गया में घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने 50 हजार के साथ दबोचा, शिक्षक से मांग रहे थे रिश्वत
गया. बिहार के गया में घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. रिश्वत के 50 हजार की नकदी के साथ रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बीईओ गया जिले के टिकारी प्रखंड में पोस्टेड था.
सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार एक मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किसी शिक्षक से रिश्वत की मांग की जा रही थी. अजीज होकर पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत पटना निगरानी को कर दी. शिकायत के आलोक में निगरानी की टीम ने इसे सत्यापित किया और फिर मंगलवार को कार्रवाई करने गया के टिकारी पहुंची. इस बीच निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत के साथ टिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
50 हजार रिश्वत की राशि पीले लिफाफा में थी. निगरानी की टीम बीईओ संजीव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गई. जैसे ही टिकारी में निगरानी की कार्रवाई की खबर फैली, वैसे ही हड़कंप मच गया. टिकारी बीआरसी में निगरानी की कार्रवाई चली. हर महीने होने वाली गुरु गोष्ठी के दिन ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दबोचे गए. टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार नेटवर्किंग और सेफ शॉप से भी जुड़े हुए थे. चैनल सिस्टम से चलने वाले नेटवर्किंग फॉर सेफ शॉप में शिक्षकों को जबरन जोड़ते थे. यहां तक कि ब्लैकमेल भी किया करते थे. इस तरह की शिकायतें पूर्व में आ रही थी, कि इसी बीच एक मामले में निगरानी की टीम ने छापेमारी करते हुए घूसखोर टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.


गया. बिहार के गया में घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. रिश्वत के 50 हजार की नकदी के साथ रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बीईओ गया जिले के टिकारी प्रखंड में पोस्टेड था.

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ प्रखंड के अंतर्गत काज पंचायत के मुखिया रितेश कुमार सिंह की 82 वर्षीय माता राधिका देवी का निधन देर रात को हो गया। वही, टेरा गांव स्थित श्मशान घाट पर सोमवार को अंतिम विदाई दी गई।
गया। शहर के गुरुद्वारा परिसर में खालसा ब्लड डोनर्स के द्वारा रक्तदान शिविर एवं रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें कई लड़के एवं लड़कीओं ने भाग लिया और रक्तदान किया।
गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के एनएच दो सिहूली गांव के पास एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर एनएच दो किनारे स्थित खजूर के पेड़ में जा टकराई जिससे कार में सवार एक महिला जख्मी हो गई है।
गया। बिहार के गया में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 1 लाख 5 हजार रुपए की दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है।
गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत सोभ बाजार स्थित जी एस मैरिज हॉल में 5 फरवरी 2023 एवं 06 फरवरी 2023 को सीडब्ल्यूएस संस्था की ओर से गृह पोषण वाटिका लगाने हेतु चल रहा दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को समाप्त हुआ।
गया। गया में ओझा गुनी के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया. साजिश के तहत मोबाइल कॉल कर शराब पीने के बहाने बुलाया गया और फिर हत्या की घटना कर अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.
गया। गया नगर निगम के वार्ड नंबर 27 के कल्याणपुर मोहल्ले के सैकड़ों घरों में नाली का गंदा पानी अंदर घुस रहा है। जिसके बाद नाराज मुहल्ले के लोगों ने बड़ी तादात में एकजुट होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और मांग पत्र को दिया है।
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट नहर वाली रोड में एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11 केवीए की तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गई।
Feb 07 2023, 19:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
47.9k