/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *आगरा पुलिस ने आगरा से 40 बांग्लादेशियों को दबोचा, जिसमें15 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल* lucknow
*आगरा पुलिस ने आगरा से 40 बांग्लादेशियों को दबोचा, जिसमें15 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल*


उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। यह सीमा पार कराने के लिए एक व्यक्ति के हिसाब से 15-20 हजार रुपये देते थे।

पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने खुफिया एजेंसी की सूचना पर कार्रवाई की।

सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 स्थित खाली जमीन पर कुछ बांग्लादेशी परिवार झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे। खुफिया एजेंसी की सूचना पर पुलिस ने रविवार को यहां छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 15 पुरुष और 13 महिलाओं को पकड़ा है। इनके साथ 12 साल से ऊपर के 4 और 3 माह से लेकर 8 साल तक के 8 बच्चों भी हैं।

पुलिस की जांच में पता चला सीमा पार कराने के लिए 20 हजार रुपये दिए

जांच के दौरान पुलिस को इनमें से कुछ लोगों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वीजा भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये सभी लोग बंगाल बॉर्डर पार करके भारत में आए हैं। बिहार के रास्ते से यूपी पहुंचे हैं। बिहार से आने के दौरान इन्होंने ठेकेदार को सीमा पार कराने के लिए एक व्यक्ति के लिए 15 से 20 हजार रुपये तक दिए हैं।

यहां झुग्गी झोपड़ियों में रहकर मजदूरी कर रहे थे। घरों पर बिजली मीटर से लेकर डीटीएच कनेक्शन तक लगे हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इनको लाने वाले सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी आगरा में बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं।

पकड़े गए बांग्लादेशियों से खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं। इनके भारत में आने के पीछे कोई और मकसद तो नहीं था, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। साथ ही यहां उनके आधार कार्ड और पासपोर्ट किसने बनवाए। यह भी पता किया जा रहा है। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। 

*एंबुलेंस में गूंजी किलकारी*


मोहनलालगंज/ लखनऊ। मोहनलालगंज जीवीके की ओर से संचालित 102 एंबुलेंस यू पी41जी 2226 में एक बार फिर नवजात ‌की किलकारी गूंजी।

मोहनलालगंज क्षेत्र के पदमिन खेड़ा गांव निवासी रविंद्र कुमार की पत्नी सोनिका 26 वर्षीय को शनिवार के भोर समय समय के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी संसाधन उपलब्ध ना होने से परिजनों ने तत्काल डायल 102 पर एंबुलेंस पर फोन किया कुछ ही देर में चालक विनीत कुमार व ईएमटी अमृतलाल ने बताए गए स्थान पर एंबुलेंस नम्बर लेकर पहुंचे ।

प्रसूव की पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाते समय रास्ते में महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ गया जिससे ईएमटी अमृतलाल ने चालक विनीत कुमार से गाड़ी किनारे लगाने का इशारा दिया। एंबुलेंस में मौजूद आशा बहू सीता की मदद से ई एम टी ने सुरक्षित प्रसव करायाः महिला ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर मौजूद स्टाफ नर्स ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ बताया सुरक्षित प्रसव कराने पर ईएमटी की सराहना किया ।

*ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के लिए मिहिर का चयन*


लखनऊ। लखनऊ विश्व विद्यालय में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेन्ट ने सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया। जिसमें काकोरी साईं मंदिर लखनऊ निवासी मिहिर श्री वास्तव ने 400 अंकों में 394 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही दूसरे व तीसरे व चौथे स्थान को प्राप्त करने वाले सिदार्थ चौरसिया , आदित्या सिंह ,आदर्श भट ने स्थान प्राप्त किया। इन चारों युवाओं को अब आगामी एक अप्रैल से शुरू हो रहे आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप मके लिए सलेक्ट कर लिया गया है । जो अपने हुनर को स्वामी विवेकानंद शुभ भारती यूनिवर्सिटी मेरठ में होने वाली प्रतियोगिता में अपने हुनर का जौहर दिखाएंगे।

*जी20 के संग थीम पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में मुख्य सचिव ने बच्चों को किया पुरस्कृत*


लखनऊ। रंग दे बसंत G20 के संग" थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनेश्वर मिश्र पार्क में पुरस्कृत किया ।

*देश की ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है :केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव*


लखनऊ। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि  इस बजट में कोविड महामारी के बाद भी निरंतर अर्थव्यवस्था का बढ़ना ये दिखाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एमएसएमई और सभी क्षेत्र में बढ़त दिखता है।

यह बजट सबका साथ सबका प्रयास और सबका विकास वाला है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला बजट है। इन्फ्रा और इन्वेस्टमेंट के साथ ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है। 

