किसी को भावनाएं भड़काने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पठान फिल्म को लेकर हुआ विवाद किसी से छुपा नहीं है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के साथ -साथ देश के विभिन्न हिस्सों में इसका विरोध हुआ था। अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे पर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की अपील वाला वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद अब सीएम योगी ने बॉलीवुड के खिलाफ बायकॉट पर बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर्स से भी अपील की है। कहा कि हमें इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि जब इस तरह की कोई फिल्में आती हैं तो उनमें जनभावनाओं का सम्मान जरूर होना चाहिए। किसी को भवनाएं भड़काने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
बायकॉट बॉलीवुड पर मुख्यमंत्री योगी का तीखा जवाब
बॉयकॉट कल्चर के सवाल पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, किसी भी कलाकार या साहित्यकार का, जिसके पास कोई खास उपलब्धि है तो उसका सम्मान होना चाहिए। हम उन सभी का सम्मान करते हैं। उत्तर प्रदेश ने फिल्म के लिए अपनी पॉलिसी भी बनाई है। पहले की तुलना में अब यहां ज्यादा फिल्मों का निर्माण हो रहा है। उसके बारे में तमाम कार्यक्रम चल भी रहे हैं। इस दौरान उन्होंने फिल्म डायरेक्टर्स पर कहा ये फिल्म डायरेक्टर को भी ध्यान रखना होगा कि फिल्म बनाते समय भूल से कोई घटना होती हो तो अलग विषय है. लेकिन जानबुझकर इस प्रकार के कोई सीन नहीं दें। वहीं विवाद को जन्म देते हैं और जनभावनाओं को आहत करते हों।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये बयान एक निजी मीडिया चैनल के साथ बातचीत के दौरान आया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में पठान के विरोध पर कहा था, यूपी में फिल्म का कहीं कोई विरोध नहीं हुआ। एक जगह आपसी विवाद हुआ था, जहां एक दर्शक पूरी फिल्म की रील बना रहा था। इसको लेकर सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने उस दर्शक को रोका तो विवाद हुआ।
Feb 07 2023, 11:00