*गरीबों पर मोदी सरकार का “साइलेंट स्ट्राइक”, बजट पर बोली सोनिया गांधी*
#budget2023silentattackonpoorsayssoniagandhi
केन्द्र सरकार ने 2023 का बजट पेश कर दिया है। 1 फरवरी को पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। अब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर बजट को लेकर तंज कसा है। सोनिया गांधी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट को गरीबों पर किया गया साइलेंट स्ट्राइक बताया है।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने बजट 2023 को महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने में विफल बताया है। उन्होंने कहा कि चाहे गरीब हो या मध्यम वर्ग, ग्रामीण हो या शहरी वे रुपये में आ रही गिरावट और आय में कमी जैसी समस्याओं को झेल रहे हैं। ऐसे में बजट में गरीबों और कमजोरों के लिए आवंटन को कम करके स्थिति को और खराब किया जा रहा है।
दोस्तों को फायदा पहुंचाने की पीएम की नीति को देश बर्बादी की तरफ ले जा रही-सोनिया गांधी
द इंडियन एक्सप्रेस के ओपिनियन पीस में छपे अपने लेख में सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया है। सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग की कीमत पर अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने की प्रधानमंत्री की नीति को देश बर्बादी की तरफ ले जा रही है। उन्होंने कहा, चार साल में कीमतों में वृद्धि का मतलब है कि रुपया 2018 की तुलना में काफी नीचे गिर गया है। अपर्याप्त धन और बढ़ती मुद्रास्फीति का यह घातक मेल देश के सबसे गरीब और वंचित लोगों को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाता है।
गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई पर खतरा-सोनिया गांधी
केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा, मोदी सरकार के निजीकरण ने राष्ट्रीय संपत्तियों को बहुत ही सस्ते में निजी हाथों में सौंप दिया है, इससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा, यहां तक कि सरकार एलआईसी और एसबीआई जैसे सार्वजनिक संस्थानों को भी अपने खास दोस्तों के स्वामित्व वाली प्रबंधन कंपनियों में निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है, इससे करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की गाढ़ी कमाई को भी खतरा है।
सरकार ने गरीबों और वंचितों पर यह साइलेंट अटैक किया- सोनिया गांधी
सोनिया ने कहा, मोदी सरकार ने गरीबों और वंचितों पर यह साइलेंट अटैक ऐसे समय में किया है, जब आर्थिक स्थिति लगातार दयनीय बनी हुई है। आर्थिक सर्वेक्षण कहते हैं कि देश की आर्थिक स्थिति कोरोना महामारी से पहले के स्तर को छू चुकी है, लेकिन सिर्फ अमीर ही इस सुधार का लाभ उठा रहे हैं।
Feb 07 2023, 12:10