रामराज में दशमेश पब्लिक स्कूल में देशभक्ति के रंग में रंगा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह
मेरठ।बहसुमा।रामराज।दशमेश पब्लिक स्कूल में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया, जिसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।
समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संविधान के मूल्यों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया। बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को भाव-विभोर कर दिया।
विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. सिम्मी सहोता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान का सम्मान करने, अनुशासन का पालन करने तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य आज के विद्यार्थियों के हाथ में है और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा रहा और गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आमिर खान, कोऑर्डिनेटर स्वाति अरोरा, मनजोत कौर, हर्षिका अरोरा, मोनिका, कोमल, चरणजीत कौर, खुशबू, गुरविंदर कौर, रेनू, ज्योति, लक्ष्मी, प्रियंका, स्वाति सुधा, साक्षी, कविता, सुशील, कुमार धनवीर सिंह, प्रवेश कुमार, विशाल कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, अवतार देशवाल, प्रशांत कुमार, अनिकेत राणा, सूरज जैन सहित समस्त स्टाफ की सराहनीय उपस्थिति रही।
1 hour and 8 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.7k