तुर्की में पांचवीं बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, मौत का आंकड़ा 5000 के करीब
#turkey_syria_earthquake
तुर्की में रह-रहकर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सोमवार को एक के बाद एक करके तीन शक्तिशाली भूकंप आने के बाद मंगलवार को दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 थी। इससे पहले मंगलवार सुबह 5,9 तीव्रता का भूकंप आया था। बीते 24 घंटे में यह पांचवीं बार है, जब तुर्किये में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को भी भूकंप का बड़ा झटका तुर्की में महसूस किया गया है। वेबसाइट के अनुसार, यह झटका सुबह करीब पौने नौ बजे दर्ज किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 रही।
वहीं तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 5000 के करीब पहुंच गई है। अकेले तुर्की में 3,381 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं सीरिया में भूकंप से हुई तबाही से अभी तक 1444 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
डब्ल्यूएचओ को 20 हजार से अधिक मौत की आशंका
इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि सीरिया की सीमा के पास दक्षिण-पूर्वी तुर्की में एक शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो सकती है। यूरोप के लिए डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ आपातकालीन अधिकारी, कैथरीन स्मॉलवुड ने एएफपी को बताया, दुर्भाग्य से, जो कि मरने वालों या घायल होने वालों की संख्या की शुरुआती रिपोर्ट आने वाले सप्ताह में काफी बढ़ जाएगी। आशंका है कि सोमवार भोर से पहले आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। बचावकर्मी बड़ी सावधानी से कंक्रीट के पत्थर और लोहे की छड़ों को हटा रहे हैं, ताकि मलबे में यदि कोई भी जीवित बचा हो तो उसे सुरक्षित निकाला जा सके।
भारत से एनडीआरएफ की दूसरी टीम तुर्की रवाना
तुर्की-सीरिया में हुई तबाही के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत ने एनडीआरएफ की दो टीमें डॉग स्कवाडय के साथ तुर्की रवाना की हैं। इसके अलावा मेडिकल सप्लाई भी भेजी गई है। एनडीआरएफ की एक टीम राहत साम्रगी के साथ तुर्की पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत से एनडीआरएफ की दूसरी टीम तुर्की के लिए रवाना हो गई। कोलकाता एनडीआरएफ की इस टीम में 50 सदस्य हैं। इससे पहले जो टीम तुर्की पहुंची, उसमें 51 सदस्य थे। इसके अलावा भारतीय सेना ने अपनी मेडिकल टीम को तुर्की भेजा है। इस टीम में 89 सदस्य हैं। तुर्की में प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय सेना फील्ड हॉस्पिटल की सविधा मुहैया कराएगी। इनमें आर्थोपेडिक सर्जिकल टीम, जनरल सर्जिकल स्पेशलिस्ट टीम, मेडिकल स्पेशलिस्ट टीमों के अलावा अन्य मेडिकल टीमों को शामिल किया गया है। ये टीम 30 बिस्तरों वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के लिए एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, कार्डिएक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस है।
Feb 07 2023, 16:08