/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *विभागों द्वारा कराया जा रहे निर्माण कार्यों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण* lucknow
*विभागों द्वारा कराया जा रहे निर्माण कार्यों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण*


लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मंगलवार को अर्जुनगंज के अहिमामऊ अंडरपास के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम,लोक निर्माण विभाग , लेसा विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क मरम्मत के कराये जा रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर कराया जाए। साथ ही सड़क पर रखे हुए डिवाइडर की तत्काल पेंटिंग कराली जाए। उन्होंने लेसा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो बचे अव्यवस्थित बिजली के पोल है और उनकी शिफ्टिंग नहीं हुई है। उन्हें तत्काल आज ही करा लिया जाए और बचे हुए बिजली के ट्रांसफार्मर को कवर करा ले।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली के बचे पोलो के डेंट-पेंट आज ही करा लिया जाए और यहां पर चल रहे संपूर्ण कार्य को सही समय पर पूरा करा लिया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर लगे झाड़ियों की कटाई- छटाई , यहां पर लगे हुए अवैध होल्डिंग तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

*मुख्य सचिव ने किया प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा*


लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित द सेंट्रम होटल में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की मौके पर समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 13 से 15 फरवरी तक होने वाली जी-20 बैठकों के आयोजन में सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन से उत्तर प्रदेश को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी। आयोजन से पहले सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए।

आयोजन स्थल पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित कर लिये जायें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जी 20 की प्रस्तावित बैठक में उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग की जाये, जिससे उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी। अतिथियों के समक्ष एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक उत्तर प्रदेश की विविध कला एवं संस्कृति को खूबसूरती के साथ प्रदर्शित किया जाये, जिसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जायें।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, मण्डलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

*उत्तर प्रदेश कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराजन ने बहराइच और श्रावस्ती का किया दौरा*


लखनऊ। प्रदेष की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये 1 फरवरी से चलाये जा रहे केवाईसी अभियान को और गति देने के साथ विद्युत व्यवस्था की असलियत जानने के लिये उप्र पावर कारपोरेषन अध्यक्ष एम देवराज ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान बहराइच और श्रावस्ती के 33/11 केवी उपकेन्द्र जरवल रोड, कैसरगंज, 132 केवी प्राथमिक उपकेन्द्र कैसरगंज, 33/11 केवी उपकेन्द्र फखरपुर, सिविल लाइन बहराइच, परसौरा एवं 33/11 केवी उपकेन्द्र नानपारा का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने विद्युत आपूर्ति, लाइन हानियों को रोकने हेतु किये जा रहे प्रयासों, राजस्व वसूली तथा उपभोक्ता पहचान एवं समाधान पखवाड़ा अभियान की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उपकेन्द्रों की डेली लॉग सीट केवाईसी रजिस्टर और लोड पैनल को भी चेक किया।

उन्होंने उपकेन्द्र पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देषित किया कि अभियान में उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर, नाम, ई-मेल आईडी के अपडेषन के लिये अधिक से अधिक उनसे सम्पर्क किया जाये।

अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि प्रत्येक उपभोक्ता की विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो जाये। इसके लिये अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये। अभियान सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक रेग्यूलर चलाया जाये।

अध्यक्ष ने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि इस अभियान में जनता को विद्युत कनेक्षन लेने के लिये प्रेरित किया जाये। अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि अधिक लाइन लास वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहॉ नियमित संयोजन देने के लिए विषेष प्रयास किये जाये।

अध्यक्ष ने निर्देषित किया कि इस अभियान के दौरान कटिया संयोजन नियमितीकरण अभियान भी चलाया जाये।

जिसके तहत यदि किसी उपभोक्ता द्वारा विद्युत संयोजन नहीं लिया गया है तो उन्हे विद्युत संयोजन लिये जाने के लिए प्रेरित किया जाये एवं उन्हे स्थल पर ही संयोजन उपलब्ध कराये जाये। आवेदकों से आवेदन प्रपत्र प्राप्त करने के लिए कैम्प में निगम के कर्मचारी उपलब्ध रहें।

कैम्प अथवा निगमीय कार्यालयों में प्राप्त नये संयोजन आवेदन प्रपत्रों को झटपट पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य यदि सम्बन्धित आवेदक द्वारा नहीं किया जा पा रहा है तो अवर अभियन्ता (वितरण) एवं निगमीय कार्मिकों द्वारा सहयोग कर इसे कराया जाये।

ऐसे आवेदक, जिनके विरूद्ध पूर्व की चोरी के प्रकरणों के विरूद्ध लम्बित बकाया अथवा मुकदमा दर्ज है उनसे सादे पेपर पर प्रारूप में इस आशय का घोषणा पत्र प्राप्त कर ऐसे प्रकरणों पर भविष्य में जो भी नीतिगत निर्णय होगा वह उन्हें मान्य होगा, उन्हे संयोजन दे दिया जाये।

इस अभियान के दौरान प्रत्येक उपभोक्ता को यह सूचित किया जाये कि उनको केवाईसी से किस प्रकार की सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी।

