/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz s:100
दूध उत्पादन बढ़ाने पर विशेषज्ञों ने पशुपालको को दिए टीप्स
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! क्षेत्र के डीहवा गांव में ज्ञानधारा पशु आहार संस्था द्वारा राम मंदिर परिसर में आयोजित किसान बैठक में पशु दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने पर विचार विमर्श हुआ. बैठक में जनरल मैनेजर दुर्गे अवस्थी ने किसानों को महंगे पशु आहार के कारण हो रहे नुकसान से आगाह किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसान कम प्रीमियम दामों वाले आहारों पर निर्भर हैं. इससे उनकी आय घटी है. स्थानीय संसाधनों के अनुकूल टिकाऊ संसाधनों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. पूर्व संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर जेएन पांडे ने किसानों को राहत भरी खबर सुनाई और पशु आहार के साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे पशुपालकों को काफी बचत होगी. बच्चा देने वाले गायों को जरूरी प्राथमिक दवाईया उपलब्ध होगी. डॉक्टर पांडे के अनुसार इससे नवजात पशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी साथ ही किसानों का आर्थिक बोझ भी घटेगा संयुक्त रणनीति से पशुपालन लागत में कमी आएगी और दूध उत्पादन बढ़ेगा इससे किसानों की शुद्ध आय में वृद्धि होने का अनुमान है बैठक में एजीएम रजनीश सिंह, अमित दुबे, राजेंद्र गुप्ता, रोहित गुप्ता, सहित विभागीय अधिकारी और सैकड़ो किसान मौजूद रहे. किसानों ने इस पहल को आत्मनिर्भर पशुपालन की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया. ज्ञान धारा संस्था अगले महीने तक गांव-गांव पशु आहार नमूने व ट्रेनिंग कैंप लगाएगी.
नगरा में धूमधाम से निकला महावीरी झण्डा जुलूस
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नाग पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को नगर पंचायत नगरा में विभिन्न अखाड़ों द्वारा लाग झांकियों के साथ महावीरी झंडा जुलूस उत्साह भरे माहौल में अध्यात्मिक वातावरण में परम्परागत ढंग से धूमधाम निकाला गया। जुलूस की शोभा जहां देवी-देवताओं की सुंदर झांकियों ने बढ़ाई, वहीं अखाड़ों के साहसी युवाओं के जयघोष के बीच हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। जुलूस की शुरुआत नगर के प्राचीन दुर्गा मंदिर से सिकन्दर पुर मार्ग के काली मन्दिर से होकर सन चिरयिया माई मन्दिर से बाजार के दुर्गा चौक हनुमान चौक होते गड़वार मोड़ फिर वापस बाजार होकर घोसी रोड से वापस बेल्थरा मार्ग से वापस पुनः सिकन्दर रोड तक पहुंच कर समापन हुआ। जुलूस में श्रीबाजार महावीरी झंडा समिति, आदर्श दल महावीरी झंडा समिति, श्रीबजरंग दल महावीरी झंडा समिति समेत कुल चार समितियों ने डीजे गाजे-बाजे के साथ भ्रमण किए। डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों पर युवाओं ने जमकर उछल-कूद किया। हर नुक्कड़, हर चौराहे पर ‘जय श्रीराम’, ‘जय हनुमान’, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों ने माहौल को भक्ति और देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस आयोजन मे प्रमुख रूप से उमाशंकर राम, राजीव सिंह चंदेल, निर्भय प्रकाश, सूर्य प्रकाश सिंह, मुन्ना गणपति, मन्नू गोंड, जयनाथ दास, विशाल मद्धेशिया, धर्मराज सिंह विक्की, मुन्ना सोनी, राजू सोनी, कृष्ण कुशवाहा, सन्तोष पाण्डेय आदि की सक्रिय भागीदारी रही। शान्ति सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन ने भी जुलूस के दौरान सुरक्षा के बन्दोबस्त हेतु थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे ने मय फोर्स कमान संभाल रखें थे।
*फर्जी दस्तावेज़ों से नौकरी पाने वाले शिक्षक के खिलाफ़ FIR दर्ज,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में खुलासा,प्रमाण पत्र निकले फर्जी,मचा हड़कंम्प
*शिक्षा विभाग को आर्थिक क्षति, रिकवरी और सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू*
सुलतानपुर,जनपद सुलतानपुर के कादीपुर विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुरकला में शिक्षक के पद पर कार्यरत गंगा राम पुत्र रामसागर द्वारा फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का बड़ा मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग वर्षों में विभिन्न जन्मतिथियों और रोल नंबरों के साथ हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने का फर्जीवाड़ा किया।

शिकायत पर जब शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की तो सामने आया कि गंगाराम ने वर्ष 1999 में जलालपुर,अंबेडकरनगर से हाईस्कूल उत्तीर्ण होने का दावा किया। वर्ष 2004 में फिर से हाइस्कूल पास करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। वर्ष 2005 में भी एक और प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया तीनों प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि अलग-अलग थी और परीक्षा बोर्ड भी अलग थे। इतना ही नहीं, संस्कृत शिक्षा परिषद से भी फर्जी अंक पत्र प्रस्तुत किया गया।

