केसीआर की बेटी का पूर्व सीए गिरफ्तार, दिल्ली शराब घोटाला मामले में कार्रवाई
#kcr_daughter_ex_chartered_accountant_arrested_by_cbi
सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी केस में हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचि बाबू गोरंटला को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने दावा किया है कि 'साउथ ग्रुप' के नाम से जानी जाने वाली एक लॉबी की मिलीभगत और रिश्वत लेकर दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति को संशोधित करते हुए अनियमितताएं की गईं।सीबीआई ने कहा कि के कविता के पूर्व ऑडिटर बुची बाबू ने मामले में 'साउथ ग्रुप' का प्रतिनिधित्व किया। एजेंसी ने कहा कि सहयोगी नहीं करने के कारण उसे मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी प्रतिक्रिया टालमटोल वाली पाई गई।
सीबीआई ने आरोप लगाया गया है कि अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में बुची बाबू की कथित भूमिका की वजह से हैदराबाद स्थित थोक और खुदरा लाइसेंसधारियों और उनके लाभार्थी मालिकों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया गया।
बता दें कि इस मामले में सीबीआई तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से भी पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई की एक टीम ने 12 दिसंबर 2022 को हैदराबाद में इस सिलसिले में सात घंटे से अधिक समय तक कविता से पूछताछ की थी।प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया था कि के कविता साउथ कार्टेल का हिस्सा थीं, जिसे शराब नीति मामले में रिश्वत से फायदा हुआ था।
केन्द्रीय एजेंसी ने आरोप लगाया कि इस ग्रुप में तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति की कविता, आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासलु रेड्डी और अरबिंदो फार्मा के सारथ रेड्डी शामिल हैं। एजेंसियों ने दावा किया है कि इसके तहत लाइसेंस शुल्क माफ या कम किया गया था और शराब लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया था
Feb 08 2023, 10:29