जैसे भुगतान न होने पर विद्युत विच्छेदन की पूर्ण जानकारी, बिल से सम्बन्धित जानकारी, बिल भुगतान की सुविधा, शिकायत का तत्काल निस्तारण, विभागीय योजनाओं एवं कैम्पों की जानकारी एवं विद्युत बाधित होने की जानकारी। उन्हें इसके लिये कार्यालयों के अनावष्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

*राष्ट्रीय लोकदल ने मनोनीत किए मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष*


लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की संस्तुति से मंगल सिंह को झांसी मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

इसके साथ ही रविन्द्र सिंह तेवतिया को हापुड, नितिन कुमार राधे भैया को झांसी, राजकुमार यादव को बांदा, मुकेष उपाध्याय को महोबा, पुरूषोत्तम कुमार वर्मा को चित्रकूट तथा आसमा वारसी को कासगंज का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

इसके साथ ही विजय बहादुर सक्सेना को बरेली, बिजेन्द्र यादव को नोएडा तथा मोहम्मद असलम अंसारी को मुरादाबाद का महानगर अध्यक्ष एवं राषिद अली को बांदा का शहर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

*पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा किया दर्ज*


लखनऊ/ गोसाईगंज।गोसाईगंज के बिरुहा कासिमपुर निवासी अधिवक्ता राम समुझ रावत ने वजीरगंज कोतवाली में जालसाजी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

मुकदमे में लिखाया गया है की विपक्षी ने उनसे पैसा लेने के बाद जमीन दूसरे के नाम एग्रीमेंट करवा दी गई। कब्जे को लेकर अभद्रता की गई।

राम समुझ रावत ने महेश गौतम, अभिषेक गौतम, गौरव सिंह व प्रतीक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

मुकदमे में वादी द्वारा कहा गया है कि उसने 1925 फिट भूखंड लेने के लिए करीब 13 लाख रुपए दिए थे। उसी भूखंड का दूसरे लोगो के नाम एग्रीमेंट कर दिया गया। पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 तथा अनुसूचित जाति जन जाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है की भूखंड महेश के द्वारा 2020 में वादी को एग्रीमेंट किया था उसके बाद दूसरे के नाम एग्रीमेंट कर दिया गया। कब्जे के दौरान लोगो ने अधिवक्ता के साथ अभद्रता की और धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित हुए संतोष*


लखनऊ/ गोसाईगंज। लखनऊ में आयोजित एडुलीडर्स अवार्ड के तहत लखनऊ के उद्यमिता संस्थान में आयोजित समारोह में स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद ने गोसाईगंज के राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संतोष कुमार को अवार्ड से सम्मानित किया।

समारोह में गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सलौली के शिक्षक संतोष कुमार के साथ ही राजधानी के जोन दो से प्राथमिक विद्यालय उजरियावो की सरिता शर्मा, सरोजनी नगर की प्राथमिक विद्यालय स्कूटर इंडिया की सुरभि शर्मा, काकोरी के सरोसा भरोसा की महिमा सक्सेना को उद्यमिता संस्थान में सम्मानित किया गया। गोसाईगंज खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने बताया कि संतोष कुमार ने कोविड काल में "स्कूल आपके द्वार" की शुरुआत करके एक मिसाल कायम की।

बच्चों की उपस्थिति को लेकर भी उन्होंने सलौली स्कूल की सराहना की। संतोष कुमार का कहना है कि निपुण भारत के लक्ष्य को इसी सत्र में हम लोग हासिल कर लेंगे। संतोष की योजनाओं को सुनकर महानिदेशक शिक्षा ने संतोष के कार्य को सराहा।

शिक्षको के सम्मानित होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन, गोसाईगंज ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, कमलेश शर्मा, अतीश वर्मा, ज्योति सिंह, लाल बहादुर, शैलेंद्र शर्मा, जान्हवी शरण सिंह, अमरेश कुमार वर्मा, संत शरण और अजिता सिंह सहित तमाम शिक्षकों ने सम्मानित शिक्षको को बधाई दी।

*साफ-सफाई की उचित व्यवस्था के साथ-साथ मरीजों को उचित सुविधाएं उनकी आवश्यकता के अनुसार मुहैया कराई जाएं हर :मंत्री अनिल राजभर*


लखनऊ। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार गोपाल गौशाला कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, सरोजनी नगर, लखनऊ (विष्णु लोक कालोनी) और कराबीऔषधालय, ऐशबाग (राजाजीपुरम लखनऊ) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई और दवाओं की उपलब्धता सम्बन्धी कई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान औषधालयों द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर मंत्री द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया। साथ ही मरीजों को और क्या-क्या अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा सकती है, उसका प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। श्रम मंत्री ने भी व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश ने दिए और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई की उचित व्यवस्था के साथ-साथ मरीजों को उचित सुविधाएं उनकी आवश्यकता के अनुसार मुहैया कराई जाएं। श्रम मंत्री ने दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

