*राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, बीजेपी सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र*
#bjpmpnishikantdubeygivesnoticeofbreachofprivilegeagainstrahulgandhi
बजट सत्र के दौरान आज फिर हंगामे के आसार है। मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में जोरदार बहस हुई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में सरकार को अदानी के मुद्दे पर घेरा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे। इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस मामले में पत्र लिखा है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ दिया ये नोटिस
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विशेषाधिकार हनन नोटिस में आरोप लगाया गया है कि पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के दिए बयान नियमों के विरुद्ध हैं क्योंकि उन्होंने इसके लिए अध्यक्ष और पीएम को नोटिस नहीं दिया था। निशिकांत दुबे ने आगे कहा, ये बयान भटकाने वाले, असंसदीय, शालीनता से परे और छवि बिगाड़ने वाले हैं। राहुल ने आरोपों को साबित करने वाले कोई डॉक्यूमेंट या लिखित सबूत नहीं दिए। ये सीधे तौर पर सांसद के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला है क्योंकि सदन का अपमान हुआ है।
राहुल गांधी के खिलाफ जल्द कारवाई करने की मांग
निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दिए पत्र में राहुल गांधी पर सदन के नियम 223 के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने स्पीकर से राहुल गांधी के खिलाफ जल्द कारवाई करने की मांग की है।
राहुल गांधी ने लगाया था ये आरोप
बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी। राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए आरोप लगाया था कि नियम है जिसके पास हवाई अड्डों का पूर्व अनुभव नहीं है वह हवाई अड्डों के विकास में शामिल नहीं हो सकता है। भारत सरकार ने यह नियम बदला है। इस नियम को बदल दिया गया और अडानी को छह हवाई अड्डे दिए गए। राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बाद भारत का सबसे ज्यादा प्रोफिट में चलने वाले एयरपोर्ट को ईडी का दबाव बनाकर अदाणी के हाथों में दे दिया है।
Feb 08 2023, 11:09