डोभी में स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दो घायल
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट नहर वाली रोड में एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11 केवीए की तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गई।
गलीमत रही की 3 पोल टूटने के बाद भी 11 हजार केवीए की तार टूट कर नहीं गिरा। जबकि सड़क दुर्घटना के दरमियान हाईटेंशन तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी। इस सड़क दुर्घटना में स्कारपियो वाहन पर सवार एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है।
वहीं अन्य सवार घायल बताए जा रहे हैं। जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव निवासी राजेंद्र मिस्त्री का 15 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार एवं शिवकमार मिस्त्री का 24 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। दोनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में किया जा रहा है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव के तरफ से एक स्कार्पियो वाहन घोड़ाघाट नहर वाली रोड में काफी तेज गति से धीरजापुल की तरह आ रही थी।
इसी बीच सप्ताहिक हॉट धीरजापुल के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली के तीन खंबे टूट गए। वहीं स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर घोड़ाघाट नहर वाली रोड में नहर के नीचे जाकर पलट गई। स्कारपियो वाहन पर सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती करवाया गया। जहां एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दरमियान हो गई।
जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ा घाट गांव निवासी चंद्रशेखर मिस्त्री का 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक मनीष कुमार की मौत हुई है। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। दुर्घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।


गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट नहर वाली रोड में एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11 केवीए की तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गई।

गया/शेरघाटी। रविवार को पिंटू इंटरप्राइजेज फ्लाई एैस से निर्मित ईट प्लांट का वैदिक मंत्रोच्चारण व फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।
गया/शेरघाटी। रविवार को स्थानीय शहर के पलकिया गांव में भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में श्रृद्धालु शामिल हुए। जिसको लेकर चर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं व व्यवस्थापकों द्वारा पूरे इंतजाम किये थे ताकी गुरू बहने व भाईयों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करने पड़े।
गया। एक बार फिर गया से विश्व शांति, साम्प्रदायिक सद्भाव, भाईचारा का पैगाम देने की तैयारी कर रहा है। पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आगामी 16 से लेकर 19 मार्च तक चार दिवसीय आयोजन में विभिन्न धर्मों के विश्व विख्यात स्कॉलर शामिल होंगे।
गया/गुरारू। गुरारू-रफीगंज मार्ग कामेश्वर नगर गांव के समीप रविवार को दोपहर में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया. घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ईट रख कर घंटो जाम कर दिया.
गया। शहर में वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर के लिए एसएन ग्राफिक्स के द्वारा नया सौगात मिला है। एक छत के नीचे फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर्स के लिए उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित सारा सुविधा मुहैया कराया गया।
गया/शेरघाटी। चेरकी के ग्राम विशनपुरा में शिरोमणि संत रविदास जी का जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख एवं अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने कहा आज शिरोमणि संत रविदास जी के बताए हुए मार्गो पर चलने की आवश्यकता है।
Feb 06 2023, 15:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.0k