*11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का वृहद आयोजन*
लखनऊ। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से संजय शंकर पांडे ने मंगलवार को अपने विश्राम कक्ष में आयोजित फटकार वार्ता में बताया है कि 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का वृहद आयोजन किया जा रहा है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुलह समझौते के आधार पर सुलभ, सफल और समय से वादों का निस्तारण के लिए किया जा रहा है। इसमें सिविल कोर्ट, कलेक्ट्रेट, जिले की समस्त तहसीलों, पारिवारिक न्यायालय, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानीवाद, उत्तराधिकार वाद, किराएदारीवाद, पारिवारिक वाद, वैवाहिक प्री-लिटिगेशन मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जन उपयोगी सेवाएं, राजस्व, चकबंदी, श्रमवाद, चालानीवाद व शमनीय प्रकृति के फौजदारी वाद का निस्तारण किया जाएगा।
जिला जज ने बताया कि आगामी 11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल नियतवाद लिटिगेशन मामले 20,886, प्री-लिटिगेशन मामले 90,328 कुल 1,11,214 मामलों कोे निस्तारण के लिए अब तक चिन्हित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले मामलों के निस्तारण में राष्ट्रीय स्तर पर व लखनऊ उप्र स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे हैं। पूर्व की भांति इस वर्ष भी जनपद को प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस के लिए मामलों के कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली की सहायता (मेडीशन सेंटर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम) के जरिए बेहतरीन कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले के अंदर किसी भी प्रकार की कोई पक्षकार छूटने न पाये, इस सकारात्मक सोच के साथ अधिक से अधिक लोगों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए लाभ पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसमें आम जनमानस से अपील है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निस्तारण करा-कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बना कर का लाभ उठाएं। इस अवसर पर जिला जज ने बताया है कि विशेष लोक अदालत का आयोजन 8 फरवरी, व 9 फरवरी व 10 फरवरी को लघु आपराधिक वादों का निस्तारण किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेम प्रकाश, लखनऊ सहित अधिकारी उपस्थित रहें।
Feb 07 2023, 18:24