जयपुर महाखेल में खिलाड़ियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम मोदी ने दिया जीत का मंत्र, बोले, अगर आप फिट रहेंगे, तभी सुपरहिट रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर महाखेल में खिलाड़ियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अगर आप फिट रहेंगे, तभी सुपरहिट रहेंगे। बता दें कि इस दौरान नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
'जीतने के लिए भी उतरें, सीखने के लिए भी उतरें'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, 'जयपुर महाखेल में मेडल जीतने वाले और इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी, कोच और उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। आप सब जयपुर के खेल मैदान में केवल खेलने के लिए न उतरें, आप जीतने के लिए भी उतरें और सीखने के लिए भी उतरें।'
उन्होंने कहा कि, 'राजस्थान की धरती तो अपने युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है। इतिहास गवाह है इस वीर धरा की संतान रणभूमि को भी अपने शौर्य से खेल का मैदान बना देती है। इस राज्य ने देश को कितनी ही खेल प्रतिभाएं दी हैं, जिन्होंने मेडल देकर देश की शान को बढ़ाया।'
खेल बजट में तीन गुना बढ़ोत्तरी
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने बताया कि 'इस बार के आम बजट में खेल विभाग को करीब 25,000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। जबकि 2014 से पहले खेल विभाग का बजट 800-850 करोड़ के आस-पास ही रह जाता था।'
उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार अब जिला स्तर और स्थानीय स्तर तक पर sports facilities बना रही है। अब तक देश के सैकड़ों जिलों में लाखों युवाओं के लिए sports infrastructure तैयार किया गया है। इस बार नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को भी अधिकतम बजट दिया गया है। हमारा प्रयास है कि स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और स्पोर्ट्स तकनीकी से जुड़ी हर विद्या को सीखने का माहौल मिले जिससे युवाओं को इस क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर मिलेगा।
Fit रहेंगे तभी Super Hit रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, 'खेलो इंडिया के साथ-साथ फिट इंडिया भी एक महत्वपूर्ण मिशन है। फिटनेस केवल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर ही नहीं, बल्कि ग्राउंड ऑफ लाइफ के लिए भी जरूरी है।' उन्होंने कहा कि 'मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि आप फिट तो पूरा देश फिट है।
Feb 05 2023, 18:06