ऑनलाइन आवेदन में भी गड़बड़ी जांच में यह भी सामने आया कि नियुक्ति के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन में गंगाराम ने झूठा घोषणा पत्र दिया, जिसमें उसने पहले किसी भी सरकारी सेवा में कार्यरत न होने की बात कही थी, जबकि सच्चाई इसके विपरीत थी। न सेवा सत्यापन, न ही दस्तावेज सत्यापन में मिला समर्थन पूर्व में उसकी सेवा सत्यापन/दस्तावेजों की जांच किसी स्तर पर अनुमोदित नहीं हो पाई थी। जिला स्तरीय समिति ने भी जब साक्ष्यों की पड़ताल की तो फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई।
न्यायालय या किसी सक्षम प्राधिकारी से भी कोई राहत आदेश प्राप्त नहीं किया गया। एफआईआर दर्ज, रिकवरी की तैयारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई संस्तुति पर संबंधित शिक्षक गंगाराम के विरुद्ध कादीपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। इसके साथ ही विभागीय स्तर पर उसकी सेवा समाप्ति एवं वेतन की रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जांचकर्ता अधिकारियों में शामिल रहे खंड शिक्षा अधिकारी धनपतगंज वरिष्ठ लिपिक/लेखा सहायक विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी प्रशासन सख्त, फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं जिला शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाना अब दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा, और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्मृति समारोह में अमर साहित्यकारों को दी गई श्रद्धांजलि


* संगोष्ठी में गूंजे तुलसी, प्रेमचंद, गुलेरी और आचार्य परशुराम चतुर्वेदी के विचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा बुधवार को लखनऊ के हिन्दी भवन स्थित निराला सभागार में गोस्वामी तुलसीदास, आचार्य परशुराम चतुर्वेदी, उपन्यास सम्राट प्रेमचंद और कथा सम्राट चंद्रधर शर्मा गुलेरी की स्मृति में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती की वंदना और वाणी वंदना के साथ हुई।
कार्यक्रम में डॉ. हरिशंकर मिश्र, असित चतुर्वेदी, नरेन्द्र भूषण और डॉ. अलका पाण्डेय मुख्य वक्ता रहे, जिनका स्वागत संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे ने स्मृति चिह्न भेंट कर किया। डॉ. मिश्र ने तुलसीदास को “प्रेरणा पुरुष” बताते हुए उनके लोकमंगलकारी साहित्य और संतत्व की महिमा को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “तुलसी का साहित्य गंगा की तरह कल्याणकारी है।”
असित चतुर्वेदी ने आचार्य परशुराम चतुर्वेदी की संत साहित्य पर अमूल्य शोध की चर्चा करते हुए उन्हें “साहित्य साधना में लीन वकील” बताया और उनकी प्रसिद्ध कृति ‘उत्तरी भारत की संत परंपरा’ का उल्लेख किया। प्रेमचंद पर बोलते हुए नरेन्द्र भूषण ने कहा कि उनका साहित्य आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने गोदान, गबन, सेवासदन, कायाकल्प जैसी कालजयी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक बदलाव की नींव रखी।
डॉ. अलका पाण्डेय ने चंद्रधर शर्मा गुलेरी की रचना ‘उसने कहा था’ की विशिष्टता बताते हुए उन्हें हिंदी कहानी विधा का शिल्पी कहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पूनम श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा तुलसी रचनाओं पर संगीतमय प्रस्तुति दी गई। डॉ. अमिता दुबे ने सभी वक्ताओं, साहित्यप्रेमियों और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।
सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में दो दिवसीय सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य है युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘यू.पी. मार्ट’ पोर्टल का उद्घाटन किया, जो व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आवश्यक संसाधनों, जानकारी और आपूर्तिकर्ताओं की सीधी पहुँच उपलब्ध कराएगा। उन्होंने एक्सपो में लगे फ्रेंचाइज़ी, बिजनेस ऑन व्हील्स, और मशीनरी ब्रांड्स के स्टॉल्स का अवलोकन किया।
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि योजना के तहत अब तक 67,897 युवाओं को ₹2,751.82 करोड़ का ऋण दिया जा चुका है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 39,223 युवाओं को ₹1,607.81 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। योजना के तहत 21 से 40 वर्ष की आयु के प्रशिक्षित युवाओं को ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त, गारंटीमुक्त ऋण और 10% तक का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
कॉन्क्लेव में 150 से अधिक फ्रेंचाइज़ी ब्रांड्स, 75 मशीनरी आपूर्तिकर्ता, 50 मोबाइल बिजनेस मॉडल्स, 25 बैंक, और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लिया। कई एमओयू भी हस्ताक्षरित हुए। कार्यक्रम में योजना के 10 लाभार्थियों को चेक, और 12 को लेटर ऑफ कन्सेंट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सफल उद्यमियों ने प्रेरक कहानियाँ साझा कीं, और विशेषज्ञों ने पैनल चर्चा के माध्यम से व्यवसाय प्रारंभ करने, विपणन, नवाचार और वित्तीय प्रबंधन पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। इस दो दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर से आए 5,000 युवाओं ने भाग लिया और स्वरोजगार की संभावनाओं को नज़दीक से देखा व अपनाने की प्रेरणा ली। सरकार ने इसे युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत भागीदारी देने वाला कदम बताया है।
मिर्जापुर: टीबी रोग पर विजय प्राप्त करने वाले लोगों को प्रशिक्षित करते हुए दी गई टीबी चैंपियन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

