रामराज में दशमेश पब्लिक स्कूल में देशभक्ति के रंग में रंगा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह

मेरठ।बहसुमा।रामराज।दशमेश पब्लिक स्कूल में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया, जिसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।

समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संविधान के मूल्यों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया। बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को भाव-विभोर कर दिया।

विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. सिम्मी सहोता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान का सम्मान करने, अनुशासन का पालन करने तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य आज के विद्यार्थियों के हाथ में है और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा रहा और गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य आमिर खान, कोऑर्डिनेटर स्वाति अरोरा, मनजोत कौर, हर्षिका अरोरा, मोनिका, कोमल, चरणजीत कौर, खुशबू, गुरविंदर कौर, रेनू, ज्योति, लक्ष्मी, प्रियंका, स्वाति सुधा, साक्षी, कविता, सुशील, कुमार धनवीर सिंह, प्रवेश कुमार, विशाल कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, अवतार देशवाल, प्रशांत कुमार, अनिकेत राणा, सूरज जैन सहित समस्त स्टाफ की सराहनीय उपस्थिति रही।
विभिन्न स्कूलों और विभागों द्वारा निकाली गई रैली
मोनू भाटी, मेरठ।मवाना।गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय विद्यालय मेरठ से मेरठ मंडलायुक्त,भानु चंद्र गोस्वामी तथा मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर विभिन्न स्कूलों और विभागों द्वारा निकाली गई रैली का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया,
जीआईसी मैदान से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यह मार्च पास्ट रैली भैशाली मैदान में जाती है,इसके बाद वहां देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा जिलाधिकारी मेरठ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ,नगर मजिस्ट्रेट मेरठ की अध्यक्षता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा होने वाले का शुभारंभ और पुरस्कार वितरण किया जाता है।
उपरोक्त कार्यक्रमों की सभी व्यवस्था को शहर के जिम्मेदार और विशिष्ट व्यक्तियों की एक आयोजन कमेटी सफल बनाती है, आयोजन कमेटी के सभी संभ्रांत सदस्यों को मेरठ के  जिलाधिकारी, वीके सिंह तथा पुलिस प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा  प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर आयोजन समिति के अध्यक्ष राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत सरदार सरबजीत कपूर,एवं सदस्यों के रूप में मोहित जैन मनीष शारदा प्रधानाचार्य, रजनी रानी शंखघर,प्रधानाचार्य नीरा तोमर शुचि गुप्ता,उपेंद्र सिंह नवीन फल मंडी के अध्यक्ष हाजी इरशाद आदि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर ड़ेन गैलेक्सी के निदेशक रोमी शिव तथा कंपनी के प्रबंधक,संजीव प्रधान को विभिन्न बड़े कार्यक्रमों के अवसरों पर मेरठ पुलिस प्रशासन को उनके अतुल्नीय योगदान के लिए सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी एवंम पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने काफी सराहाना की
बहसूमा नगर पंचायत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

बहसूमा।नगर पंचायत बहसूमा में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव के साथ भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन सुकड़ी द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी सभासद, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभासद अरुण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के युवा जिला अध्यक्ष शुभम लांबा ने नगर पंचायत परिसर में उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिनसे वातावरण राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गया।

समारोह के अंत में नगर पंचायत के सभी सभासदों एवं ग्रामीणों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। नगर पंचायत द्वारा आयोजित इस आयोजन की क्षेत्रवासियों ने सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कार्यक्रम बताया।
मेरठ पुलिस ने ‘कच्चा बादाम’ स्टार अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड को फर्जी पास के साथ गिरफ्तार


मेरठ। सोशल मीडिया और डांस की दुनिया में लोकप्रिय अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को मेरठ पुलिस ने फर्जी पास के साथ गिरफ्तार किया है। आकाश, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, मॉडल और डांसर अंजली अरोड़ा का मंगेतर बताया जा रहा है, अपनी कार पर पूर्व सांसद का फर्जी पास लगाकर घूम रहा था।

रविवार शाम गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर, एसएसपी विपिन ताड़ा पुलिस बल के साथ काशी टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान आकाश की कार को रोका गया और पास की जांच में यह फर्जी पाया गया।

फर्जी पास मिलने के बाद पुलिस ने आकाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर शाम उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

चेकिंग मुहिम में अन्य कार्रवाई:

पुलिस की इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान थार, स्कॉर्पियो, डिफेंडर जैसी कई लग्जरी गाड़ियों को भी सीज किया गया। कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें आकाश संसनवाल भी शामिल हैं।
बहासुमा डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मोनू भाटी

