कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र की मुहर के बाद सुप्रीम कोर्ट को मिले पांच नए जज, आज होगा शपथ ग्रहण*
#supremecourtfivenewjudgeswilltakeoathtoday
आज सुप्रीम कोर्ट को पाच नए जज मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किए गए पांच जजों के नामों को केन्द्र की मंजूरी दिए जाने के बाद आज शपथ ग्रहण होना है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले साल दिसंबर में ही इन नामों की सिफारिश की थी। केन्द्र सरकार की मंजूरी से एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने जजों की नियुक्ति को स्वीकृति ना मिलने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि हमें सख्त फैसले लेने को मजबूर ना करें।
सुप्रीम कोर्ट में आज जिन 5 नए जजों को शपथ दिलाई जा रही है, 3 चीफ जस्टिस जस्टिस पंकज मिथल, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस पीवी संजय कुमार शामिल होंगे। वहीं दो जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, जस्टिस मनोज मिश्रा भी शपथ लेंगे। नई नियुक्तियों के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 27 जज हैं। जबकि यहां 34 जजों के पद स्वीकृत हैं।
जाने सभी पांच न्यायाधीशों के बारे मेः-
जस्टिस पंकज मित्तल-राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। इससे पहले वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस थे। इससे पहले वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस थे। मित्तल को साल 1985 में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में शामिल किया गया था।
जस्टिस संजय करोल- नवंबर 2019 से पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। इससे पहले, उन्हें त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था। वह हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर काम कर चुके हैं।
जस्टिस पीवी संजय कुमार- 2021 से मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। इससे पहले वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जस्टिस थे। उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में भी जस्टिस के रूप में काम किया है। संजय कुमार को अगस्त 1988 में आंध्र प्रदेश की बार काउंसिल के मेंबर के रूप में शामिल किया गया था।
जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह- पटना हाईकोर्ट के जस्टिस हैं। 2011 में पटना हाईकोर्ट में जस्टिस बनकर पहुंचे, फिर 2021 में उनका ट्रांसफर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में कर दिया गया। इसके बाद, उन्हें जून 2022 में दोबारा पटना हाईकोर्ट में भेजा गया। जस्टिस अमानुल्लाह को सितंबर 1991 में बिहार स्टेट बार काउंसिल में शामिल किया गया था।
जस्टिस मनोज मिश्रा-* इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस हैं। उन्होंने साल 2011 में जस्टिस के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के दीवानी, राजस्व, आपराधिक और संवैधानिक पक्षों में अभ्यास किया है।
Feb 06 2023, 10:28