ग्राम फरेंदा शुक्ल स्थित कम्पोजिट स्कूल परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

*सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुँचाने वाले मददगार नागरिकों को राहवीर योजना के अंतर्गत किया जायेगा सम्मानित एवं प्रोत्साहित*


*गोण्डा 27 जनवरी,2026*।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एआरटीओ प्रशासन द्वारा ग्राम फरेंदा शुकुल स्थित कम्पोजिट स्कूल परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं विद्यालय के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया।

एआरटीओ प्रशासन द्वारा उपस्थित जनसमूह को बताया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों का सम्मान करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के दौरान कैशलेस उपचार योजना एवं राहवीर योजना की भी जानकारी दी गई। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुँचाने वाले मददगार नागरिकों को राहवीर योजना के अंतर्गत सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही कैशलेस उपचार योजना के माध्यम से दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित एवं निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिससे बहुमूल्य जीवन की रक्षा संभव हो सके।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर लगभग 300 लोगों की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हुआ।
एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
तहसील करनैलगंज के विकासखण्डों की फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
गोण्डा ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति कार्यों की गहन समीक्षा करना था।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड करनैलगंज, हलधरमऊ, परसपुर एवं कटराबाजार में संचालित फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों एवं फील्ड कर्मचारियों, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, कृषि विभाग के अधिकारीगण को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से डोर-टू-डोर सर्वे कर वास्तविक किसानों की पहचान सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सर्वे के दौरान मृतक किसानों को चिन्हित कर उनकी प्रविष्टियों को अलग किया जाए, जिससे अभिलेखों की शुद्धता बनी रहे और किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण आधार है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने भी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विकासखण्डों में आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाए तथा प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड स्तर पर सतत निगरानी रखते हुए कार्य को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

*फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक के दौरान विकासखण्ड करनैलगंज में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अवधेश तिवारी, विमलेश कुमार तथा ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए हैं कि कार्यों सुधार लायें अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें।*विकासखण्ड करनैलगंज में तैनात ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती बीना सिंह का बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।*

बैठक के दौरान उपनिदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, एसडीओ कृषि सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यूजीसी बिल को वापस लिए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
*बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा असर

गोंडा।जिले के सवर्ण अधिवक्ताओं ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रस्तावित नियमों और संशोधनों के खिलाफ प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध जताते हुए यूजीसी बिल वापस लो के पोस्टर प्रदर्शित किये हैं।अधिवक्ता संघ के बैनर तले वकीलों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च किया।इस दौरान परिसर में यूजीसी बिल वापस लो और संविधान विरोधी नीतियां नहीं चलेंगी,जैसे नारे लगाए गए।अधिवक्ताओं ने इस बिल को शिक्षा व्यवस्था के लिए हानिकारक बताते हुए कहा कि बिना व्यापक संसदीय चर्चा और सामाजिक सहमति के इतने संवेदनशील विषय पर निर्णय लेना लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है।प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने बिल के संभावित दूरगामी प्रभावों पर चिंता व्यक्त किया।उनका मानना है कि यह बिल शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता को समाप्त कर देगा,जिससे शिक्षा की निष्पक्षता प्रभावित होगी।अधिवक्ताओं के अनुसार,बिल में शिकायतों से संबंधित प्रावधानों से झूठी शिकायतों की संख्या बढ़ सकती है।इससे निर्दोष छात्रों और शिक्षकों का भविष्य प्रभावित होने की आशंका है।जिससे शिक्षण संस्थानों में भय और असुरक्षा का माहौल बन सकता है।प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।ज्ञापन में बिल को तत्काल रद्द करने अथवा उस पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग की गयी है।अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस बिल को वापस नहीं लिया तो वे अपने आंदोलन को और अधिक तीव्र करने के लिए बाध्य होंगे।अधिवक्ताओं ने कहा कि जहाँ समाज आज भेदभाव को भूलकर एक हो रहा था वही भेदभाव पुनः फैलाने का काम किया जा रहा है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा बाबा साहब अम्बेडकर व महात्मा गाँधी को किया नमन

गोंडा।गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रेयस्कर देव सिंह उर्फ़ गौरव सिंह के नेतृत्व में सालपुर बाजार स्थित वाइ डी सिंह फार्मेसी कॉलेज से जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी।यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व गौरव सिंह ने वाई डी सिंह फार्मेसी कॉलेज के परिसर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा किया उसके बाद सैकड़ो दोपहिया व लगभग दो दर्जन वाहनों के साथ यह यात्रा शुरू हुई जो लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौराहे पर पहुंची जहाँ श्री सिंह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद यह यात्रा गांधी पार्क पहुंची जहाँ पूर्व ब्लाक प्रमुख ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और यात्रा समाप्त हुई। गांधी पार्क में यात्रा समाप्ति पर श्रेयस्कर देव सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों और नौजवानों के अंतर्मन में राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत करने के साथ ही देश के महान सपूत जो कि देश की एकता अखंडता और आजादी के लिए कुर्बान हुए हैं उनसे परिचित कराना है।
बीएससी छात्रों ने लगाया कापी छीनने का आरोप, कुलपति ने दिए जांच के आदेश
*अपने कॉलेज के छात्रों को अलग बैठाकर कराया नकल