मेरठ। दिनांक 26 जनवरी को DPM सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

इसके उपरांत विद्यालय सचिव श्री जगदीश त्यागी जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जिया जैदी जी के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने तिरंगे को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता एवं निरंतर प्रगति का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को गरिमामय एवं प्रेरणादायी स्वरूप प्रदान करते हुए विद्यालय सचिव श्री जगदीश त्यागी जी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों—समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व—की याद दिलाता है। आज का छात्र ही देश का भावी आधार है। विद्यार्थियों को आदर्श छात्र एवं आदर्श नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। संविधान की प्रस्तावना ही गणतंत्र की आत्मा है और विश्व बंधुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करना चाहिए।”

इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पूरा वातावरण देशप्रेम और उत्साह से ओत-प्रोत हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जिया जैदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है। शिक्षा के द्वारा ही संविधान की प्रस्तावना में निहित आदर्शों को आत्मसात कर गणतंत्र दिवस के महत्व के प्रति समाज में जन-जागृति लाई जा सकती है। विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई, जिससे बच्चों में अत्यंत प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में कार्य करने एवं संविधान के मूल्यों को अपनाने के संकल्प के साथ किया गया।
NH-119 भूमि मुआवजा विवाद: किसानों का उग्र प्रदर्शन, नजरबंदी के आरोपों से भड़का आक्रोश
बहसूमा।NH-119 बहसूमा बायपास झुनझुनी रोड स्थित जेएसएस पब्लिक स्कूल के पास चार ग्रामों—राजूपुर, फतेहपुर हंसापुर, मोड़ कला एवं मोहम्मदपुर शाकिस्त—की कृषि भूमि के अधिग्रहण में बाजार दर से कम मुआवजा दिए जाने को लेकर किसानों का आक्रोश लगातार गहराता जा रहा है। बीते पाँच वर्षों से मुआवजा बढ़ोतरी की मांग कर रहे किसानों ने शुक्रवार को एक बैठक आयोजित कर प्रशासन के रवैये के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।

बैठक में किसानों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन के दौरान 21 जनवरी की रात संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र कैप्टन एवं कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता कपिल चहल को पुलिस प्रशासन द्वारा घर में नजरबंद कर दिया गया। इस कार्रवाई से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

किसानों ने बताया कि लगभग आठ माह पूर्व मेरठ के जिलाधिकारी द्वारा एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिति की रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से स्वीकार किया गया कि किसानों को बाजार मूल्य से बेहद कम मुआवजा दिया गया है तथा 540 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से ब्याज सहित मुआवजा दिया जाना न्यायोचित है। इसके बावजूद अब तक समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया, जिससे किसानों में गहरी निराशा और आक्रोश बना हुआ है।

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मांग की कि जिलाधिकारी स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप कर समिति की रिपोर्ट को शीघ्र लागू कराएं और प्रभावित किसानों को उनका वाजिब हक दिलाया जाए। मौके पर बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान के प्रतिनिधि युगांश राणा भी उपस्थित रहे और किसानों की समस्याओं को सुना।

इस अवसर पर किसान कपिल चहल, पूर्व चेयरमैन विनोद चाहल, सुभाष कैप्टन, नरेंद्र सिंह चाहल, प्रवेश जेनर, प्रवेश अहलावत, पिंटू देशवाल, शोकिंद्र, जोगेंद्र सिंह, सुनीत कुमार, राहुल देशवाल, मनीष, योगेंद्र, हरेंद्र चहल, पप्पू जैनर, मूलचंद सैनी, राजीव जैनर, मुखिया, राजकुमार, बबलू, दिनेश कुमार, मारुत देशवाल, श्रवण कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन
राष्ट्रप्रेम की नई पीढ़ी” विषय पर भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बहसूमा।डी मॉनफोर अकादमी में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर “आज के बच्चे, कल का भारत : राष्ट्रप्रेम की नई पीढ़ी” विषय पर भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह, देशभक्ति और रचनात्मकता की अद्भुत झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बच्चों ने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय मूल्यों की जानकारी साझा की, जिससे उपस्थित सभी अभिभावक और शिक्षक भावविभोर हो उठे। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने समारोह को और भी आकर्षक व यादगार बना दिया।