मिर्जापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद के चुनार पीएचसी सभागार कक्ष में टीबी रोग पर विजय प्राप्त कर लेने वाले लोगों को प्रशिक्षित करते हुए टीबी चैंपियन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान क्षय रोग विभाग के जिला कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आए हुए सभी टीबी रोग विजेताओं को टीबी के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से दी जा रही सभी सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा गया कि देश को टीबी मुक्त बनाने हेतु शासन स्तर से जहां नि:शुल्क रुप से जांच, इलाज, दवा के साथ-साथ पाए गए मरीजों को ₹1000 की भी सुविधा दी जा रही है वहीं अब शासन स्तर से पूर्व में टीबी रोग होने के पश्चात नियमित दवा और खान-पान के माध्यम से रोग पर विजय प्राप्त कर लेने एवं जनहित की भावना रखने वाले ऐसे पूर्व मरीजों के माध्यम से वर्तमान में इलाज ले रहे।

मरीजों के बीच स्वयं के अनुभव को शेयर करते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन तथा हौसला अफजाई भी कराया जा रहा है, जिससे कि वर्तमान में इलाज ले रहे मरीज विचलित न होकर नियमित दवा सेवन वह अच्छे खान-पान का सेवन कर स्वयं शीघ्र स्वस्थ हो सकें। अंत में सभी को टीबी चैंपियन गणों से टीबी मुक्त भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आग्रह किया जिससे की जिला टीबी मुक्त हो सके।

उक्त कार्यक्रम के दौरान पीएचसी चुनार से सर्वेश कुमार सिंह, गीता देवी बीसीपीएम, अखिलेश यादव, इफ्तिखार, राम किशोर त्रिपाठी, मनभावन आदि मौजूद रहे।

लखनऊ में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक, प्रदेश में पिछड़ा वर्ग सशक्तिकरण की योजनाओं की समीक्षा
लखनऊ। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में बुधवार को लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में एक महत्त्वपूर्ण प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य केंद्र और राज्य के बीच समन्वय स्थापित करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण योजनाओं की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करना था।
बैठक में आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल, सचिव मीता राजीव लोचन, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप, यूपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा और निदेशक डॉ. वंदना वर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आयोग की भूमिका, कार्यप्रणाली, बजट, संसाधनों और अब तक किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। जातीय अनुसूचियों का अद्यतन, सामाजिक-आर्थिक अध्ययन, और केंद्र सरकार को भेजी गई संस्तुतियाँ बैठक के मुख्य बिंदु रहे। साथ ही, उन जातियों और उपजातियों की सूची भी साझा की गई जो अब तक भारत सरकार की केंद्रीय सूची में शामिल नहीं हो पाई हैं।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग समाज के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और आयोग से केंद्र सूची में वंचित जातियों को जल्द शामिल कराने की संस्तुति भेजने का अनुरोध किया। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने राज्य स्तर पर किए गए सर्वेक्षणों, जनसुनवाइयों और अध्ययनों की जानकारी दी और राज्य व केंद्र आयोग के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता बताई।
अंत में अध्यक्ष हंसराज अहीर ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की पहलें अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बन सकती हैं और आयोग राज्य के साथ मिलकर कार्य करने को पूरी तरह तत्पर है।

आजमगढ़:-डीएम के एक्शन पर सैकड़ो घरों में फिर से हुआ उजाला,भारी बारिश के चलते गिर गए थे दो खंभे,ग्रामीणों की शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के एक्शन के बाद अंबारी में गिरा विद्युत पोल तीसरे दिन लग गया। जिससे सैकड़ों घरों में फिर से उजाला हो गया। विद्युत पोल गिरने से तीन दिन से सैकड़ो घरों में अंधेरा कायम था। सोमवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते अंबारी के फूलपुर रोड पर लगे लोहे के दो पोल गिर गए थे। जिसके चलते फूलपुर रोड अंबारी, पूरा मुस्तफाबाद, पांडेय का पूरा और आधा कासिमपुर गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी थी। ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर को पोल लगवाने के निर्देश दिया। डीएम के संज्ञान लेते ही बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई। बुधवार की सुबह ही अंबारी में तीन पोल विभाग द्वारा लाया गया। एसडीओ फूलपुर भूप सिंह और अवर अभियंता फूलपुर मनीष कुमार ने मौके पर ही बैठकर तीनो पोल लगवाकर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कराई। ग्रामीणों ने बताया कि फूलपुर रोड स्थित टॉवर के पास पोल पर सूखा पेड़ गिर गया था। सूखा पेड़ गिरने से विद्युत पोल भी गिर गया । इस पोल के गिरने से झटका लगने के कारण फूलपुर रोड पर भी दूसरा पोल गिर गया। प्रधान मुस्तफाबाद राम चन्दर बिन्द ,लक्ष्मी कांत पांडेय, अतुल यादव ,अनिल पांडेय, राजकुमार बिन्द, शिवम पांडेय आदि ने जिलाधिकारी सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार ज्ञापित किया है। इस संबंध में एसडीओ फूलपुर भूप सिंह का कहना है कि भारी बारिश के चलते सोमवार को पोल गिर गया था। बुधवार को तीन नए पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गयी है। इस मौके पर अवर अभियंता मनीष कुमार,फूलचंद यादव,कलीम अहमद,लालचन्द यादव ,अजय आदि रहे।
City Dental Hospital, Rajkot: The Science Behind Dental Implants, Why They’re the Gold Standard in Tooth Replacement

 

Rajkot, India — At City Dental Hospital, we're not just replacing missing teeth — we're restoring confidence, function, and quality of life through advanced dental implantology.With the perfect blend of science, skill, and state-of-the-art technology, we’ve helped thousands of patients achieve smiles that are as beautiful as they are strong. But what makes dental implants so effective? And why are they considered the gold standard in tooth replacement?

