खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस,चालक की हालत गंभीर
*रोडवेज बस का अगला हिस्सा हुआ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर बालपुर जाट के पास सुबह लगभग छ: बजे एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब गोंडा से लखनऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।इस हादसे में रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।बस चालक खरगूपुर महेशपुर निवासी रवि प्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं।उन्हे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,जहाँ उसका इलाज जारी है।बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया है।सभी यात्री गोंडा डिपो की रोडवेज बस से लखनऊ जा रहे थे।बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली एक किसान की थी,जिसमें गन्ना लादकर मैजापुर शुगर मिल ले जाया जा रहा था,परन्तु रास्ते में ट्रैक्टर खराब होने के कारण ट्रैक्टर चालक ने इसे रात में ही डिवाइडर के पास खड़ा कर दिया था और अपने घर चला गया था।सुबह इसी ट्रैक्टर ट्रॉली से रोडवेज बस की टक्कर हुई।घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बालपुर जाट के पास यह हादसा हुआ,जिसमें रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।उन्होंने बताया कि हाइवे पर डिवाइडर के किनारे खडी़ ट्रैक्टर ट्रॉली से बस टकराई थी।पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
2 hours and 38 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1