गोंडा।जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र स्थित पंडित जग नारायण शुक्ल ग्रामोद्योग महाविद्यालय में बीएससी  के छात्रों ने परीक्षा के दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया।छात्रों ने आरोप लगाया कि उनकी उत्तरपुस्तिकाएं जल्दी छीन ली गई और परीक्षा में भेदभाव व नकल कराई जा रही थी।इस पूरे मामले में कुलपति ने जांच के आदेश दिए हैं।छात्रों के अनुसार उनका बीएससी जन्तुविज्ञान की परीक्षा प्रात: 8.30 बजे प्रारम्भ होनी थी परन्तु उन्हें 45 मिनट विलम्ब से 9.15 प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं दी गईं।वहीं परीक्षा समाप्त होने का समय 10.30 बजे था परन्तु कॉलेज प्रशासन ने 10.15 बजे ही जबरन उत्तरपुस्तिकाएं छीन लिया परिणामस्वरूप उन्हें 15 मिनट कम समय मिला।छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन अपने छात्रों को अलग कमरे में बैठा कर नकल कराता है,जबकि अन्य केंद्रों से आए हुए छात्रों को एक ही कमरे में अलग अलग बैठाने के बजाय मिलाजुला कर बैठाया जाता है।इसके अलावा, कई छात्रों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल फोन और गाइड ले जाने की अनुमति दी गई।छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर तरबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।घंटों चले विरोध प्रदर्शन के दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शुक्ला एक वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दिये कि आज तो हम कुछ नहीं करवा पाएंगे लेकिन अगला पेपर आप लोगों का ठीक होगा।छात्रों ने मांग किया है कि उनका परीक्षा केंद्र बदला जाए क्योंकि यहां बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है और उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।वहीं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शुक्ला ने बताया कि छात्रों के आरोप पूरी तरह से गलत हैं।मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है और वीडियो का संज्ञान लिया गया है।जांच में जो भी निकलकर आएगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी और छात्रों के साथ कोई भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।
बच्चों की जान बचाने वाले शशांक का गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान

*स्कूली वैन में आग लगने पर गेट खोलकर सबको निकाला था बाहर

गोंडा।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में बहादुरी की मिसाल पेश करने वाले कक्षा चार के छात्र शशांक सिंह को सम्मानित किया गया।स्कूली वैन में आग लगने के दौरान बच्चों की जान बचाने के साहसिक कार्य के लिए शशांक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।यह सम्मान आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से दिया।यह घटना 12 नवंबर 2025 की है जब वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा गांव के पास सेंट जोसेफ स्कूल के स्कूली वैन में बच्चों को ले जाते समय अचानक आग लग गई थी।वैन में आगे की सीट पर बैठे शशांक सिंह ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया था।बताते चलें कि आग लगने के बाद वैन का दरवाजा अंदर से नहीं खुल रहा था।इस दौरान शशांक ने अपने पैरों से कई बार गेट पर जोरदार वार उसे खोला और खुद बाहर निकल आए।इसके बाद उन्होंने वैन में फंसे अन्य बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।सभी बच्चों के बाहर निकलते ही वैन में आग तेजी से फैल गयी और शशांक की बहादुरी से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी।शशांक की इस बहादुरी को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था,जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि शशांक सिंह ने जिस तरह साहस और सूझबूझ से काम लिया,वह काबिल ए तारीफ है।यदि बच्चे समय रहते बाहर नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था।शशांक वास्तव में बेहद बहादुर,निर्भीक और तेज बच्चा है।उसकी बहादुरी की जितनी भी सराहना की जाए,कम है।गौरतलब है कि इससे पहले 11 नवंबर 2025 को सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर  शशांक सिंह की बहादुरी को देखते हुए उनका नाम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार या राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजे जाने की सिफारिश किया था।शशांक सिंह वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा गांव के निवासी हैं।प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और उम्मीद जताई कि वह आगे भी समाज के लिए इसी तरह प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर निकली झांकियां
*जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोंडा।गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली गईं।इन्हें शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान से रवाना किया गया।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने झांकियों को हरि झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया।ये झांकियां शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज से शुरू होकर गुरुनानक चौराहे और हनुमानगढ़ी से गुजरी और इनका समापन टाउन हॉल में हुआ।झांकियों में बेसिक शिक्षा विभाग, प्रांतीय रक्षक दल, कृषि विभाग और उद्यान विभाग सहित कई विभागों ने भाग लिया।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओ को प्रदर्शित करने वाली झांकियां निकाली गईं।