Let’s explore the life-changing science behind dental implants — and why more patients in Rajkot and beyond are choosing City Dental Hospital.

It’s Not Just About Teeth — It’s About Quality of Life When you lose a tooth, it affects more than just your smile. It can make eating difficult, speech unclear, and even change the shape of your face. Most importantly, it can affect your self-esteem.

But here’s the good news: Dental implants are now one of the safest and most reliable solutions in modern dentistry — with a global success rate of over 95%. At City Dental Hospital, our success rate is even higher, thanks to our precision-based, patient-first approach.

:-Our implants are:

:-Natural-looking

:-Long-lasting

:-Minimally invasive

:-Safe and biocompatible

The Secret Behind Their Strength: Osseointegration Here’s what makes dental implants different from other options like dentures or bridges: osseointegration.

This is the biological process where the implant — typically made of titanium or zirconia — naturally fuses with your jawbone. It acts like a real tooth root, keeping your implant secure and your bone healthy.

At City Dental- Hospital Rajkot we take this to the next level by using:

:-CBCT scans for detailed 3D imaging

:-Digital impressions for a mess-free experience

:-3D guided planning for perfect placement

This level of accuracy not only increases success rates but also minimizes discomfort and healing time.

Impressive Success Rates That Last Studies show that dental implants can last 10–20 years or more, with success rates staying strong at 98% even after a decade.

Here at City Dental- Rajkot Implant Hospital, we’re proud to share: Over 10,000+ successful implant placements A reputation for solving complex cases Leadership under Dr. Anand Jasani, one of India’s top implantologists

We’re trusted by patients across Gujarat, India — and even internationally.

Why Bone Health Matters After Tooth Loss When you lose a tooth, your jawbone begins to shrink over time. This can lead to:

:-Facial sagging

:-Difficulty chewing

:-Long-term oral health issues

Unlike dentures, dental implants prevent bone loss by stimulating the bone just like natural tooth roots. That’s why implants aren’t just cosmetic — they’re essential for your long-term oral health.

Welcome to the Future of Pain-Free Dentistry Forget the fear of painful dental surgeries. At City Dental Hospital, we offer painless, stitch-free implant procedures using modern digital techniques.

Here’s what you can expect:

:-No cuts, no stitches, no blood, no pain

:-Immediate loading implants (teeth placed same-day in many cases)

:-Fast recovery & minimal discomfort

:-Digital precision for perfect fit and function

Whether it’s a single tooth or a full-mouth restoration, you’re in safe, expert hands.

More Than a Tooth – A Total Transformation Dental implants do more than just replace missing teeth. They restore your confidence, comfort, and quality of life.

Here’s what makes them life-changing: Look and feel like natural teeth Eat all your favorite foods with ease Speak clearly without worrying Protect nearby teeth from damage Low maintenance and long-lasting value

Thousands of our patients say the same thing: It feels like getting their life back.

Why So Many Patients Choose City Dental Hospital Here’s why we’re one of the most trusted names for dental implants in Rajkot:

Over 10,000+ successful cases Headed by Dr. Anand Jasani, India’s renowned implantologist High-tech digital workflow for better comfort & results Painless, flapless, and bloodless procedures Preferred by NRI and international patients seeking world-class care in India

Final Thoughts: A Smile That Lasts a Lifetime Dental implants are more than a dental procedure — they’re a way to reclaim your confidence, restore full function, and enjoy life without compromise.

If you’re considering dental implants — whether you’re in Rajkot or visiting India for dental tourism — let City Dental Hospital be your trusted partner.

Ready to smile with confidence again? Book your consultation with Dr. Anand Jasani & Team City Dental today. Discover why we’re leaders in implant dentistry — and how we can help you smile again, pain-free.

इंतजार खत्म पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी से किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपये

लखनऊ /वाराणसी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से देशभर के किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त डिजिटल माध्यम (DBT) से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे।
यह किस्त पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त होगी। अब तक सरकार इस योजना के तहत किसानों को 19 किस्तों में 6 हजार रुपये प्रति वर्ष की दर से आर्थिक सहायता देती आ रही है। इस योजना का लाभ देश के करोड़ों पात्र किसानों को मिल रहा है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 2 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सीधे किसानों से संवाद भी करेंगे। यह कार्यक्रम काशी (वाराणसी) से होगा और देशभर के किसान इसे डिजिटल माध्यम से देख सकेंगे।
सरकार की इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी आय को स्थिर और कृषि को सशक्त बनाना है। किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, ई-केवाईसी और भू-अभिलेख सत्यापन कराने वाले किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा।
दूध उत्पादन बढ़ाने पर विशेषज्ञों ने पशुपालको को दिए टीप्स
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! क्षेत्र के डीहवा गांव में ज्ञानधारा पशु आहार संस्था द्वारा राम मंदिर परिसर में आयोजित किसान बैठक में पशु दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने पर विचार विमर्श हुआ. बैठक में जनरल मैनेजर दुर्गे अवस्थी ने किसानों को महंगे पशु आहार के कारण हो रहे नुकसान से आगाह किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसान कम प्रीमियम दामों वाले आहारों पर निर्भर हैं. इससे उनकी आय घटी है. स्थानीय संसाधनों के अनुकूल टिकाऊ संसाधनों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. पूर्व संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर जेएन पांडे ने किसानों को राहत भरी खबर सुनाई और पशु आहार के साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे पशुपालकों को काफी बचत होगी. बच्चा देने वाले गायों को जरूरी प्राथमिक दवाईया उपलब्ध होगी. डॉक्टर पांडे के अनुसार इससे नवजात पशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी साथ ही किसानों का आर्थिक बोझ भी घटेगा संयुक्त रणनीति से पशुपालन लागत में कमी आएगी और दूध उत्पादन बढ़ेगा इससे किसानों की शुद्ध आय में वृद्धि होने का अनुमान है बैठक में एजीएम रजनीश सिंह, अमित दुबे, राजेंद्र गुप्ता, रोहित गुप्ता, सहित विभागीय अधिकारी और सैकड़ो किसान मौजूद रहे. किसानों ने इस पहल को आत्मनिर्भर पशुपालन की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया. ज्ञान धारा संस्था अगले महीने तक गांव-गांव पशु आहार नमूने व ट्रेनिंग कैंप लगाएगी.
नगरा में धूमधाम से निकला महावीरी झण्डा जुलूस
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नाग पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को नगर पंचायत नगरा में विभिन्न अखाड़ों द्वारा लाग झांकियों के साथ महावीरी झंडा जुलूस उत्साह भरे माहौल में अध्यात्मिक वातावरण में परम्परागत ढंग से धूमधाम निकाला गया। जुलूस की शोभा जहां देवी-देवताओं की सुंदर झांकियों ने बढ़ाई, वहीं अखाड़ों के साहसी युवाओं के जयघोष के बीच हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। जुलूस की शुरुआत नगर के प्राचीन दुर्गा मंदिर से सिकन्दर पुर मार्ग के काली मन्दिर से होकर सन चिरयिया माई मन्दिर से बाजार के दुर्गा चौक हनुमान चौक होते गड़वार मोड़ फिर वापस बाजार होकर घोसी रोड से वापस बेल्थरा मार्ग से वापस पुनः सिकन्दर रोड तक पहुंच कर समापन हुआ। जुलूस में श्रीबाजार महावीरी झंडा समिति, आदर्श दल महावीरी झंडा समिति, श्रीबजरंग दल महावीरी झंडा समिति समेत कुल चार समितियों ने डीजे गाजे-बाजे के साथ भ्रमण किए। डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों पर युवाओं ने जमकर उछल-कूद किया। हर नुक्कड़, हर चौराहे पर ‘जय श्रीराम’, ‘जय हनुमान’, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों ने माहौल को भक्ति और देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस आयोजन मे प्रमुख रूप से उमाशंकर राम, राजीव सिंह चंदेल, निर्भय प्रकाश, सूर्य प्रकाश सिंह, मुन्ना गणपति, मन्नू गोंड, जयनाथ दास, विशाल मद्धेशिया, धर्मराज सिंह विक्की, मुन्ना सोनी, राजू सोनी, कृष्ण कुशवाहा, सन्तोष पाण्डेय आदि की सक्रिय भागीदारी रही। शान्ति सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन ने भी जुलूस के दौरान सुरक्षा के बन्दोबस्त हेतु थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे ने मय फोर्स कमान संभाल रखें थे।
*फर्जी दस्तावेज़ों से नौकरी पाने वाले शिक्षक के खिलाफ़ FIR दर्ज,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में खुलासा,प्रमाण पत्र निकले फर्जी,मचा हड़कंम्प
*शिक्षा विभाग को आर्थिक क्षति, रिकवरी और सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू*
सुलतानपुर,जनपद सुलतानपुर के कादीपुर विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुरकला में शिक्षक के पद पर कार्यरत गंगा राम पुत्र रामसागर द्वारा फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का बड़ा मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग वर्षों में विभिन्न जन्मतिथियों और रोल नंबरों के साथ हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने का फर्जीवाड़ा किया।

शिकायत पर जब शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की तो सामने आया कि गंगाराम ने वर्ष 1999 में जलालपुर,अंबेडकरनगर से हाईस्कूल उत्तीर्ण होने का दावा किया। वर्ष 2004 में फिर से हाइस्कूल पास करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। वर्ष 2005 में भी एक और प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया तीनों प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि अलग-अलग थी और परीक्षा बोर्ड भी अलग थे। इतना ही नहीं, संस्कृत शिक्षा परिषद से भी फर्जी अंक पत्र प्रस्तुत किया गया।