श्री राजभर ने लखनऊ क्षेत्र में बीमांकितों की कम संख्या पर असन्तोष प्रकट किया। उन्होंने योजना में अधिक से अधिक बीमांकितों को शामिल करने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम को उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधी दायित्वों को पूरा करने में की गयी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने औषधालयों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ समय से औषधालय में उपस्थित हों। समय का अनुपालन जरूरी है।निरीक्षण के समय कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएँ उत्तर प्रदेश के निदेशक, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं कर्मचारी राज्य बीमा योजना, लखनऊ क्षेत्र लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश कुमार के विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*रामचरित मानस की प्रतियां जलाने के आरोपी को राहत नहीं मिली,हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इन्कार*


लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ से रामचरित मानस की प्रतियां जलाने के आरोपी को राहत नहीं मिली। कोर्ट ने सोमवार को आरोपी महेंद्र प्रताप सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्कार कर याचिका निस्तारित कर दी।

न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जौहरी की खंडपीठ ने यह आदेश आरोपी की याचिका पर दिया। इसमें उसने स्थानीय पीजीआई थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी को चुनौती देकर मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आग्रह किया था। याची का कहना था कि उसे इस मामले में झूंठा फंसाया गया है। उधर, याचिका का विरोध करते हुए अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम शिवनाथ तिलहरी का कहना था कि याची इस घटना में शामिल था।

ऐसे में वह अभी राहत दिए जाने योग्य नहीं है। तिलहरी के मुताबिक़ बीती 29 जनवरी को राजधानी में रामचरित मानस की प्रतियों को अपमानित कर जलाया गया। इस मामले में उसी दिन पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें रामचरित मानस की चौपाई को लेकर विवादित बयान देने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी आरोपी हैं।

*7 से 9 फरवरी तक भ्रमण पर रहेंगे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रभारी मंत्री वाराणसी एवं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल 07 फरवरी से 09 फरवरी, 2023 तक वाराणसी, सोनभद्र तथा चंदौली जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री कल 07 फरवरी को अपरान्ह तीन बजे बजे लखनऊ से प्रस्थान कर देर शाम तक वाराणसी पहुंचेंगे। अगले दिन 08 फरवरी को पूर्वान्ह दस बजे विश्व के प्रसिद्ध जीवाश्म पार्क सलखन फॉसिल पार्क राबर्ट्सगंज सोनभद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात 11:30 बजे डोगियां जलाशय पिकनिक स्पॉट रिहन्द डैम पीपरी रेणुकूट सोनभद्र के पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण करेंगे।

पर्यटन मंत्री अपरान्ह दो बजे सोन शक्ति स्टेडियम एनटीपीसी रिहन्द परियोजना में आयोजित रिहन्द महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम निदेशक लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान संस्कृति विभाग के निदेशक अतुल द्विवेदी के सौजन्य से आयोजित किया गया है। पर्यटन मंत्री इसके बाद रात 8 बजे तक वाराणसी वापस लौटेंगे।

अगले दिन 9 फरवरी को पर्यटन मंत्री सुबह बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी का दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे पोद्दार भवन कैलाशपुरी दीन दयाल नगर मुगलसराय जिला चंदौली में केन्द्रीय बजट पर चर्चा एवं पत्रकार वार्ता करेंगे। इसके बाद पश्चात प्रस्थान कर देर रात्रि तक लखनऊ पहुंचेंगे।

*ट्रेन में पोते को चढ़ाने के क्रम में छूट गई महिला, पुलिस की मदद से मिले दोनों*


लखनऊ- ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेलवे स्टेशन मालीपुर पर एक महिला ट्रेन में अपने 8 वर्ष के पोते को चढाने में खुद नही चढ पायी और ट्रेन चल गयी। इस सूचना पर जीआरपी अकबरपुर की टीम ने कुछ ही घण्टो में बरामद कर बच्चे को दादी से मिलाया।

पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना जीआरपी अकबरपुर ने रविवार को एक महिला यात्री अपने 8 वर्षीय पोते अविरल दूबे पुत्र देवी प्रसाद दूबे के साथ जिला अयोध्या शादी मे सम्मिलित होने के लिए रेलवे स्टेशन मालीपुर से ट्रेन न0 13307 गंगा सतलज से जाने वाली थी। ट्रेन में अपने पोते अविरल को चढाने में खुद नहीं चढ पायी और ट्रेन चल गयी। 

महिला ने मालीपुर प्लेटफार्म डियूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी अजय कुमार यादव को बताया। मुख्य आरक्षी ने थाना हाजा पर जरिए दूरभाष सूचना दी। एक लङका जिसका नाम अबिरल ट्रेन में छूट गया । उसी सूचना के आधार पर प्लेटफार्म डियूटी मे तैनात मुख्य आरक्षी लवकेश कुमार ने ट्रेन के आने के बाद अबिरल दूबे को ट्रेन से तलाश कर उतार लिया। इसके बाद कुछ बच्चे को उसके परिजनो को सूचना दी गयी । दूसरी ट्रेन 13009 दून एक्स0 से उसकी दादी के आने के बाद अबिरल को उनकी सुपुर्दगी मे सौंप दिया महिला अपने पोते को पाकर बहुत प्रसन्न हुई एवं महिला व प्लेटफार्म पर मौजूद लोगो ने ने द्वारा जीआरपी अकबरपुर पुलिस की भूर भूर प्रशंसा की।