इस अवसर पर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य व शिक्षकों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
देशभक्ति गाने पर झूमते नजर आए पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी
*जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े हैं गाने पर खूब झूमे पुलिस अधीक्षक

गोंडा।गणतंत्र दिवस का 77वां वर्षगांठ हर्षोल्लास और एक अनोखे उत्साह के साथ मनाया गया।पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम के समापन के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसने न केवल पुलिस विभाग का मानवीय चेहरा सामने आया बल्कि देशभक्ति के जोश   से पूरे माहौल को सराबोर कर दिया।परेड की समाप्ति के बाद जैसे ही लाउडस्पीकर पर देशभक्ति के तराने गूंजने शुरू हुए,अनुशासन की कसी हुई वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी खुद को रोक नहीं पाए।जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े हैं और तेरा जलवा है जलवा जैसे प्रसिद्ध गानों की धुन पर पुलिस के आला अधिकारी और जवान एक साथ झूम उठे।आमतौर पर सख्त नजर आने वाले पुलिसकर्मियों का यह रूप देखकर वहाँ मौजूद जनता भी मंत्रमुग्ध हो गई।देखते ही देखते पूरा परेड ग्राउंड एक उत्सव के माहौल में तब्दील हो गया,जहाँ अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच का फासला मिट गया फिर उसके बाद सिर्फ तिरंगे का सम्मान व उत्सव का उल्लास बाकी रहा।इस जश्न की खास बात यह रही कि जिले के कप्तान खुद जवानों के बीच मौजूद थे।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत और प्रशिक्षु आईपीएस प्रदीप कुमार ने न केवल जवानों का उत्साह बढ़ाया बल्कि खुद भी गानों की धुन पर थिरकते नजर आए,साथ ही क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल और क्षेत्राधिकारी आनन्द राय ने भी  इस पल का भरपूर आनंद लिया।नृत्य और संगीत के बाद एक बेहद भावूक और प्यारा दृश्य तब सामने आया जब पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल अपनी नन्ही सी बिटिया को गोद में लेकर सभी पुलिसकर्मियों के साथ सेल्फी लेते दिखे।अधिकारियों का अपने परिवार व विभाग के साथ इस तरह घुलना मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।सोशल मीडिया पर इस जश्न का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।लोग पुलिसकर्मियों के इस वर्क लाइफ बैलेंस और देशभक्ति के प्रति उनके जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर गोंडा पुलिस ने यह संदेश दिया कि देश सेवा से कठिन दायित्वों के बीच खुशियों के पल साझा करना बेहद जरूरी है।
रेस्टोरेंट के अंदर तोड़फोड़ करना पड़ा भारी, 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
*सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच शुरू

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्वास्तिक रेस्टोरेंट में रविवार की बीती रात तोड़फोड़ कर मारपीट करना पांच आरोपियों को भारी पड़ गया है।रेस्टोरेंट मालिक अखिलेश शुक्ला की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दिया है।इसके साथ ही पुलिस ने पांचों आरोपियों की तलाश तेज कर दिया है और उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।इसके साथ ही होटल मालिक और पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं।ताकि आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान की जा सके।घटना 25 जनवरी बीती रात की है जब आरोपियों ने पहले रेस्टोरेंट में खाना खा रहे ग्राहकों के साथ अभद्रता व गाली गलौज की थी।ग्राहकों के हटने और होटल मालिक द्वारा उन्हें बाहर निकालने के बाद मामला शांत हुआ था।हालांकि इसी बात से नाराज होकर कुछ देर बाद पांचों आरोपी अपने पांच अन्य साथियों के साथ दोबारा रेस्टोरेंट में घुस आए और उन्होंने काउंटर पर बैठे होटल मालिक के साथ गाली गलौज और मारपीट किया,साथ ही रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी किया।इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद ग्राहक भी डरकर मौके से भाग गये।तोड़फोड़ से रेस्टोरेंट का काफी नुकसान भी हुआ है।इस मामले में नगर कोतवाल बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है।सीसीटीवी और सोशल मीडिया की मदद ली जा रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,जिसमें आरोपी तोड़फोड़ करते व मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
पंकज श्रीवास्तव पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गये
गोंडा। रेल मंत्रालय द्वारा भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति का सदस्य नामित किए जाने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, एवं समर्थकों ने केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रांतीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री, एवं अध्यक्ष रेलवे बोर्ड को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
रेलवे यात्रियों एवं रेल कर्मचारीयों तथा समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रति लगन को देखते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को पुनः जेड.आर.यू.सी.सी.एन.ई.आर. का सदस्य मनोनीत करने पर कार्यकर्ताओं एवं शुभ चिंतकों द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।
भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को रेलवे हित में किए गए अच्छे कार्यों हेतु पांचवीं बार पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाया गया।