अडानी मामले पर सदन में विपक्ष का हंगामा जारी, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
#parliament_session
कांग्रेस पार्टी समेत पूरा विपक्ष अडानी के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। जिसके कारण लगातार सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है।बजट पेश होने के बाद से अब तक संसद में एक भी दिन चर्चा नहीं हो पाई है।आज भी हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर ने भूटान से आए मेहमानों का परिचय कराया और उसके बाद प्रश्नकाल शुरू कराना चाहा लेकिन हंगामा बढ़ गया। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि बजट पेश किए जाने के बाद से ही विपक्ष अडानी मामाले की जेपीसी यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच की मांग पर अड़ा हुआ है। जिसको लेकर सदन में लगातार हंगामा हो रहा है। एक सप्ताह पहले शुरू हुए संसद के बजट सत्र में अभी तक किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं पाई है। दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होना है लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से अब तक कई बार कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी है।
विपक्षी दल संसद से सड़क तक सरकार को घेरने का प्लान बना चुके हैं। आज कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।अदाणी मामले को लेकर कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता एसबीआई और एलआईसी कार्यालयों के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
Feb 06 2023, 13:01