ऑनलाइन आवेदन में भी गड़बड़ी जांच में यह भी सामने आया कि नियुक्ति के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन में गंगाराम ने झूठा घोषणा पत्र दिया, जिसमें उसने पहले किसी भी सरकारी सेवा में कार्यरत न होने की बात कही थी, जबकि सच्चाई इसके विपरीत थी। न सेवा सत्यापन, न ही दस्तावेज सत्यापन में मिला समर्थन पूर्व में उसकी सेवा सत्यापन/दस्तावेजों की जांच किसी स्तर पर अनुमोदित नहीं हो पाई थी। जिला स्तरीय समिति ने भी जब साक्ष्यों की पड़ताल की तो फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई।
न्यायालय या किसी सक्षम प्राधिकारी से भी कोई राहत आदेश प्राप्त नहीं किया गया। एफआईआर दर्ज, रिकवरी की तैयारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई संस्तुति पर संबंधित शिक्षक गंगाराम के विरुद्ध कादीपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। इसके साथ ही विभागीय स्तर पर उसकी सेवा समाप्ति एवं वेतन की रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जांचकर्ता अधिकारियों में शामिल रहे खंड शिक्षा अधिकारी धनपतगंज वरिष्ठ लिपिक/लेखा सहायक विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी प्रशासन सख्त, फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं जिला शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाना अब दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा, और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्मृति समारोह में अमर साहित्यकारों को दी गई श्रद्धांजलि


* संगोष्ठी में गूंजे तुलसी, प्रेमचंद, गुलेरी और आचार्य परशुराम चतुर्वेदी के विचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा बुधवार को लखनऊ के हिन्दी भवन स्थित निराला सभागार में गोस्वामी तुलसीदास, आचार्य परशुराम चतुर्वेदी, उपन्यास सम्राट प्रेमचंद और कथा सम्राट चंद्रधर शर्मा गुलेरी की स्मृति में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती की वंदना और वाणी वंदना के साथ हुई।
कार्यक्रम में डॉ. हरिशंकर मिश्र, असित चतुर्वेदी, नरेन्द्र भूषण और डॉ. अलका पाण्डेय मुख्य वक्ता रहे, जिनका स्वागत संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे ने स्मृति चिह्न भेंट कर किया। डॉ. मिश्र ने तुलसीदास को “प्रेरणा पुरुष” बताते हुए उनके लोकमंगलकारी साहित्य और संतत्व की महिमा को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “तुलसी का साहित्य गंगा की तरह कल्याणकारी है।”
असित चतुर्वेदी ने आचार्य परशुराम चतुर्वेदी की संत साहित्य पर अमूल्य शोध की चर्चा करते हुए उन्हें “साहित्य साधना में लीन वकील” बताया और उनकी प्रसिद्ध कृति ‘उत्तरी भारत की संत परंपरा’ का उल्लेख किया। प्रेमचंद पर बोलते हुए नरेन्द्र भूषण ने कहा कि उनका साहित्य आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने गोदान, गबन, सेवासदन, कायाकल्प जैसी कालजयी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक बदलाव की नींव रखी।
डॉ. अलका पाण्डेय ने चंद्रधर शर्मा गुलेरी की रचना ‘उसने कहा था’ की विशिष्टता बताते हुए उन्हें हिंदी कहानी विधा का शिल्पी कहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पूनम श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा तुलसी रचनाओं पर संगीतमय प्रस्तुति दी गई। डॉ. अमिता दुबे ने सभी वक्ताओं, साहित्यप्रेमियों और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।
सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में दो दिवसीय सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य है युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘यू.पी. मार्ट’ पोर्टल का उद्घाटन किया, जो व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आवश्यक संसाधनों, जानकारी और आपूर्तिकर्ताओं की सीधी पहुँच उपलब्ध कराएगा। उन्होंने एक्सपो में लगे फ्रेंचाइज़ी, बिजनेस ऑन व्हील्स, और मशीनरी ब्रांड्स के स्टॉल्स का अवलोकन किया।
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि योजना के तहत अब तक 67,897 युवाओं को ₹2,751.82 करोड़ का ऋण दिया जा चुका है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 39,223 युवाओं को ₹1,607.81 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। योजना के तहत 21 से 40 वर्ष की आयु के प्रशिक्षित युवाओं को ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त, गारंटीमुक्त ऋण और 10% तक का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
कॉन्क्लेव में 150 से अधिक फ्रेंचाइज़ी ब्रांड्स, 75 मशीनरी आपूर्तिकर्ता, 50 मोबाइल बिजनेस मॉडल्स, 25 बैंक, और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लिया। कई एमओयू भी हस्ताक्षरित हुए। कार्यक्रम में योजना के 10 लाभार्थियों को चेक, और 12 को लेटर ऑफ कन्सेंट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सफल उद्यमियों ने प्रेरक कहानियाँ साझा कीं, और विशेषज्ञों ने पैनल चर्चा के माध्यम से व्यवसाय प्रारंभ करने, विपणन, नवाचार और वित्तीय प्रबंधन पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। इस दो दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर से आए 5,000 युवाओं ने भाग लिया और स्वरोजगार की संभावनाओं को नज़दीक से देखा व अपनाने की प्रेरणा ली। सरकार ने इसे युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत भागीदारी देने वाला कदम बताया है।
मिर्जापुर: टीबी रोग पर विजय प्राप्त करने वाले लोगों को प्रशिक्षित करते हुए दी गई टीबी चैंपियन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

