अडानी मामले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला सीधा हमला, कहा- दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए
#rahulgandhisaidmodigovt
अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर देशभर में हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष ने इस मामले में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। संसद में विपक्ष अडानी ग्रुप से जुड़े मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
ये 'हम दो, हमारे दो' की सरकार-राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम नहीं चाहते कि संसद में इस मामले पर चर्चा हो। लेकिन देश को ये पता तो चलना चाहिए कि अडानी के पीछे कौन सी शक्तियां काम कर रही हैं। उनका कहना था कि वो 2-3 साल से अडानी का मुद्दा उठा रहे थे पर सरकार नहीं सुन रही थी।राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि ये 'हम दो, हमारे दो' की सरकार है।
सरकार अडानी मामले में चर्चा से डरी हुई है-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि, सरकार पूरी कोशिश करेगी कि संसद में अडानी मुद्दे पर कोई चर्चा न हो। सरकार नहीं चाहती कि अडानी के मामले पर संसद में चर्चा हो, वह डरी हुई है।राहुल गांधी ने कहा कि लाखों-करोड़ों के भ्रष्टाचार हो रहे हैं और किस तरह देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक आदमी ने हाइजैक कर लिया।
दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हम अडानी के मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। सरकार क्यों इस चर्चा से बच रही है ?
Feb 07 2023, 10:11