एशिया कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले से बौखलाए मियांदाद, भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा-भाड़ में जाए
#javedmiandadaggresive_statement
एशिया कप को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल एशिया कप 2023 का आयोजन इस साल पाकिस्तान में होना था। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही हो। ऐसे में विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ जहर उगला है।
एक इवेंट में जब मियांदाद से भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं आने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं तो पहले भी कहता था, नहीं आते तो भाड़ में जाएं। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें हमारी क्रिकेट मिल रही है। ये आईसीसी का काम है। ये चीजें अगर आईसीसी कंट्रोल नहीं कर सकती तो फिर गवर्निंग बॉडी का कोई काम नहीं है।
आईसीसी को बीसीसीआई के खिलाफ सख्त कारवाई करनी चाहिए-मियांदाद
जावेद मियांदाद ने कहा कि एशिया कप पाकिस्तान में ही होना चाहिए और अगर भारत इसमें भाग नहीं लेता है, तो आईसीसी को बीसीसीआई के खिलाफ सख्त कारवाई करना चाहिए और भारत को आईसीसी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। मियांदाद ने कहा कि आईसीसी हर देश के लिए एक नियम ही अपनाए। कोई भी टीम कितनी भी बड़ी टीम हो, पर अगर वह किसी टूर्नामेंट में जाने से मना करती है तो उसे आईसीसी से हटा देना चाहिए। अगर एक बार आईसीसी सख्त कदम उठाएगा तो वो फिर टूर्नामेंट में खेलने के लिए मना नहीं कर पाएंगे।
टीम इंडिया पाकिस्तान में आकर हारने से डरती है-मियांदाद
जावेद मियांदाद ने आगे कहा कि, भारत को पाकिस्तान से खेलने में डर क्यों लगता है? मियांदाद ने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान में आकर हारने से डरती है। भारतीय फैन अच्छे नहीं हैं। वह भारतीय टीम की हार को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। टीम के हारने पर वह खिलाड़ियों के घरों तक में आग लगा देते हैं। हमारे समय में भी टीम इंडिया हार से डरती थी। जब वे हमसे हारते थे, तब भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था।
बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर 4 फरवरी को एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक हुई।बैठक में तय हुआ कि एशिया कप कहां आयोजित किया जाएगा, इसका फैसला मार्च के पहले हफ्ते में लिया जाएगा। इस बैठक में काउंसिल के चेयरमैन और बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी भी शामिल हुए।
Feb 06 2023, 18:15