मिर्जापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद के चुनार पीएचसी सभागार कक्ष में टीबी रोग पर विजय प्राप्त कर लेने वाले लोगों को प्रशिक्षित करते हुए टीबी चैंपियन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान क्षय रोग विभाग के जिला कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आए हुए सभी टीबी रोग विजेताओं को टीबी के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से दी जा रही सभी सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा गया कि देश को टीबी मुक्त बनाने हेतु शासन स्तर से जहां नि:शुल्क रुप से जांच, इलाज, दवा के साथ-साथ पाए गए मरीजों को ₹1000 की भी सुविधा दी जा रही है वहीं अब शासन स्तर से पूर्व में टीबी रोग होने के पश्चात नियमित दवा और खान-पान के माध्यम से रोग पर विजय प्राप्त कर लेने एवं जनहित की भावना रखने वाले ऐसे पूर्व मरीजों के माध्यम से वर्तमान में इलाज ले रहे।

मरीजों के बीच स्वयं के अनुभव को शेयर करते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन तथा हौसला अफजाई भी कराया जा रहा है, जिससे कि वर्तमान में इलाज ले रहे मरीज विचलित न होकर नियमित दवा सेवन वह अच्छे खान-पान का सेवन कर स्वयं शीघ्र स्वस्थ हो सकें। अंत में सभी को टीबी चैंपियन गणों से टीबी मुक्त भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आग्रह किया जिससे की जिला टीबी मुक्त हो सके।

उक्त कार्यक्रम के दौरान पीएचसी चुनार से सर्वेश कुमार सिंह, गीता देवी बीसीपीएम, अखिलेश यादव, इफ्तिखार, राम किशोर त्रिपाठी, मनभावन आदि मौजूद रहे।

लखनऊ में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक, प्रदेश में पिछड़ा वर्ग सशक्तिकरण की योजनाओं की समीक्षा
लखनऊ। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में बुधवार को लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में एक महत्त्वपूर्ण प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य केंद्र और राज्य के बीच समन्वय स्थापित करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण योजनाओं की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करना था।
बैठक में आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल, सचिव मीता राजीव लोचन, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप, यूपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा और निदेशक डॉ. वंदना वर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आयोग की भूमिका, कार्यप्रणाली, बजट, संसाधनों और अब तक किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। जातीय अनुसूचियों का अद्यतन, सामाजिक-आर्थिक अध्ययन, और केंद्र सरकार को भेजी गई संस्तुतियाँ बैठक के मुख्य बिंदु रहे। साथ ही, उन जातियों और उपजातियों की सूची भी साझा की गई जो अब तक भारत सरकार की केंद्रीय सूची में शामिल नहीं हो पाई हैं।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग समाज के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और आयोग से केंद्र सूची में वंचित जातियों को जल्द शामिल कराने की संस्तुति भेजने का अनुरोध किया। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने राज्य स्तर पर किए गए सर्वेक्षणों, जनसुनवाइयों और अध्ययनों की जानकारी दी और राज्य व केंद्र आयोग के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता बताई।
अंत में अध्यक्ष हंसराज अहीर ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की पहलें अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बन सकती हैं और आयोग राज्य के साथ मिलकर कार्य करने को पूरी तरह तत्पर है।

आजमगढ़:-डीएम के एक्शन पर सैकड़ो घरों में फिर से हुआ उजाला,भारी बारिश के चलते गिर गए थे दो खंभे,ग्रामीणों की शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के एक्शन के बाद अंबारी में गिरा विद्युत पोल तीसरे दिन लग गया। जिससे सैकड़ों घरों में फिर से उजाला हो गया। विद्युत पोल गिरने से तीन दिन से सैकड़ो घरों में अंधेरा कायम था। सोमवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते अंबारी के फूलपुर रोड पर लगे लोहे के दो पोल गिर गए थे। जिसके चलते फूलपुर रोड अंबारी, पूरा मुस्तफाबाद, पांडेय का पूरा और आधा कासिमपुर गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी थी। ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर को पोल लगवाने के निर्देश दिया। डीएम के संज्ञान लेते ही बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई। बुधवार की सुबह ही अंबारी में तीन पोल विभाग द्वारा लाया गया। एसडीओ फूलपुर भूप सिंह और अवर अभियंता फूलपुर मनीष कुमार ने मौके पर ही बैठकर तीनो पोल लगवाकर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कराई। ग्रामीणों ने बताया कि फूलपुर रोड स्थित टॉवर के पास पोल पर सूखा पेड़ गिर गया था। सूखा पेड़ गिरने से विद्युत पोल भी गिर गया । इस पोल के गिरने से झटका लगने के कारण फूलपुर रोड पर भी दूसरा पोल गिर गया। प्रधान मुस्तफाबाद राम चन्दर बिन्द ,लक्ष्मी कांत पांडेय, अतुल यादव ,अनिल पांडेय, राजकुमार बिन्द, शिवम पांडेय आदि ने जिलाधिकारी सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार ज्ञापित किया है। इस संबंध में एसडीओ फूलपुर भूप सिंह का कहना है कि भारी बारिश के चलते सोमवार को पोल गिर गया था। बुधवार को तीन नए पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गयी है। इस मौके पर अवर अभियंता मनीष कुमार,फूलचंद यादव,कलीम अहमद,लालचन्द यादव ,अजय आदि रहे।
City Dental Hospital, Rajkot: The Science Behind Dental Implants, Why They’re the Gold Standard in Tooth Replacement

 

Rajkot, India — At City Dental Hospital, we're not just replacing missing teeth — we're restoring confidence, function, and quality of life through advanced dental implantology.With the perfect blend of science, skill, and state-of-the-art technology, we’ve helped thousands of patients achieve smiles that are as beautiful as they are strong. But what makes dental implants so effective? And why are they considered the gold standard in tooth replacement?

