*सहारा निवेशकों धरना एक माह से अनवरत जारी*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। धरना स्थल पर विगत एक माह से संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में सहारा निवेशकों के साथ बकाया भुगतान के लिए चल रहा धरना अभियान अनवरत जारी है।
संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि कल समूचे देश में ज़िला मुख्यालयों पर इकट्ठा होकर पीड़ितों द्वारा ज्ञापन प्रेषित कर अपने बकाया भुगतान के लिए आवाज बुलंद की गई थी,परंतु जिम्मेदार अपने निजी स्वार्थ के कारण अनदेखी कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि अब समूचे देश में लोग अपने भुगतान हेतु संघर्ष लिए विवश हैं। गुरु पाल सिंह ने कहा कि सीतापुर में निवेशकों के साथ हुई ठगी में शामिल बारह लोगों के विरुद्ध एफआईआर हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके लिए कल जिला प्रशासन से मुलाकात की जाएगी।
जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि हम सभी द्वारा किया जा रहा आंदोलन अपनी गाढ़ी कमाई की वापसी हेतु हो रहा है, हम सभी केन्द्र व प्रदेश सरकार से खैरात मांगने के लिए नहीं बैठे हैं। हजारों निवेशक आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं।
धरना स्थल पर ओम प्रकाश, पवन कुमार,भोलानाथ तिवारी, अरविंद कुमार, राकेश, राम सागर, राम औतार, सोने लाल, दिलाराम, मुशीर अहमद, कृष्णा राठौर, प्रेमलता शुक्ला, मोहिनी, उर्मिला सिंह, कमला देवी, विधान मिश्रा, गुड्डी देवी, रीतेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।








Feb 07 2023, 17:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k