गया में ओझा गुनी के आरोप में शख्स की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, मोबाइल पर कॉल कर किसी ने बुलाया और फिर कर दी हत्या
गया। गया में ओझा गुनी के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया. साजिश के तहत मोबाइल कॉल कर शराब पीने के बहाने बुलाया गया और फिर हत्या की घटना कर अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.
गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर एक वृद्ध की अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय कृष्णा भारती के रूप में हुई है. गांव के बधार से शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटना वाले स्थान पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की सूचना पाकर जब मृतक के परिवार पहुंचे तो चित्कार मच गया.
गांव के लोगों ने हत्या की घटना की सूचना इमामगंज थाने की पुलिस को किया, जिसके बाद इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर, एसआई धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उसके पति वर्षों से ओझा गुनी का काम करते थे. पति कृष्णा भारती भगत थे.
बताया कि तीन महीना पूर्व एक व्यक्ति की मौत बीमारी से हुई थी. किंतु उसके परिजनों को अंधविश्वास हो गया था, कि उसको कृष्णा भगत के द्वारा ही ओझा-गुणी कर भूत प्रेत का वास कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि हो सकता है कि उसी परिवार के द्वारा अंधविश्वास में आकर कृष्णा भारती को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई हो.
रीता देवी ने बताया कि मेरे पति के मोबाइल फोन पर रविवार की शाम किसी व्यक्ति का फोन आया था, कि आप हमारे यहां ओझा गुनी करने के लिए आइए, जिसके बाद वे घर से निकले थे, जो देर शाम तक नहीं लौटे. अंत में हलोगों ने इधर काफी खोजबीन किए उनके मोबाइल पर फोन भी लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह पति की लाश गांव स्थित बधार के आहर से मिली. वहीं मृतक की पुत्री ने बताया कि शराब पीने के बहाने बुलाकर ओझा गुनी का आरोप में मेरे पिता की हत्या की गई है.
वहीं इस संबंध इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया ओझा गुनी को लेकर ही हत्या करने का मामला सामने आया है.


गया। गया में ओझा गुनी के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया. साजिश के तहत मोबाइल कॉल कर शराब पीने के बहाने बुलाया गया और फिर हत्या की घटना कर अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.

गया। गया नगर निगम के वार्ड नंबर 27 के कल्याणपुर मोहल्ले के सैकड़ों घरों में नाली का गंदा पानी अंदर घुस रहा है। जिसके बाद नाराज मुहल्ले के लोगों ने बड़ी तादात में एकजुट होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और मांग पत्र को दिया है।
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट नहर वाली रोड में एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11 केवीए की तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गई।
गया/शेरघाटी। रविवार को पिंटू इंटरप्राइजेज फ्लाई एैस से निर्मित ईट प्लांट का वैदिक मंत्रोच्चारण व फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।
गया/शेरघाटी। रविवार को स्थानीय शहर के पलकिया गांव में भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में श्रृद्धालु शामिल हुए। जिसको लेकर चर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं व व्यवस्थापकों द्वारा पूरे इंतजाम किये थे ताकी गुरू बहने व भाईयों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करने पड़े।
गया। एक बार फिर गया से विश्व शांति, साम्प्रदायिक सद्भाव, भाईचारा का पैगाम देने की तैयारी कर रहा है। पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आगामी 16 से लेकर 19 मार्च तक चार दिवसीय आयोजन में विभिन्न धर्मों के विश्व विख्यात स्कॉलर शामिल होंगे।
गया/गुरारू। गुरारू-रफीगंज मार्ग कामेश्वर नगर गांव के समीप रविवार को दोपहर में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया. घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ईट रख कर घंटो जाम कर दिया.
गया। शहर में वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर के लिए एसएन ग्राफिक्स के द्वारा नया सौगात मिला है। एक छत के नीचे फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर्स के लिए उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित सारा सुविधा मुहैया कराया गया।
गया/शेरघाटी। चेरकी के ग्राम विशनपुरा में शिरोमणि संत रविदास जी का जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख एवं अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने कहा आज शिरोमणि संत रविदास जी के बताए हुए मार्गो पर चलने की आवश्यकता है।
Feb 06 2023, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.9k