मुख्य गतिविधियों में बच्चों ने अपने हाथों से आकर्षक तिरंगे हेडबैंड बनाए, हैंड पेंटिंग के माध्यम से देशभक्ति की भावनाओं को रंगों में उकेरा तथा देशप्रेम से जुड़े स्लोगन लिखे। किंडरगार्डन के नन्हे-मुन्ने बच्चे भारत माता और सैनिक के रूप में सजकर आए, जिनकी मासूम प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. समीर वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल के निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व पर विशेष बल दिया। उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे आयोजनों को सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के संदेश के साथ हुआ। यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके भीतर राष्ट्रप्रेम, आत्मविश्वास और सृजनात्मक सोच को विकसित करने में भी महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।
संकरा रास्ता बना सफाई में बाधा, वार्ड-5 की गली में नहीं पहुंच पा रही कूड़ा गाड़ी
बहसूमा (मेरठ)।नगर पंचायत बहसूमा के मोहल्ला चौनपुरा स्थित वार्ड संख्या-5 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गली का रास्ता अत्यंत संकरा होने के कारण नगर पंचायत की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी गली के अंदर नहीं पहुंच पा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड की उक्त गली में करीब 25 मकान बने हुए हैं, जिनमें अधिकांश परिवार मजदूरी और नौकरी से जुड़े हुए हैं। सुबह के समय लोग अपने-अपने काम पर चले जाते हैं और घर पर महिलाएं ही मौजूद रहती हैं। गली के बाहर खड़ी कूड़ा गाड़ी में कूड़ा डालने के लिए महिलाओं को दूर तक जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है। कई बार कूड़ा सड़क पर गिर जाता है, जिससे गंदगी फैल रही है और दुर्गंध के कारण राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्थानीय निवासी एवं वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद शाकिर फरीदी ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने मांग की है कि गली के अंदर ई-रिक्शा अथवा किसी वैकल्पिक माध्यम से नियमित कूड़ा उठान की व्यवस्था कराई जाए, ताकि सड़क पर कूड़ा न गिरे और क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे।
ग्रामीणों ने  नगर पंचायत शासन से जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है। मोहम्मद शाकिर फरीदी रियाजुद्दीन निजामुद्दीन चौधरी जलालुद्दीन रिजवान अहमद कलीमुद्दीन वकील अरशद राजपूत मोहम्मद शमशाद मोहम्मद कामिल मोहम्मद इकबाल कप्तान मलिक आदि मौजूद रहे
मेरठ में युवक ने खुद को मारी गोली, पिता से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पिता से विवाद के बाद एक युवक ने खुद को गोली मार ली। घटना के बाद युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मेरठ के अकबरपुर सादात गांव का है। गांव निवासी 18 वर्षीय तहसीन पुत्र शौकत का किसी बात को लेकर अपने पिता से विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से और मानसिक तनाव में आकर युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। विवाद के कुछ समय बाद तहसीन ने 315 बोर के तमंचे से अपने पेट में गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को गंभीर हालत में मेरठ स्थित संस्कार हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे निगरानी में रखा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बहसूमा थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा युवक के बयान और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही तमंचे की बरामदगी और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई युवक की हालत में सुधार और जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
ठंड व बारिश से फसल नुकसान पर किसानों की चिंता, मोहम्मदपुर सकिश्त बहसूमा में हुई अहम बैठक

बहसूमा। मेरठ क्षेत्र में लगातार पड़ रही ठंड और हो रही बारिश के चलते किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर पूर्व डायरेक्टर चौधरी राजपाल सिंह के पुत्र अमित चौधरी के आवास पर एक महत्वपूर्ण चर्चा बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों ने मौसम की मार से बर्बाद हो रही फसलों को लेकर गहरी चिंता जताई और शासन-प्रशासन से राहत की मांग की।

बैठक में बसपा सरकार में रहे चर्चित चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि असमय ठंड और बारिश से सरसों, आलू सहित अन्य रबी फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की।

चर्चा के दौरान पत्रकार परविंदर चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसे जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि पीड़ित किसानों को समय रहते राहत मिल सके। उन्होंने किसानों से एकजुट होकर अपनी बात मजबूती से रखने का आह्वान किया।

बैठक में प्रवेश कुमार, परविंदर खंगवाल, जोगिंदर चौधरी, शौकिंदर चौधरी, बहसूमा पप्पू चौधरी, कपिल कुमार सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने बताया कि मौसम की मार से खेतों में खड़ी फसलें बिछ गई हैं और उत्पादन पर सीधा असर पड़ने की आशंका है।

अंत में सभी ने एक स्वर में मांग की कि शासन द्वारा जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कराकर किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें इस प्राकृतिक आपदा से उबरने में मदद मिल सके।