महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भड़के विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने छोड़ा “हाथ”
#congress_in_maharashtra_balasaheb_thorat_quits_party
कांग्रेस वक्त के साथ कमजोर होती जा रही है। पार्टी लंबे अरसे से कलह, गुटबाजी और उसके बाद टूट झेल रही है। अब कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका लगा है।कांग्रेस के सीनियर लीडर और विधानमंडल में पार्टी के नेता बालासाहेब थोरात ने इस्तीफा दे दिया है।बालासाहेब थोरात ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।थोरात ने स्पष्ट रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम करने से इनकार कर दिया है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने इस्तीफे का पत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 2 फरवरी को ही भेज दिया है। पत्र में लिखा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम करना मुश्किल हो गया है। वहीं खबर ये भी है कि हाईकमांड ने नाना पटोले को बातचीत से मामला हल करने की सलाह दी है और आपसी फूट और मतभेद भुलाकर पार्टी हित में काम करने को कहा है
दूसरी ओर, नाना पटोले ने कोई भी खत लिखे जाने से इंकार किया है, और कहा कि वह उस पर तभी टिप्पणी कर पाएंगे, जब उन्हें पता चलेगा कि खत में क्या लिखा गया है।नाना पटोले ने आज नागपुर में इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि उन्हें इस्तीफे के पत्र को लेकर कोई जानकारी नहीं है। नाना पटोले ने कहा, ‘आज बालासाहेब थोरात का जन्मदिन है। उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें लंबी उम्र मिले। उनका और राजनीतिक उत्कर्ष हो। जहां तक उनके इस्तीफे की बात है तो उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है।
Feb 07 2023, 13:46