तुर्की में भूकम्प से अब तक 912 लोगों की मौत जबकि 5,380 लोग घायल, मलबे से 2470 लोगों को बचाया गया वहीं 2818 इमारतें जमींदोज
तुर्की में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप में अब तक 912 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5,380 लोग घायल हो गए हैं। मलबे के भीतर से 2470 लोगों को बचाया गया है। भूकंप में 2818 इमारतें जमींदोज हो गईं। बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान जारी है।
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने भूकंप के मद्देनजर आपात बैठक की, जिसमें भूकंप पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की है।
सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे तुर्की में भूकंप आया। भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है। सीरिया में भी भूकंप का काफी असर रहा। सीरिया के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तुर्की और सीरिया, दोनों में ही 6 बार भूकंप के तेज झटकों ने हिलाया।
भूकंप से तुर्की में भारी तबाही, जमींदोज हुई इमारत, देखें वीडियो
तुर्की का ज्यादातर हिस्सा एनाटोलियन प्लेट पर है। इस प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट है। बाईं तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है। जो अरेबियन प्लेटके साथ जुड़ता है। दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में अफ्रीकन प्लेट है। जबकि, उत्तर दिशा की तरफ यूरेशियन प्लेट है, जो उत्तरी एनाटोलियन फॉल्ट जोन से जुड़ा है। घड़ी के विपरीत दिशा में घूम रही है एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट तुर्की के नीचे मौजूद एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट घड़ी के विपरीत दिशा में घूम रहा है। यानी एंटीक्लॉकवाइज। साथ ही इसे अरेबियन प्लेट धक्का दे रही है। अब ये घूमती हुई एनाटोलियन प्लेट को जब अरेबियन प्लेट धक्का देती है, तब यह यूरेशियन प्लेट से टकराती है। तब भूकंप के तगड़े झटके लगते हैं।
Feb 06 2023, 16:58