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि आर्थिक सर्वे में हमने देखा कि भारत सरकार में युवाओं महिलाओं को सामर्थ्य बनाने और उनके रोजगार और स्वास्थ को लेकर किए गए काम को दर्शाता है। यह बजट आम जनता के आकांशाओ को पूरा करने वाला है। यह बजट नौजवानों के लिए अवसर को बढ़ाने वाला है। मजबूत भारत का बजट है। 

उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना, देश की क्षमताओं का विकास करने वाला बजट है। देश की ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है।  ग्रीन ग्रोथ के लिए जरूरी है धरती की उर्वरा को बढ़ाया जाए, जिसके लिए जैविक खेती को बढ़ाने की बात की गई है।

अमृत महोत्सव में जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर को बढ़ाने के लिए इस बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज में विद्वेष की भावना फैलाना चाहते हैं, हम सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रहे हैं।  अखिलेश यादव के शुद्र वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा नहीं मानती

*ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर विद्युत विभाग के केवाईसी अभियान का जमीनी स्तर पर दिख रहा असर,मथुरा में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई*


लखनऊ/मथुरा। उत्तर प्रदेश में नगर विकास एवम ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा चलाये जा रहे केवाईसी अभियान का जमीनी स्तर पर अब व्यापक असर दिखने लगा है। जहां एक ओर नए उपभोक्ताओं में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर अवैध कनेक्शन धारकों पर भी जमकर कार्रवाई हो रही है।

मथुरा में केवाईसी अभियान के तहत शाही ईदगाह परिसर में उपखंड अधिकारी मसानी के नेतृत्व में रविवार की सुबह से ही जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं विद्युत परिवर्तन दल, मथुरा ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत शाही ईदगाह परिसर में अवैध कनेक्शन से विद्युत का उपयोग पाया गया। संयुक्त टीम में त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध कनेक्शन काट दिया और अवैध विद्युत प्रयोग के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत एंटी थेफ्ट में थाना कृष्णा नगर में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, नियमानुसार राजस्व निर्धारण किया गया। उसके बाद निर्धारित किए गए राजस्व का भुगतान शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के सचिव तवनीर अहमद से वसूला गया है।

विद्युत विभाग ने यह कार्रवाई श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की ओर से मिली शिकायत के बाद की गई है।

शिकायती पत्र में कहा गया है कि शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंघ समिति में अनाधिकृत रूप से बिजली चोरी की जा रही है। सचिव तनवीर के नेतृत्व में दर्जनों से अधिक लोग बिजली की मुख्य आपूर्ति के लिए तार डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। यह कृत्य काफी वर्ष से चल रहा है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि ईदगाह में न तो मीटर है, न ही बिल और न ही बिजली का कोई रजिस्टर्ड कनेक्शन है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट द्वारा यह भी मांग की गई कि शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंध समिति के विरोध सख्त कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा गलत तरीके से उपयोग की गई बिजली की गणना कर उनसे नुकसान की भरपाई कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

इसी क्रम में संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटकर जुर्माना भी वसूला है। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से जहां एक ओर वैध विद्युत कनेक्शन धारकों में खुशी है, तो वहीं अवैध धारकों में भय भी व्याप्त है।

केवाईसी अभियान क्या है ?

विद्युत विभाग द्वारा 01 फरवरी से केवाईसी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान विद्युत उपभोक्ता बढ़ाने के लिये भी व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं।

अवैध विद्युत कनेक्शन पर जहां एक ओर कार्रवाई हो रही है, वहीं लोगों को विद्युत कनेक्शन लेने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत लाइन लास वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां नियमित संयोजन देने हेतु विशेष प्रयास भी किये जा रहे हैं। वहीं कटिया संयोजन नियमितीकरण अभियान भी चलाये जा रहे हैं।

बिना संयोजन लिए बिजली का उपयोग करने वालो को विद्युत संयोजन लिये जाने के लिए प्रेरित कर और उन्हें हर हाल में संयोजन उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जा रहा है। ऐसे आवेदक जिनके विरुद्ध विद्युत चोरी के प्रकरणों, लम्बित बकाया अथवा एफआईआर दर्ज है, उनसे सादा पेपर पर एक घोषणा पत्र लिया जा रहा है जिसमें ऐसेमामलो पर भविष्य में जो भी नीतिगत निर्णय होगा, वह उन्हें मान्य होगा और उन्हें संयोजन दे दिया जायेगा।

अभियान के तहत प्रत्येक उपभोक्ता को यह भी बताया जा रहा है कि केवाईसी कराने से उन्हें किस प्रकार की सुविधायें मिलेंगी। जैसे कि भुगतान न होने पर विद्युत विच्छेदन की पूर्ण जानकारी, बिल से सम्बन्धित जानकारी, बिल भुगतान की सुविधा, शिकायतों का तत्काल निस्तारण, विभागीय योजनाओं एवं कैम्पों की जानकारी एवं विद्युत बाधित होने की जानकारी आदि, जिसके लिए उन्हें कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।