाद कहा कि एमपीसी के 6 में से 4 सदस्य रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में थे। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में महंगाई दर 5.9 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी पर रहने की उम्मीद है। वहीं, आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी होने की संभवना है।बकौल दास, अप्रैल-जून 2023 में यह पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 7.1 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा जुलाई-सिंतबर में 5.9 फीसदी के मुकाबले 6.2 फीसदी, अक्टूबर-दिसंबर में 6 फीसदी और जनवरी-मार्च 2024 में इसके 5.8 फीसदी की गति से बढ़ने का अनुमान है।
लगातार छठी बार रेपो रेट बढ़ा
बता दें कि आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो रेट बढ़ाया है। इसके पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई पर काबू पाने के लिए दिसंबर 2022 में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। वहीं, रेपो रेट में सितंबर 2022 में 50 बेसिस प्वॉइंट, अगस्त 2002 में 50 बेसिस प्वॉइंट, जून में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया गया था।
क्या होता है रेपो रेट?
रेपो रेट वह रेट होता है, जिस रेट पर भारतीय रिजर्व बैंक कमर्शियल बैंकों और दूसरे बैंकों को लोन देता है। उसे रिप्रोडक्शन रेट या रेपो रेट कहते हैं।
Feb 08 2023, 11:23