Let’s explore the life-changing science behind dental implants — and why more patients in Rajkot and beyond are choosing City Dental Hospital.

It’s Not Just About Teeth — It’s About Quality of Life When you lose a tooth, it affects more than just your smile. It can make eating difficult, speech unclear, and even change the shape of your face. Most importantly, it can affect your self-esteem.

But here’s the good news: Dental implants are now one of the safest and most reliable solutions in modern dentistry — with a global success rate of over 95%. At City Dental Hospital, our success rate is even higher, thanks to our precision-based, patient-first approach.

:-Our implants are:

:-Natural-looking

:-Long-lasting

:-Minimally invasive

:-Safe and biocompatible

The Secret Behind Their Strength: Osseointegration Here’s what makes dental implants different from other options like dentures or bridges: osseointegration.

This is the biological process where the implant — typically made of titanium or zirconia — naturally fuses with your jawbone. It acts like a real tooth root, keeping your implant secure and your bone healthy.

At City Dental- Hospital Rajkot we take this to the next level by using:

:-CBCT scans for detailed 3D imaging

:-Digital impressions for a mess-free experience

:-3D guided planning for perfect placement

This level of accuracy not only increases success rates but also minimizes discomfort and healing time.

Impressive Success Rates That Last Studies show that dental implants can last 10–20 years or more, with success rates staying strong at 98% even after a decade.

Here at City Dental- Rajkot Implant Hospital, we’re proud to share: Over 10,000+ successful implant placements A reputation for solving complex cases Leadership under Dr. Anand Jasani, one of India’s top implantologists

We’re trusted by patients across Gujarat, India — and even internationally.

Why Bone Health Matters After Tooth Loss When you lose a tooth, your jawbone begins to shrink over time. This can lead to:

:-Facial sagging

:-Difficulty chewing

:-Long-term oral health issues

Unlike dentures, dental implants prevent bone loss by stimulating the bone just like natural tooth roots. That’s why implants aren’t just cosmetic — they’re essential for your long-term oral health.

Welcome to the Future of Pain-Free Dentistry Forget the fear of painful dental surgeries. At City Dental Hospital, we offer painless, stitch-free implant procedures using modern digital techniques.

Here’s what you can expect:

:-No cuts, no stitches, no blood, no pain

:-Immediate loading implants (teeth placed same-day in many cases)

:-Fast recovery & minimal discomfort

:-Digital precision for perfect fit and function

Whether it’s a single tooth or a full-mouth restoration, you’re in safe, expert hands.

More Than a Tooth – A Total Transformation Dental implants do more than just replace missing teeth. They restore your confidence, comfort, and quality of life.

Here’s what makes them life-changing: Look and feel like natural teeth Eat all your favorite foods with ease Speak clearly without worrying Protect nearby teeth from damage Low maintenance and long-lasting value

Thousands of our patients say the same thing: It feels like getting their life back.

Why So Many Patients Choose City Dental Hospital Here’s why we’re one of the most trusted names for dental implants in Rajkot:

Over 10,000+ successful cases Headed by Dr. Anand Jasani, India’s renowned implantologist High-tech digital workflow for better comfort & results Painless, flapless, and bloodless procedures Preferred by NRI and international patients seeking world-class care in India

Final Thoughts: A Smile That Lasts a Lifetime Dental implants are more than a dental procedure — they’re a way to reclaim your confidence, restore full function, and enjoy life without compromise.

If you’re considering dental implants — whether you’re in Rajkot or visiting India for dental tourism — let City Dental Hospital be your trusted partner.

Ready to smile with confidence again? Book your consultation with Dr. Anand Jasani & Team City Dental today. Discover why we’re leaders in implant dentistry — and how we can help you smile again, pain-free.

इंतजार खत्म पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी से किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपये

लखनऊ /वाराणसी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से देशभर के किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त डिजिटल माध्यम (DBT) से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे।
यह किस्त पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त होगी। अब तक सरकार इस योजना के तहत किसानों को 19 किस्तों में 6 हजार रुपये प्रति वर्ष की दर से आर्थिक सहायता देती आ रही है। इस योजना का लाभ देश के करोड़ों पात्र किसानों को मिल रहा है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 2 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सीधे किसानों से संवाद भी करेंगे। यह कार्यक्रम काशी (वाराणसी) से होगा और देशभर के किसान इसे डिजिटल माध्यम से देख सकेंगे।
सरकार की इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी आय को स्थिर और कृषि को सशक्त बनाना है। किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, ई-केवाईसी और भू-अभिलेख सत्यापन कराने वाले किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा।